अपडेटेड 26 December 2025 at 08:13 IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से महंगा हो गया ट्रेन का सफर, देखें कितनी हुई बढ़ोतरी, लेकिन इन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर
रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है। जानें किराए में कितनी बढ़ोतरी हुई है और वो कौनसे यात्री होंगे जिन पर बढ़े किराये का असर नहीं होगा।
- भारत
- 2 min read

Indian Railway fare increase: ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खबर है कि रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है। 26 दिसंबर यानी आज से 215 किमी से ज्यादा दूरी की यात्रा पर साधारण क्लास में एक पैसे प्रति KM और मेल/एक्सप्रेस में 2 पैसे प्रति KM बढ़ा दिया गया है। इस फैसले की घोषणा आज से 5 दिन पहले कर कि गई थी और अब इसे लागू कर दिया गया है। ऐसे में आम आदमी की जेब पर इससे असर पड़ेगा।
यह बदलाव 26 दिसंबर या उसके बाद बुक की जाने वाली टिकटों पर लागू होगा। पहले से बुक टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है, इससे पहले जुलाई में किराए बढ़ाए गए थे।
कम दूरी वालों के लिए नहीं बढ़ा किराया
रेलवे ने कम दूरी तक की यात्रा करने वाले रोजमर्रा नौकरी और पेशे वालों का ख्याल रखते हुए साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक यात्रा करने पर किरायों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। रेलवे ने बताया कि सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक यात्रा करने वालों की जेब पर कोई बोझ नहीं डाला गया है। लेकिन, 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर साधारण श्रेणी के टिकटों में एक पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
रेल मंत्रालय ने क्या कहा?
तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं (एसी मेमू/डेमू को छोड़कर, जहां लागू हो) के अलावा प्रमुख ट्रेन सेवाओं के मौजूदा मूल किराए को अनुमोदित वर्ग-वार मूल किराए के अनुरूप संशोधित किया गया है। यानी रेलवे ने साफ कहा है कि भारती रेलवे की ये सभी खास सेवाओं वाली ट्रेन भी इन बढ़े किराए के दायरे में आएंगी। संशोधित दरों को इन सभी ट्रेनों पर लागू किया जाएगा। बता दें फिलहाल 26 दिसंबर से पहले जिन लोगों ने अपनी कोई भी ट्रेन की टिकट बुक की है उनपर बढ़ा हुआ शुल्क लागू नहीं होगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 08:13 IST