अपडेटेड September 3rd 2024, 10:57 IST
Coast Guard helicopter emergency landing: भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग हुई है। तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को सोमवार रात को बचाव अभियान के लिए भेजा गया था, लेकिन हेलीकॉप्टर को चार एयरक्रू के साथ सोमवार रात को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक क्रू मेंबर को बरामद कर लिया गया है, और बाकी तीन क्रू मेंबर की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।
ये हेलीकॉप्टर एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) है, जिसने हाल ही में गुजरात में चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी। इसे सोमवार रात करीब 11 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार एक गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर को मेडिकल निकासी के लिए भेजा गया था। ये जहाज पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था। जहाज के मास्टर से प्राप्त अनुरोध के जवाब में ऑपरेशन शुरू किया गया था। ये घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास पहुंच रहा था।
भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, 'उक्त ऑपरेशन के दौरान आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टर को 4 एयरक्रू के साथ समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक क्रू को बचा लिया गया है और शेष 3 क्रू की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।' भारतीय तटरक्षक बल ने तलाशी अभियान के लिए 4 जहाज और 2 विमान तैनात किए हैं।
पब्लिश्ड September 3rd 2024, 10:26 IST