अपडेटेड 14 May 2025 at 00:10 IST
जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन कांप जाते हैं- PM मोदी
India News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM मोदी जांबाजों के बीच पहुंचे। पीएम से मिलने के बाद जवानों का जोश हाई दिखा। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है।
- भारत
- 18 min read

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM मोदी जांबाजों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज बीजेपी की ओर से देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली रही है जिसके जरिये भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश रहेगी। जम्मू के संभागीय प्रशासन ने 12 मई को ऐलान किया कि 13 मई यानि आज जम्मू संभाग में मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ताजा घटनाक्रमों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।
14 May 2025 at 00:09 IST
तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का पलटवार
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "मुझे लगता है तेजस्वी जी जो बोल रहे हैं वो अपने माता-पिता के राज्य को देखकर बोल रहे हैं। उनके राज्य में बिहार में सड़क, बिजली नहीं था। कानून-व्यवस्था ऐसी थी कि सूर्यास्त के बाद महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलना चाहती थीं। आज किसी भी कोने से पटना पहुंचने में 5-6 घंटे लगते हैं। गांव-गांव तक आज सड़क बन गए हैं। बिहार की बागडोर नीतीश कुमार जी ने 2005 से संभाली और उन्होंने 20 वर्षों में किन-किन क्षेत्रों में क्या-क्या काम हुआ वो सब जारी किया...वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखे क्योंकि बिहार में इस बार 225 सीट NDA की सरकार ही जीतेगी।"
14 May 2025 at 00:09 IST
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निजी अस्पताल का निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "आज जबलपुर में चिकित्सा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है अपोलो, आज जबलपुर में इस नए अस्पताल का उद्घाटन हुआ। हम सब जानते हैं कि कोविड के समय में चिकित्सा क्षेत्र में जो परेशानियां आई थी वो किसी से छिपी नहीं है और जबलपुर हमारे महान कौशल का हिस्सा ही नहीं बल्कि कई मायनों में पूरे प्रदेश का केंद्र भी है। सभी प्रकार की सुविधाओं इस अस्पताल में है-हृदय से जुड़ी सभी सुविधाएं भी हैं, एमआरआई, सीटी स्कैन एक अत्याधुनिक सुविधा की दृष्टि जो सुविधा होना चाहिए वो सब है। आज के इस अवसर पर मैं इस बड़ी उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देना चाहूंगा।"
Advertisement
14 May 2025 at 00:09 IST
भारत-पाक में युद्धविराम सफलतापूर्वक करवाया: राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, "... मुझे युद्ध पसंद नहीं है...कुछ ही दिन पहले, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक युद्धविराम सफलतापूर्वक करवाया। मैंने काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया। मैंने कहा कि चलो एक सौदा करते हैं, कुछ व्यापार करते हैं। चलो परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते, चलो उन चीजों का व्यापार करें जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं।"
13 May 2025 at 21:39 IST
गोवा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए CM सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सशस्त्र बलों के सम्मान में पोरवोरिम में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। CM सावंत ने कहा, "हमने अपने जवानों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली है... गोवा और देश के लोग प्रधानमंत्री मोदी और सशस्त्र बलों का समर्थन करते हैं... ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा... हम Pok को वापस चाहते हैं..."
Advertisement
13 May 2025 at 21:35 IST
PM मोदी सैनिकों का हौसला बढ़ाने आदमपुर एयर बेस गए: दानिश आजाद
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "इस बार हमारी वीर सेना ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को जवाब दिया है ये अभूतपूर्व था। पूरे देश को हमारे सैनिकों पर गर्व है। पीएम मोदी आज सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए आदमपुर एयर बेस गए और उनसे मुलाकात की। भारत ने इस बार बहुत स्पष्ट और साफ संदेश दिया है कि अगर भारत को कोई छेड़ेगा है तो हम घर में घुसकर मारेंगे...हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है.."
13 May 2025 at 21:25 IST
भाजपा नेता कैलाश चौधरी का अशोक गहलोत पर पलटवार
भाजपा नेता कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर कहा, "विपक्ष बौखलाया हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर के तहत बदला लिया गया और भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया है और आतंकवादियों को नष्ट नाबूद करने का काम किया है जिससे आज पूरा देश ताकतवर बन गया है। ये इन्हें पच नहीं रहा है। कांग्रेस के लोग हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते आए हैं....मैं इस बयान की निंदा करता हूं और इन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए और माफी मांगना चाहिए।"
13 May 2025 at 20:17 IST
अमेरिका के साथ ट्रेड को लेकर MEA प्रवक्ता का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।"
13 May 2025 at 20:15 IST
सिंधु जल संधि पर क्या बोले MEA प्रवक्ता?
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "CCS (सुरक्षा पर कैबिनेट समिति) के फैसले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है। मैं आपको थोड़ा पीछे ले जाना चाहूंगा। सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है। हालांकि, पाकिस्तान ने कई दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों को स्थगित रखा है। अब CCS के फैसले के अनुसार, भारत संधि को तब तक स्थगित रखेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से त्याग नहीं देता। कृपया ध्यान दें कि जलवायु परिवर्तन, जनसांख्यिकीय बदलाव और तकनीकी परिवर्तनों ने जमीन पर भी नई वास्तविकताओं को जन्म दिया है।"
13 May 2025 at 20:14 IST
पाक का पुराना रवैय्या है, परस्त हो जाए लेकिन ढोल बजाओ- MEA
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "जीत का दावा करना उनकी पुरानी आदत है, उन्होंने 1971, 1975 और 1999 के कारगिल युद्ध में भी यही राग गाया। पाकिस्तान का ये पुराना रवैय्या है। परस्त हो जाए लेकिन ढोल बजाओ।"
13 May 2025 at 19:37 IST
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,"आज ऐतिहासिक दिन है, एक संकल्प था जो पूरा हुआ है और यहां के लोगों का एक सपना था जो साकार हुआ है। सबको आवास, 'मोर आवास मोर अधिकार' ये अधिकार कांग्रेस सरकार ने छीना था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पैसे भेजे लेकिन घर नहीं बने क्योंकि उस समय जो सरकार यहां बैठी थी उनकी रुचि घर बनाने में नहीं थी इसलिए जिनके घर आठ साल पहले बनने थे वे लोग मकान से वंचित रहें। हम जो कहते हैं वो करते हैं और मोदी जी है तो मुमकिन है। छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया वादा आज पूरा हुआ... करीब 18 लाख आवास का संकल्प आज पूरा हुआ है मैं यहां पर आकर प्रसन्न हूं सभी को बधाई।"
13 May 2025 at 19:28 IST
अमित शाह ने पुडुचेरी में नए आपराधिक कानूनों पर समीक्षा बैठक की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में 3 नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन और मंत्री ए. नमस्सिवायम मौजूद थे।
13 May 2025 at 19:28 IST
हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा PM मिला: अग्निमित्रा पॉल
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है...कल अपने भाषण में पीएम मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आतंकवाद की कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई के रूप में लिया जाएगा...हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे..."
13 May 2025 at 17:54 IST
कांग्रेस पर बरसे सीएम हिमंता
ऑपरेशन सिंदूर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को साफ तौर पर कहना चाहिए कि पाकिस्तान के DGMO के भारत सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद भी क्या हमें युद्ध जारी रखना चाहिए? क्या मैं कांग्रेस पार्टी से पूछ सकता हूं कि जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत पर हमला किया था, तब उन्होंने क्या किया था? वे कह रहे हैं कि इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया... आज आपने हमें हमारे पड़ोस में एक मौलिक देश दिया है। अगर इंदिरा गांधी जीवित होतीं, तो मैं उनसे पूछता कि अगर आप युद्ध जीतते हैं, तो आपने बगल में एक इस्लामिक गणराज्य बनाने की अनुमति क्यों दी?.."
13 May 2025 at 17:53 IST
कर्तव्य पथ पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई
कर्तव्य पथ पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जा रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' में कहा, "... भारतीयों के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, वे हम सभी के लिए गौरव की बात है... यदि आतंक के आका भारत की ओर आंख उठाकर देखेंगे तो हमारी सेनाएं, सरकार और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें करारा जवाब देने को तैयार बैठे हैं।"
13 May 2025 at 17:52 IST
पूरा देश गौरवमय है और सेना के साथ खड़ा है: आशीष सूद
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "देश की सेना जिंदाबाद। जिस प्रतिबद्धता के साथ देश के दुश्मनों को, आतंक के अड्डों को तबाह करने का काम सेना ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया है, पूरा देश गौरवमय है और उनके साथ खड़ा है..."
13 May 2025 at 17:11 IST
पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया: पीएम मोदी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का दिल से अभिनंदन करता हूं। कल उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ आतंकवाद और PoK पर बात होगी...पाकिस्तान का रवैया देखकर भारत आगे का एक्शन लेगा। हमारे जवान पूरी तरह तैयार हैं...ऑपरेशन सिंदूर एक तरह से कामयाब हो गया है...पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है..."
13 May 2025 at 16:04 IST
वो कायरों की तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए...: पीएम मोदी
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।"
13 May 2025 at 15:55 IST
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है- PM मोदी
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है...”
13 May 2025 at 15:52 IST
आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया- PM मोदी
आदमपुर में पीएम मोदी ने जवानों से कहा, “आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैें तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।”
13 May 2025 at 14:51 IST
सीएम योगी ने H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पर अधिकारियों संग की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
13 May 2025 at 14:50 IST
हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे- सीएम उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं। हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे। सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए।
13 May 2025 at 14:52 IST
जवानों के बीच PM का भाषण दोपहर साढ़े 3 बजे होगा प्रसारित
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
13 May 2025 at 13:52 IST
भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि छपरा और बिहार के लाल शहीद मोहम्मद इमतियाज पर हम सभी को गर्व है। ये साबित हो गया कि जब भी देश को जरूरत पड़ती है तो बिहार के लोग हमेशा आगे रहते हैं। मोहम्मद इम्तियाज 15 दिन पहले यहां आए थे। उन्होंने बहादुरी के साथ दुश्मन का समाना किया। उन पर हम सभी लोगों को गर्व है। भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है। पाकिस्तान को सेना ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।
13 May 2025 at 13:50 IST
हमारी सेना ने देश के लोगों का गौरव बढ़ाया- सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहलगाम की एक दर्दनाक घटना। प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि अब इस आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। हमारे जांबाज, पराक्रमी साथियों ने पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ों को, जहां से आतंकवाद पनपता था, उस भूमि को नेस्तनाबूत करने का काम किया है। हमारी सेना ने देश के लोगों का गौरव बढ़ाया है हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल संबोधन दिया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई का समय नहीं है लेकिन यह आतंकवाद का समय भी नहीं है।
13 May 2025 at 13:49 IST
CM मोहन ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।
13 May 2025 at 13:06 IST
आज मैं बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।
13 May 2025 at 13:04 IST
PM मोदी से मिलने के बाद जवानों का जोश दिखा हाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों के सदस्यों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी सुबह वायुसेना स्टेशन आदमपुर पहुंचे और बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की।
13 May 2025 at 13:05 IST
शोपियां में भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप 3 कट्टर आतंकवादी मारे गए। अभियान जारी है। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है।
13 May 2025 at 12:33 IST
मोदी है तो मुमकिन है- शिवराज सिंह चौहान
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने एक वचन लिया था कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम सभी पात्र हितकारियों को आवास देने का काम करेंगे। आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के लोगों से किया गया यह वचन निभाया है। सरकार बनने के बाद जब पहली बार आवास आवंटित करने का वक्त आया तो हमने 8 लाख 47 हजार मकान छत्तीसगढ़ को आवंटित किए। मोदी है तो मुमकिन है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। भारत सरकार के पास छत्तीसगढ़ के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
13 May 2025 at 12:33 IST
जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।
13 May 2025 at 12:32 IST
'तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर भाजपा की 'तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए।
13 May 2025 at 11:55 IST
CBSE 12वीं में इस बार 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
CBSE 12वीं परीक्षा में 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं। CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास लड़कों के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा रहा।
13 May 2025 at 11:56 IST
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
13 May 2025 at 11:26 IST
पीएम का संबोधन भारत के 140 करोड़ लोगों की सिंह गर्जना- तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भारत के 140 करोड़ लोगों की सिंह गर्जना है। ये नया भारत है। शांति चाहता है पर आतंक के विनाश के लिए किसी भी सीमा तक जाएगा। पीएम मोदी ने विश्व को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब परमाणु का ब्लैकमेल नहीं सहेंगे। टेरर के साथ ना टॉक होगी ना ट्रेड होगा, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। बात केवल आतंकवाद और PoK पर होगी। ऑपरेशन सिंदूर कोई मिशन नहीं न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे दुनिया ने धरातल पर साकार होते देखा है।
13 May 2025 at 11:25 IST
सैयद शाहनवाज हुसैन ने की पीएम के भाषण की तारीफ
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को संबोधित करते हुए सीधा और कड़ा संदेश दिया है। साफ कहा है कि आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होगा। पाकिस्तान जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा। परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी।
13 May 2025 at 11:24 IST
शिवराज सिंह चौहान और सीएम साय ने की समीक्षा बैठक
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत और कृषि विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
13 May 2025 at 10:57 IST
PM एक बैठक बुलाकर सभी विपक्षी नेताओं को विश्वास में लें- कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर का पूरा समर्थन किया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा कर दी की उन्होंने वाशिंगटन में रहकर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा नहीं। प्रधानमंत्री को कई सवालों का जवाब देना है उस पर वे चुप थे। पिछले 2 हफ्तों में 2 सर्वदलीय बैठक हुई है, प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे। कुछ बात नहीं हो पाई। हम मांग करते हैं कि PM एक बैठक बुलाकर सभी विपक्षी नेताओं को विश्वास में लें। बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप क्या घोषणा कर रहे हैं? इसकी सच्चाई क्या है?
13 May 2025 at 10:55 IST
पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करके दिखाया- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की थी, तो इसी बिहार की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने देश से वादा किया था कि हम आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें ऐसी सजा देंगे, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और 100 से ज्यादा दुर्दांत आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश से जो वादा किया था, वो पूरा करके दिखा दिया प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने संबोधन में स्पष्ट तौर पर बता दिया कि भारतीय सेना का पराक्रम नए भारत का परिचय है और टॉक एंड टेरर एक साथ नहीं चलेगा, पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा।
13 May 2025 at 10:54 IST
पत्नी अनुष्का संग वृंदावन पहुंचे विराट कोहली
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद Virat Kohli और अनुष्का शर्मा उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे।
13 May 2025 at 10:28 IST
कल होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल 14 मई को दिल्ली में होगी।
13 May 2025 at 10:12 IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जनजीवन धीरे-धीरे हो रहा सामान्य
जम्मू-कश्मीर के गोलाबारी प्रभावित पुंछ में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
13 May 2025 at 10:11 IST
कांग्रेस देशवासियों के हित में सरकार के साथ खड़ी रहेगी- प्रियांक खड़गे
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान के बारे में दुनिया के हर नेता से बात करने के लिए तैयार हैं, उन्हें अपने देशवासियों और अन्य राजनीतिक दलों को भी संबोधित करना चाहिए। एक पखवाड़े से अधिक समय हो गया है, और प्रधानमंत्री अपने साथी देशवासियों के साथ संवाद करने के बजाय मोनोलॉग करना पसंद करते हैं। कांग्रेस स्पष्ट है कि वह देशवासियों के हित में किसी भी निर्णायक निर्णय के लिए सरकार के साथ खड़ी रहेगी। हमने एक सर्वदलीय बैठक और संसद के एक विशेष सत्र की मांग की है। डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उनकी मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ। यह द्विपक्षीय मुद्दे में हस्तक्षेप के अलावा और कुछ नहीं है।
13 May 2025 at 10:10 IST
पहलगाम हमले के खिलाफ हुई कार्रवाई बिल्कुल सही- विनय नरवाल के पिता
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने राजेश नरवाल कल पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि PM के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया। पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही थी, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
13 May 2025 at 09:22 IST
दिल्ली में परिवर्तन दिखेगा-वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हम मयूर विहार के उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर में आए हैं। यह बहुत ऐतिहासिक मंदिर है, जहां हमने मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की है। दिल्ली की भाजपा सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है और आने वाले समय में आपको परिवर्तन दिखाई देगा।
13 May 2025 at 09:20 IST
राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति सामान्य
राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति सामान्य है और लोग अपने काम पर सामान्य रूप से जा रहे हैं। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।
13 May 2025 at 09:20 IST
मजीठा में नकली शराब पीने से यहां लोगों की मौत हो रही- SSP
पंजाब के मजीठा में नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर SSP मनिंदर सिंह ने बताया कि हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। सरकार की ओर से हमें निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने 2 FIR दर्ज की है। मामले में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
13 May 2025 at 08:52 IST
पीएम मोदी के संबोधन पर क्याबोले मौलाना खालिद रशीद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में पूरे देश और दुनिया को संदेश दिया है कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते और बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है और सेना की कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
13 May 2025 at 08:51 IST
आतंकवाद और पाकिस्तान पर हमारा रुख स्पष्ट- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद पहली बार कल राष्ट्र को संबोधित किया। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान पर हमारा रुख स्पष्ट है। प्रधानमंत्री ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है और पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया है। हमारा रुख स्पष्ट है कि हम परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे और आप ऐसी धमकियां देकर भारत के सामने झुक नहीं सकते।
13 May 2025 at 08:50 IST
रियासी में दोबारा खुले स्कूल
जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तोड़ने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर रियासी में स्कूल दोबारा खुले।
13 May 2025 at 08:09 IST
देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी बीजेपी
आज बीजेपी की ओर से देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिये भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाएगी।
13 May 2025 at 08:09 IST
स्थिति शांत और नियंत्रण में- भारतीय सेना
भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है।
13 May 2025 at 08:09 IST
आज कई फ्लाइट्स कैंसिल
एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 08:11 IST