अपडेटेड 27 April 2023 at 14:49 IST
Sena Bhawan की तस्वीर आई सामने... PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'सेंट्रल विस्टा' ने दिया भव्य रूप, VIDEO
भारतीय सेना के नए मुख्यालय की तस्वीरें सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि सेना जल्द ही अपना ऑफिशियल कामकाज इसी इमारत से करना शुरू कर देगी।
- भारत
- 2 min read

Thal Sena Bhawan : भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से समाधान करने के लिए भारतीय सेना 'न्यू इंडिया' के विजन के साथ जुड़ी हुई है। तकनीकी रूप से उन्नत, घातक और फुर्तीली सेना ( Indian Army ) के लिए बदलते समय के साथ खास सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। भारतीय सेना को अब आधुनिक और नया मुख्यालय मिलने जा रहा है। सेना के मुख्यालय का नाम थल सेना भवन होगा, जिसमें आधुनिक फैसिलिटी होंगी।
भारतीय सेना के नए मुख्यालय की तस्वीरें सामने आ गई हैं। सेना जल्द ही अपना ऑफिशियल कामकाज इसी इमारत से करना शुरू कर देगी। भारतीय सेना ने भवन की डिजाइन का एक वीडियो भी साझा किया। सेना ने ट्विटर पर लिखा, 'नया थल सेना भवन- 2025 से हमारा पता। अत्याधुनिक...भविष्य...हरा...भूकंप प्रतिरोधी और परिवर्तनकारी। निर्माण शुरू हुआ।'
नया थल सेना भवन दिल्ली छावनी में मानेकशॉ केंद्र के सामने होगा। इसी भवन के अंदर सेना के कई अलग अलग दफ्तर होंगे, जो वर्तमान में दिल्ली के कई हिस्सों में फैले हुए हैं।
नया थल सेना भवन
- इमारत का सेना के लोगो डिजाइन
- पूरा भवन 40 एकड़ में फैला होगा
- पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा के अनुरूप बना है
- ग्राउंड के अलावा 7 मंजिला होगा भवन
- भूकंपरोधी होगी इमारत
- अनुकूलित स्पेस
- एफिशिएंट सर्कुलेशन एरिया
- इंटरेक्टिव कॉरिडोर
- फुली नेटवर्क ऑपरेशन रूम
- डिजिटल इंटरफेस के साथ कॉन्फ्रेंसिंग रूम
- स्मार्ट वर्कस्टेशन
- फेसिलिटी ब्लॉक में कॉमन कैफेटेरिया और हेल्थ सेंटर भी
- कॉमन लाइब्रेरी
- पर्यावरण के अनुकूल बिल्डिंग
यह भी पढ़ें: Republic Summit 2023: 'सेना दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार' Army Chief का बड़ा बयान
Advertisement
7 मंजिला होगा नया थल सेना भवन
नए भवन में एक ग्राउंड प्लस 7 मंजिला मुख्य कार्यालय परिसर होंगे। इनमें एक फैसिलिटी जोन, एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉम्प्लेक्स, सिंगल मेन लिविंग आवास, वाहन पार्किंग, इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र और लैंडस्केपिंग शामिल होंगे। नया थल सेना भवन भूकंपरोधी होगा। बताया जाता है कि मुख्य कार्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में कॉन्फ्रेंस हॉल होंगे, जिनमें डिजिटल इंटरफेस, ब्रीफिंग रूम, वेटिंग एरिया भी शामिल हैं।
जनवरी 2023 में निर्माण कार्य शुरू हुआ
जनवरी 2023 में थल सेना भवन का काम शुरू हुआ था। 832 करोड़ रुपये की लागत से 27 महीनों में पूरा होने वाला है। यानी 2025 में नया थल सेना भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जो उद्घाटन के बाद सेना को मिल जाएगा।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 27 April 2023 at 14:49 IST