अपडेटेड 13 April 2024 at 11:46 IST

कौन हैं देश के ये टॉप 7 गेमर्स, जिनके साथ PM मोदी ने की चर्चा; कमा चुके हैं दुनियाभर में नाम

PM Modi ने टॉप 7 गेमर्स के साथ चर्चा की, जिनमें अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर, पायल धर, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशू बिष्ट शामिल थे।

Follow : Google News Icon  
india top 7 gamers meet pm narendra modi
देश के 7 टॉप गेमर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की। | Image: @bjp4india/x

PM Modi with Top Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप 7 गेमर्स के साथ चर्चा की है। इस बातचीत में अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर, पायल धर, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर और अंशू बिष्ट शामिल थे। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने गेमर्स की दुनिया को समझने की कोशिश की। इन टॉप 7 गेमर्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी के रखे अपने विचार रखे और साथ में गेमिंग के पहलुओं को विस्तार से समझाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गेमर्स के साथ कुछ खेलों में हाथ आजमाया। उन्होंने गेमर्स से अपने कार्यालय को सटीक मुख्य बिंदुओं के साथ अपनी सभी समस्याओं का उल्लेख करते हुए एक ई-मेल भेजने के लिए भी कहा। पीएम ने गेमर्स से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे अलग-अलग विषयों पर गेम बनाने के बारे में सोचने का भी आग्रह किया। पीएम मोदी बातचीत के दौरान देश के इन टॉप गेमर्स से तरह-तरह के सवाल पूछते नजर आए। हालांकि अभी यहां पीएम मोदी से मिलने वाले टॉप 7 गेमर्स के बारे में बताते हैं।

भारत के टॉप 7 गेमर्स (Image: Video Grab)

भारत के टॉप 7 गेमर्स

नमन माथुर: 26 साल के नमन माथुर, जिन्हें 'मोर्टल' के नाम से जाना जाता है, वो  S8UL ESports के को-फाउंडर हैं। वो 2022 बैटलग्राउंड मोबाइल प्रो सीरीज सीजन-1 के विनर रहे हैं। नमन माथुर मुंबई के रहने वाले हैं।

अनिमेष अग्रवाल: अनिमेष अग्रवाल '8बिट ठग' के नाम से मशहूर हैं। 28 साल के अनिमेष 8BIT क्रिएटिव और S8UL ESports के को-फाउंडर हैं। वो पबजी मोबाइल फर्स्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं।

Advertisement

अंशू बिष्ट: उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले अंशू बिष्ट की उम्र 24 साल है। उन्हें 'गेमरफ्लीट' के नाम से जाना जाता है। वो यूट्यूब व्लॉलर और लाइवस्ट्रीमर के साथ साथ पॉपुलर माइनक्राफ्ट गेमर हैं।

गणेश गंगाधर: Skrossi नाम से मशहूर 26 साल के गणेश गंगाधर ग्लोबल ई-स्पोर्ट्स प्लेयर हैं। वो वैलोरेंट चैंपियन टूर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले व्यक्ति हैं। गणेश गंगाधर बेंगलुरु के रहने वाले हैं।

Advertisement

तीर्थ मेहता: 26 साल के तीर्थ मेहता लीडिंग गेम डेवलपर में से एक हैं। उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में भारत के लिए पहला ई-स्पोर्ट्स कांस्य पदक जीता। उन्हें GCTTIRTH के नाम से जाना जाता है। वो गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं।

पायल धर: वो पायल गेमिंग के नाम से मशहूर हैं। 23 साल की पायल धर इंडियन गेमिंग कम्युनिटी में मोस्ट पॉपुलर फीमेल गेमिंग क्रिएटर हैं। उन्होंने क्रिएटर यूनाइटेड 2023 में डायनामिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। पायल धर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं।

मिथिलेश पाटनकर: MYTHPAT के नाम से मशहूर मिथिलेश पाटनकर को एंटरटेनमेंट और गेमिंग कंटेंट के लिए जाना जाता है। वो स्ट्रीमी अवार्ड्स के लिए दो बार चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें: 'आपने मुसलमानों की हकमारी की है', लालू पर आरोप लगा अशफाक ने छोड़ी राजद

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 11:46 IST