अपडेटेड 31 January 2024 at 12:54 IST
सस्ते होंगे मोबाइल फोन! मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पार्ट्स से आयात शुल्क में कटौती
भारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कई प्रमुख पार्ट्स से आयात शुल्क घटा दिया है।
- भारत
- 2 min read

Mobile Phones Import Duty: आने वाले वक्त में अब मोबाइल फोन की कीमतों में गिरावट आ सकती है। नए मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं। वो इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बजट सत्र से शुरू होने से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट से पहले इसे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से जोड़ा जा रहा है।
वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
भारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कई प्रमुख पार्ट्स से आयात शुल्क घटा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि सरकार ने देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती की है।
वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना मंगलवार देर रात जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि फैसले से मोबाइल इंडस्ट्री पर सकारात्मक प्रभाव और वैश्विक स्तर पर ग्रोथ की उम्मीद है।
Advertisement
किन आइट्स पर आयात शुल्क घटा
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, सेल्युलर मोबाइल फोन के लिए स्क्रू, सिम सॉकेट और अन्य मैकेनिकल आइट्स के मेटल पर आयात शुल्क में कमी की गई है। इनमें बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडिल कवर, मेन लैंस, बैक कवर, जीएसएम एंटिना, पीयू केस/सीलिंग गैस्केट, पॉलीयूरेथेन फोम के अन्य लेख जैसे सीलिंग गैस्केट, पीई, पीपी, ईपीएस से सीलिंग गैस्केट/केस जैसे पार्ट्स शामिल हैं।
इसके अलावा कुछ अन्य आइट्स पर भी आयात शुल्क घटाया गया है। इनमें कंडक्टिव क्लोथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम, एलसीडी फोम, बीटी फोम, स्टिकर-बैटरी स्लॉट, मेन लैंस वाली प्रोटेक्टिव फिल्म जैसे कई प्रोडक्ट हैं।
Advertisement
अंतरिम बजट से पहले दिया तोहफा
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। एक फरवरी यानी गुरुवार को देश की जनता के लिए अंतरिम बजट मोदी सरकार पेश करेगी। इस दौरान मोदी सरकार की तरफ से देश की जनता को कई गारंटियां दी जा सकती हैं। हालांकि इसके पहले ही भारत सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 12:06 IST