अपडेटेड 12 January 2023 at 22:18 IST
Indian Army में जूनियर लीडर्स के स्किल बढ़ाने पर जोर, कई अहम बदलावों के लिए आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने तैयार किया अहम डॉक्यूमेंट
भारतीय सेना (Indian Army) में जूनियर लीडर्स के स्किल सेट को बढ़ाने और उनके मैनेजमेंट में कई अहम बदलाव करने की ओर भारतीय सेना कई अहम कदम उठा रही है।
- भारत
- 2 min read

भारतीय सेना (Indian Army) में जूनियर लीडर्स के स्किल सेट को बढ़ाने और उनके मैनेजमेंट में कई अहम बदलाव करने की ओर भारतीय सेना कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में सेना की तैयारियों और प्लानिंग को लेकर आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने एक डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इस डॉक्यूमेंट को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में "Year of Transformation-2023" के थीम पर तैयार किया गया है। इस डॉक्यूमेंट को आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महाल ने गुरुवार, 12 जनवरी को लॉन्च किया।
इस डॉक्यूमेंट के लॉन्च के बारे में जानकारी देते हुए आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने लिखा कि 'भारतीय सेना में जूनियर लीडर्स की ओर से परिवर्तन का कार्यान्वयन' लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने "Year of Transformation- 2023" थीम के साथ समन्वय में भारतीय सेना की ओर से किए गए परिवर्तनकारी पहलों को अपनाने के लिए जूनियर लीडर्स को गाइड करने वाले पॉलिसी डॉक्यूमेंट का अनावरण किया।
"Implementation of Change by Junior Leaders in the Indian Army".
— Army Training Command,Indian Army (@artrac_ia) January 12, 2023
Policy document guiding Junior Leaders to adapt to transformative initiatives undertaken by #IndianArmy in sync with the theme "Year of Transformation-2023"
was unveiled by Lt Gen SS Mahal, #GOCinC #ARTRAC@adgpi pic.twitter.com/yrOjBlLDbT
क्या है डॉक्यूमेंट का उद्देश्य?
सेना के ट्रेनिंग कमांड की ओर से जारी किए गए इस डॉक्यूमेंट का उद्देश्य सेना के जूनियर लीडर्स के ट्रेनिंग में हो रहे परिवर्तन को अपनाने और मैनेज करने के लिए कॉमन फ्रेमवर्क के रूप में व्यापक रूप निर्धारित करना है। यह डॉक्यूमेंट सेना की सीनियर लीडरशिप को शीर्ष और पॉलिसी लेवल पर परिवर्तन के लिए संबोधित करता है। इसके साथ ही जूनियर लीडर्स के लिए परिवर्तन के कार्यात्मक और कार्यान्वयन स्तर पर संबोधित करता है।
यह मार्गदर्शक डॉक्यूमेंट कोर वैल्यू, संगठनात्मक लोकाचार (Organisational Ethos), आंतरिक शक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ मिलकर, भारतीय सेना को देश के एक शक्तिशाली और उत्तरदायी साधन (responsive instrument) के रूप में राष्ट्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार मजबूत करता रहेगा।
Advertisement
सेना के जूनियर और सीनियर लीडरशिप में होने वाले परिवर्तन की हर कोशिश अलग होगी, जिसमें कई प्रयासों के साथ यूनिक चैलेंज का एक अपना सेट होगा, जिन्हें एकसाथ जारी किए जाने की संभावना है। इन बदलावों का नेतृत्व करने के लिए हर कमांड लेवल पर एक टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम भारतीय सेना के सबसे मूल्यवान संसाधन, मानव पूंजी को गाइड करने के लिए एक सहयोगी और औपचारिक तंत्र की मांग करेगी, ताकि वांछित अंत स्थिति को प्राप्त किया जा सके।
Advertisement
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 12 January 2023 at 22:17 IST