अपडेटेड 30 June 2025 at 22:45 IST
Indian Railways Train Ticket Price Increased: भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बड़ा तबका रोजाना रेल से सफर करता है। इस बीच भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से किराए में बदलाव की घोषणा की है। अब मुसाफिरों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। भारतीय रेलवे ने AC और स्लीपर क्लास के किराए में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
इसके साथ-साथ भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा को और ज्यादा आसान बनाने के लिए टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बदलावों की घोषणा की है। इन बदलावों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए जल्द चार्ट तैयार करने से लेकर तत्काल टिकटों के लिए कड़ा वेरिफिकेशन प्रोसेस तक शामिल है।
रेलवे बोर्ड के जारी आदेश के अनुसार, अब यात्री ट्रेन सेवाओं का बेसिक किराया संशोधित किया गया है, जो देशभर के सभी जोनल रेलवे में कल (1 जुलाई) से लागू हो जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि इस बदलाव का उद्देश्य रेल यात्रा को टिकाऊ बनाना, बेहतर सेवाएं देना और बढ़ती लागतों का प्रबंधन करना है।
रेल मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, AC चेयर कार, थ्री टियर, टू टियर, फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव कोच में अब यात्रियों को 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक चुकाने होंगे। वहीं मेल एक्सप्रेस टेनों में नॉन-एसी सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास कोच में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के तौर पर 1000 किमी की यात्रा पर अब 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
वहीं जनरल सेकंड क्लास ऑर्डिनरी टिकट पर भी सीमित दूरी तक बढ़ोतरी की गई है। 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि 501-1500 किलोमीटर पर 5 रुपये, 1501-2500 किलोमीटर पर 10 रुपये और 2501-3000 किलोमीटर तक 15 रुपये अधिक भुगतान करने होंगे। वहीं, फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी और स्लीपर ऑर्डिनरी में आधा पैसा प्रति किमी की वृद्धि की गई है।
वहीं राहत की खबर यह है कि लोकल ट्रेन और मासिक सीजन टिकट (MST/QST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में भारतीय रेलवे के इस निर्णय से रोजाना यात्रा करने वालों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि प्रीमियम ट्रेनों जैसे वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, तेजस, हमसफर, दुरंतो और गरीब रथ के किराए भी बढ़ाए गए हैं। इसमें अनुभूति समेत विस्टाडोम कोच भी शामिल हैं। हालांकि, उपनगरीय रूट इन बदलावों से प्रभावित नहीं होंगे।
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 22:40 IST