sb.scorecardresearch

Published 14:37 IST, September 27th 2024

इजरायल और लेबनान में भयंकर जंग के बीच भारतीय सेना का ऑपरेशन, तेल अवीव से अपने घायल सैनिक को निकाला

भारत ने तेल अवीव से एक भारतीय सैनिक को सुरक्षित निकाल लिया। ये सैनिक गोलान हाइट्स में सेवा के दौरान एक दुर्घटना में सिर में चोट लगने से घायल हो गया था।

Follow: Google News Icon
  • share
indian army evacuated its injured soldier from tel aviv
भारतीय सेना ने तेल अवीव से घायल सैनिक को निकाला | Image: @adgpi/x

भारत ने बृहस्पतिवार को तेल अवीव से एक भारतीय सैनिक को सुरक्षित निकाल लिया। यह सैनिक ‘गोलान हाइट्स’ में संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (यूएनडीओएफ) में सेवा के दौरान एक दुर्घटना में सिर में चोट लगने से घायल हो गया था। ‘गोलान हाइट्स’ दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी इलाका है।

इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हवलदार सुरेश आर (33) को एक सैन्य विमान द्वारा इजराइली शहर से उपचार के लिए दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल लाया गया। यूएनडीओएफ एक शांति सेना मिशन है जिसका कार्य इजराइल और सीरिया के बीच संघर्ष विराम बनाये रखना तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव कम करने की निगरानी करना है।

भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उल्लेखनीय प्रयासों और तालमेल के तहत रक्षा मंत्रालय के समर्थन से भारतीय सशस्त्र बलों ने गोलान हाइट्स से यूएनडीओएफ के हवलदार सुरेश आर को सफलतापूर्वक निकाल लिया।’’
इसने कहा, ‘‘सैनिक को 20 सितंबर 2024 को ड्यूटी के दौरान गंभीर चोटें आईं और उन्हें इजराइल के यूएन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि उन्हें और उपचार की आवश्यकता थी, इसलिए उन्हें भारत लाने का निर्णय लिया गया।’’

सैनिक को निकालने में सेना, भारतीय वायु सेना, एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) और सैन्य मामलों का विभाग (डीएमए) शामिल थे। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हवलदार सुरेश को निकालने के अभियान में शामिल सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं हमारे घायल सैनिक हवलदार सुरेश आर को सुरक्षित निकालने की योजना बनाने और इसके सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में उल्लेखनीय तालमेल दिखाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों की सराहना करता हूं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘मुझे अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने एक बार फिर सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’

(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया है)
 

Updated 14:38 IST, September 27th 2024