अपडेटेड 7 May 2025 at 07:18 IST
Pakistan में 100 KM अंदर घुसकर मारा, Indian Armed Forces ने 9 आंतकी कैंप को बनाया निशाना, आधी रात सीमा पार क्या-क्या हुआ?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी का
- भारत
- 3 min read

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमला का आखिकार बदला ले ही लिया। 22 अप्रैल को आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों की जिस तरह से निर्मम हत्या की थी उसी लेकर देश आक्रोश में था। अब जाकर हर भारतीय के कलेजा को ठंडक मिली है। भारतीय सेना ने पहलगाम में माता-बहनों की सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना पाकिस्तान और PoK में 9 आंतकी कैंप को निशाना बनाया। आइए जानतें हैं आधी रात सीमा पार क्या-क्या हुआ?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया।
इन 9 आंतकी कैंप को बनाया निशाना
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में करीब 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों मुरीदके, भावलपुर, मुजफ्फराबाद में दो निशाने, गुलपुर,भुमर, चकमरू, कोटली, सियालकोट के पास एक शिविर को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने ट्वीट कर लिखा, “इंसाफ हो गया। जय हिंद भारत अमर रहे। बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर आतंकियों का खात्मा कर दिया।
तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
Advertisement
आधी रात आतंकी ठिकानों पर बमबारी
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेनाओं ने इस एयर स्ट्राइक को 7 अप्रैल की रात करीब 1.30 बजे अंजाम दिया, जब फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से जवाबी कार्रवाई के लिए उडान भरी। देखते ही देखते ही आतंकी ठिकानों पर बमबारी शुरू हो गई। रात करीब 1.45 मिनट पर भारतीय सेना ने इस हमले की पुष्टि की। हमले के संबंध में PIB ने बयान जारी कर बताया कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब दिया है। पाकिस्तान और पीओको में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की हैं। इस हमले में सिर्फ टेरर लोकेशंस को टारगेट किया गया, और किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor : आधी रात भारत ने कहां-कहां की Air Strike? कोई ठिकाना 100 km, तो कोई 30 किलोमीटर सीमा के पार
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:01 IST