अपडेटेड 29 January 2026 at 11:59 IST
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या भारत ने किया पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अटैक? IAF ने बता दिया सबकुछ, सीना चौड़ा कर देगा ये VIDEO
क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था? भारतीय वायु सेना (IAF) के गणतंत्र दिवस वीडियो ने फिर एक बार बहस छेड़ दी है। ये वीडियो ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाता है। देखें
- भारत
- 3 min read

Indian Air Force Video: भारतीय वायु सेना ने गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तान के सरगोधा में स्थित परमाणु ठिकाने पर हमले को दिखाया गया है। वीडियो ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर बहस छेड़ दी है। कि क्या पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमला हुआ? जारी वीडियो ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाता है।
वीडियो में राफेल, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसे विमानों को 'शांति के प्रहरी' बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हमलों से पाकिस्तान को शांति अपील करनी पड़ी। जारी वीडियो में मेट्योर, अस्त्र, ब्रह्मोस और ASRAAM मिसाइलें दिखाई गईं। बता दें जियो-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन की गूगल अर्थ तस्वीरों से मिसाइल हमले के संकेत मिले थे। यह बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की तरह IAF (भारतीय वायु सेना) की ताकत दर्शाता है।
वीडियो ने याद दिलाया 'ऑपरेशन सिंदूर'
पिछले साल 2025 में मई के शुरुआती दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय जेट्स ने पाकिस्तान के कई सैनिक ठिकानों पर हमले किए थे। निशाने में खासतौर पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर और मिलिट्री बेस थे जैसे- नूर खान बेस और सरगोधा इलाके के कुछ ठिकाने। ऑपरेशन के दौरान राफेल, सुखोई, जगुआर और तेजस जैसे फाइटर जेट्स इस्तेमाल किया गया था। इन हमलों ने पाकिस्तान को इतना दबाव में ला दिया कि उन्हें शांति की अपील करनी पड़ी।
मिसाइल से पाक परमाणु साइट को बनाया था निशाना
पिछले साल 12 मई को भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच, मीडिया के एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल भारती ने मुस्कुराते हुए कहा था, 'हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी है। मैंने अपनी ब्रीफिंग में ऐसा कुछ नहीं कहा था।' एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अर्थ से ली गई जून की नई तस्वीरों से ऐसा लग रहा था कि एक मिसाइल ने पाकिस्तान की रणनीतिक रूप से संवेदनशील परमाणु साइट को निशाना बनाया था। इन तस्वीरों का विश्लेषण जियो-इंटेलिजेंस शोधकर्ता डेमियन साइमन ने किया था और उन्हें एक्स पर शेयर किया था।
Advertisement
वीडियो में भारत की ताकत की झलक
भारतीय वायु सेना की जारी वीडियो में मेट्योर, अस्त्र, ब्रह्मोस और ASRAAM मिसाइलें दिखाई गईं। जियो-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन की गूगल अर्थ तस्वीरों से मिसाइल हमले के संकेत मिले थे। यह बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की तरह IAF की ताकत दर्शाता है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 11:59 IST