sb.scorecardresearch

Published 11:12 IST, September 27th 2024

रेलवे की बड़ी सौगात, 108 ट्रेनों में बढ़ाए गए जनरल कोच; छठ-दिवाली पर 5,975 ट्रेनों को मिली मंजूरी

त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ा दिए गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Railway Board Forms Committee to Address Train Controllers' Workin' Working Conditions and Vacancies
भारतीय रेलवे | Image: PTI

देश में त्योहारों के सीजन की बस शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वालों को बड़ी सौगात दी है। दिवाली और छठ पूजा के मौके पर लोगों को अपने घर परिवार तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए इसलिए भारतीय रेलवे ट्रेनों में कोच बढ़ा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए। 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं।"

उन्होंने कहा, "इससे पूजा के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।" दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को होगी।

बीते साल स्टेशनों पर मची थी अफरातफरी

साल 2023 में छठ पूजा के समय इस कदर भीड़ थी कि स्टेशन पर अफरातफरी मच गई थी। भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि जिन लोगों की टिकट कन्फर्म थी, वो भी सफर नहीं कर पाए।

बढ़ते रेल हादसों के बीच ऐसे रखी जाएगी निगरानी

बीते कुछ दिनों में देश में ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहा है। हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर साजिश रची गई। घटना की जांच शुरू होने पर इसका खुलासा हुआ। हालांकि, यूपी एटीएस से लेकर अन्य एजेंसियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।

जिस तरह से आए दिन रेल हादसे बढ़ते जा रहे हैं ये एक चिंता का विषय है। इस बीच भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा। कोच के अलावा लोको पायलट को सतर्क करने के लिए लोकोमोटिव रेल इंजन में भी कैमरे लगाए जाएंगे।

75 लाख CCTV कैमरों की होगी नजर

इंडियन रेलवे ने फैसला किया है कि ट्रैक से लेकर ट्रेन तक सुरक्षा के लिए AI संचालित करीब 75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इंजनों पर लगाए जाने वाले कैमरे AI से लैस सीसीटीवी कैमरों की रेंज को अंतिम रूप देने पर चर्चा चल रही है। रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से कोचों और इंजनों में 75 लाख AI-संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

AI तकनीक के कारण ये सभी कैमरे पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगा सकेंगे और ड्राइवरों को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए सचेत करेंगे। 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6000 EMU को AI-संचालिय सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है।

इसे भी पढ़ें: Amazon-Flipkart Sale: गर्लफ्रेंड को बर्थडे गिफ्ट करना है मोबाइल? 70% सस्ते में ले लो; मेगा सेल शुरू

Updated 15:06 IST, September 27th 2024