अपडेटेड 7 May 2025 at 05:43 IST

Indian Army ने Pahalgam में गिरे एक-एक आंसू का लिया बदला, मिशन का नाम Operation Sindoor ही क्यों रखा?

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया।

Follow : Google News Icon  
Indian Army take revenge of pahalgam terrorist attack why named operation sindoor
Indian Army take revenge of pahalgam terrorist attack why named operation sindoor | Image: ANI And X

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के 15 दिन के अंदर ही भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दुश्मन देश की कमर तोड़ डाली है। बुधवार, 7 मई रात 1:30 बजे के पास भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। भारतीय सेना ने इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर से क्यों जोड़ा गया है। ये इस वक्त गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली बात भी है कि भारतीय सेना ने इस बदले का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों रखा? 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में उन्हीं 9 जगहों पर हमला किया जहां से भारत में आतंकी हमला करने की साजिश रची गई थी। अब क्या है ऑपरेशन सिंदूर की कहानी, आइए जानते हैं-

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ऐसा दिल दहलाने वाला मंजर देखनो को मिला जिसे देखकर हर किसी की आत्मा सिहर गई। आतंकियों ने पहलगाम में छुट्टी मनाने आए मासूम पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। आतंकियों ने हिंदू महिलाओं के सामने ही उनके पतियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी

इन पर्यटकों में से एक कपल तो ऐसा था जिनकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी, एक कपल ऐसा भी था जिसकी कुछ महीने पहले शादी हुई और कुछ कपल ऐसे भी थे जो अपने परिवार-बच्चों के साथ कश्मीर में घूमने आए थे। आतंकवादियों ने हिंदू महिलाओं के सामने उनके पतियों से धर्म पूछा और जब उन्होंने अपनी पहचान हिंदू बताई तो आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला।

Advertisement
Image

हिंदू महिलाओं के सामने उजाड़ा था उनका सुहाग

पहलगाम आतंकी हमले में ह‍िमांशी नरवाल के पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कपल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी और 22 अप्रैल को हिमानी की हाथों से मेंहदी तक नहीं उतरी थी और आतंकियों ने उनकी आंखों के सामने ही पति विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले के बाद से हिमांशी की अपने पति की लाश के बगल में बैठी उदास तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को झकझोर के रख दिया था।

Image

क्यों रखा गया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम?

भारत ने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर ही क्यों रखा? ये सवाल इस वक्त सभी के मन में चल रहा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस नाम के पीछे पहलगाम हमले के संदेश छुपा हुआ है। पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू महिलाओं की आंखों के सामने उनके पतियों को गोली मारकर उनका सुहाग छीन लिया था। जिसके बदले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर कर उन आतंकवादियों से बदला लिया। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- धर्म पूछा था, अब कर्म भुगतो... पहलगाम आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर किसने क्या कहा?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 05:43 IST