अपडेटेड 25 July 2024 at 19:56 IST

'खान क्वेस्ट' में हिस्सा लेगी इंडियन आर्मी, दो महिला सैनिकों समेत सैन्य दल मंगोलिया रवाना

भारतीय सेना मंगोलिया में 27 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले विभिन्न देशों के संयुक्त ‘खान क्वेस्ट’ सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी।

Follow : Google News Icon  
Indian Army
खान क्वेस्ट में भारतीय सेना | Image: PTI

Khan Quest: भारतीय सेना मंगोलिया में 27 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले विभिन्न देशों के संयुक्त ‘खान क्वेस्ट’ सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगी। इस सैन्याभ्यास के मार्फत इन देशों की सेनाएं आपस में समन्वय बना पायेंगी तथा अपनी शांति मिशन क्षमता को बढ़ा पायेंगी।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एक महिला अधिकारी और दो महिला सैनिकों समेत 40 सदस्यीय एक सैन्य दल बुधवार को उलानबटोर के लिए रवाना हुआ। भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मद्रास रेजीमेंट की एक बटालियन के सैनिक एवं अन्य शाखाओं के सैनिक कर रहे हैं।

बयान के अनुसार यह सैन्याभ्यास मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में होगा। बयान में कहा गया है, ‘‘ यह अभ्यास दुनिया के सैन्य बलों को साथ लाएगा ताकि वे सहयोग कर सकें और अपनी शांति स्थापना क्षमताओं को बढ़ा सकें। पिछला ‘खान क्वेस्ट’ अभ्यास 19 जून से 2 जुलाई, 2023 तक मंगोलिया में आयोजित किया गया था।’’

मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास पहली बार 2003 में अमेरिका और मंगोलिया के सशस्त्रबलों के द्विपक्षीय कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ था जिसने बाद में 2006 से बहुराष्ट्रीय शांतिमिशन अभ्यास का रूप ले लिया। इस साल यह 21 वां संस्करण है।

Advertisement

बयान में कहा गया है, ‘‘अभ्यास 'खान क्वेस्ट' का उद्देश्य बहुराष्ट्रीय वातावरण में काम करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को शांति अभियानों के लिए तैयार करना है, जिससे संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत शांति संबंधी अभियानों में आपस में मिलकर काम करने की प्रवृति बढ़े और ऐसे कामों के लिए सैन्य तैयारी बनी रहे।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें… लोकसभा-विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर कब्जे की 900 से अधिक शिकायत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 19:56 IST