अपडेटेड 18 October 2025 at 08:13 IST

India Post: डाक से पूर्व सैनिकों के घर पहुंचेगी दवा... नहीं जाना पड़ेगा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, 17 अक्टूबर से पूरे देश में नई सर्विस शुरू

India Post: भारतीय डाक विभाग ने एक नई सर्विस शुरू की है। इस बेहतरीन सुविधा के तहत पूर्व सैनिक घर बैठे-बैठे आसानी से दवा मंगवा सकते हैं। आइए इस सर्विस के बारे में जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
India Post
भारतीय डाक विभाग का बड़ा ऐलान | Image: ANI

India Post Medicine Delivery Service: भारतीय डाक विभाग के बारे में लगभग हर हिंदुस्तानी जानता है। भारतीय डाक किसी भी सामान को भेजना और मंगवाना सबसे सस्ता और आसान माना जाता है। भारतीय डाक ने हर समय देश की सेवा करने वाले हमारे वीर और पूर्व सैनिकों के लिए एक शानदार सेवा की शुरुआत कर दी है।  
जी हां, अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत डाक विभाग ने (ECHS) पॉलीक्लिनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं को पूर्व सैनिकों के घर तक पहुंचाने के लिए नई सर्विस शुरू की है। इस सुविधा के तहत अब पूर्व सैनिक घर बैठे आसानी से अपनी बीमारी से संबंधित कोई भी दवा आसानी से मंगवा सकते हैं। इसका लाभ पूर्व सैनिकों के अलावा, उनकी पत्नी और बाल-बच्चों को भी मिलेगा।

जुलाई को दिल्ली में शुरू की गई थी

डाक विभाग द्वारा यह सेवा (डीओपी) ने भूतपूर्व सैनिक कल्‍याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से एक समर्पित सेवा शुरू की गई है। PIB के मुताबिक इस शानदार सेवा की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 31 जुलाई को शुरू की गई थी। दिल्ली के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी इसकी शुरुआत की गई थी, जहां खूब सफलता मिली थी।

17 अक्टूबर से पूरे देश में शुरू

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुरू करने और सफलता मिलने के बाद इस पायलट परियोजना की शुरुआत पूरे देश में 17 अक्टूबर से कर दी गई है। इससे आने वाले दिनों में देश के हर कोने से मौजूद पूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि देश भर में 458 ईसीएचएस स्थानों का व्यापक मानचित्रण किया गया है, जहां से दवा विस्तृत होगी।

कैसे काम करती है योजना?

खबर के मुताबिक इस योजना के तहत पूर्व सैनिकों के अलावा, उनकी पत्नी और बाल-बच्चों को भी कवर किया जाता है। इस योजना के तहत ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड धारक सैनिक लाभ उठा सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस योजना के तहत दवा, ओपीडी और अस्‍पताल में भर्ती जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Yogi Diwali Gift: उत्तर प्रदेश की करोड़ों माताओं और बहनों को CM योगी का शानदार दीपावली गिफ्ट, खुशखबरी सुन खिल उठेंगे चेहरे

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 08:13 IST