अपडेटेड 13 December 2024 at 09:26 IST
भारत के हल्के टैंक ने गोलेबारी का परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा
India's Light Tank: भारत के हल्के टैंक ने ऊंचाई से गोलेबारी का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।
- भारत
- 1 min read

India's Light Tank: भारत के स्वदेशी हल्के टैंक ने 4,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विभिन्न दूरियों से सटीकता के साथ लगातार कई राउंड गोलाबारी करके एक ‘‘बड़ी उपलब्धि’’ हासिल की है। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चीन के साथ लगती सीमा पर सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बहुमुखी 25 टन श्रेणी के भारतीय हल्के टैंक को विकसित किया गया है।
इससे पहले सितंबर में टैंक का परीक्षण किया गया था। टैंक ने सितंबर में असाधारण प्रदर्शन करते हुए रेगिस्तानी इलाके में आयोजित क्षेत्रीय परीक्षणों के दौरान सभी इच्छित उद्देश्यों को कुशलतापूर्वक पूरा किया था।
मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना 350 से अधिक हल्के टैंक की तैनाती पर विचार कर रही है, जिनमें से अधिकतर को पहाड़ी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 December 2024 at 09:26 IST