अपडेटेड 26 May 2023 at 10:39 IST
लद्दाख से फ्रांस तक उड़ाया राफेल, भारतीय वायुसेना की इकलौती महिला पायलट शिवांगी सिंह साझा किया अपना अनुभव
भारतीय वायुसेना की इकलौती और पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह ने चीन में चल रहे सीमा विवाद के बीच लद्दाख में राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया है।
- भारत
- 2 min read

शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना पहली और इकलौती महिला पायलट हैं। उन्होंने फ्रांस में चल रहे फ्रांसीसी अभ्यास ओरियन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। हाल ही में उन्होंने चीन के साथ तानातनी के बीच लद्दाख में विमान उड़ाया। इस उड़ाने के दौरान हुए अपने अनुभव को लेकर शिवांगी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की। उन्होंने ये भी बताया कि फ्रांस में हुए प्रक्टिस में भारत का नेतृत्व करके उन्हें कैसा लगा।
महिला पायलट शिवांगी सिंह ने कहा, "मैंने उस क्षेत्र में उड़ान भरी है और विमान ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है और हमने उन सभी मिशनों को पूरा किया जो हमें दिए गए थे।" उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अन्य देशों की महिला पायलटों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिला और यह उनके लिए सीखने का एक बड़ा अवसर था।
#WATCH | "I have flown in that area & the aircraft performed as expected and we have carried out all the missions that were entitled to us with utmost ease": Flight Lieutenant Shivangi Singh, the first & only female Rafale fighter pilot on her experience of flying the fighter… pic.twitter.com/k9zBP9Pkzm
— ANI (@ANI) May 25, 2023
इसके बाद भारतीय वायुसेना के फ्लाइट ल्यूटिनेंट जेविअर ने भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया, "हम सभी के लिए सीखने का ये बहुत अच्छा अनुभव रहा। हमने दुनिया के सभी अच्छे प्रोशनल्स से बातचीत की। हमने कई अभ्यास सीखे।"
इसे भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगी 25 पार्टियां, जानें किन 21 दलों ने बनाई दूरी
Advertisement
कौन हैं राफेल पाइलट शिवांगी सिंह?
शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली और इकलौती महिला पायलट हैं जो राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया है। 2017 के महिला लड़ाकू पायलट के दूसरे बैच में कमीशन लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह राफेल स्क्वाड्रन की अकेली महिला पायलट हैं। राफेल के दो स्क्वाड्रन है, जिनमें से एक हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस में तैनात है। शिवांगी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैं। इनके परिवार में माता-पिता दो भाई और एक बहन हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2023 at 10:39 IST