LIVE BLOG

अपडेटेड 12 May 2025 at 23:54 IST

मैं सबसे पहले पराक्रमी सैनिकों, खुफिया एजेंसी और हमारे वैज्ञानिकों को सैल्यूट करता हूं- PM मोदी

India Pakistan Conflict News: भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हुई। पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि भारत ने उसके लड़ाकू विमान को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही पाक सेना ने कबूल किया कि भारतीय पायलट को हिरासत में लेने की बात पूरी तरह झूठी है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य हो गया है। हर अपडेट के लिए बने रहें...

Follow : Google News Icon  
PM Modi Distributes Over 51,000 Appointment Letters At 15th Rozgar Mela
पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। | Image: X

India Pakistan Tension News: भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत में देरी हो रही थी। हालांकि, शाम 5 बजे के करीब दोनों देशों के बीच बैठक हुई। वहीं, बॉर्डर से लगे जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हालात सामान्य दिखाई दिए। इस बीच इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य को हासिल कर लिया हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर, इसके प्रभाव और परिणामों पर जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 7 मई से 10 मई के बीच LoC पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 अफसर-जवान मारे गए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में 11 हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए।
 


12 May 2025 at 23:54 IST

CM रेखा ने पीएम मोदी के संबोधन पर क्या कहा?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया, "... आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ और स्पष्ट नीति को पूरी दुनिया के सामने मजबूती से रखा है। यह संबोधन महज एक बयान नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावनाओं और आत्मविश्वास की प्रतिध्वनि है। प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि अब पाकिस्तान से कोई भी बातचीत तभी होगी जब विषय आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगा। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए न सिर्फ निर्णायक कदम उठाया है, बल्कि संघर्ष की रेखा को भी नए सिरे से परिभाषित किया है - अब अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम उसका अपने तरीके से, अपने शब्दों में जवाब देंगे।"


12 May 2025 at 23:53 IST

'PM मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है'

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ चल रहा है। विकसित भारत के लिए, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार काम कर रही हैं... पिछली सरकार ने गरीबों के घर छीन लिए थे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पैसा भेजा गया, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ नहीं किया। पिछले साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शायद इतिहास में पहली बार करीब 13 लाख आवास छत्तीसगढ़ के गरीब बहनों और भाइयों को दिए गए... 2018 की आवास प्लस की सूची में एक भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटेगा, सभी को घर दिए जाएंगे और अगर कोई छूट गया है तो उसका नया सर्वे किया जा रहा है"
 


Advertisement

12 May 2025 at 23:53 IST

PM मोदी के संबोधन पर राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर ट्वीट किया, "आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बहुत स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पूरी दुनिया के सामने रखा है। उनका यह संबोधन न केवल भारत की भावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक शक्ति का भी परिचय है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और साहस की भी खुलकर प्रशंसा की है। पूरे देश को भारतीय सेनाओं पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।"


12 May 2025 at 21:45 IST

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा... हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे..."


Advertisement

12 May 2025 at 21:45 IST

यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस', यह एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।"


12 May 2025 at 21:45 IST

DGMO की बैठक में क्या हुई बात?

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि 12 मई 2025 को शाम 5:00 बजे DGMO (भारत और पाकिस्तान के) के बीच वार्ता हुई। इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएंगे तथा एक दूसरे के विरुद्ध कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।


12 May 2025 at 20:12 IST

आतंकवाद पर क्या बोले पीएम मोदी?

आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया। बहलावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो आतंकी हमले हुए हैं, चाहे भारत में जो दशकों से बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा। आतंक के आका पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे, उनको भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।
 


12 May 2025 at 20:08 IST

मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उससे देश और दुनिया झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला। ये आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी, देश से सद्भावना को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।"


12 May 2025 at 20:06 IST

देश का सामर्थ्य और उसका सयंम दोनों देखा: PM मोदी

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन शुरू करते हुए कहा, "हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका सयंम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सुरक्षाबलों को, खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, उनके साहस, पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की हर बेटी को ये पराक्रम समर्पित करता हूं।"


12 May 2025 at 18:23 IST

भारत- पाकिस्तान के बीच DGMO की वार्ता पूरी

भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हुई खत्म।


12 May 2025 at 18:18 IST

संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं: शरद पवार

विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर NCP(SCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं... लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है... ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय हित के लिए जानकारी को गोपनीय रखना जरूरी है... विशेष सत्र बुलाने के बजाय बेहतर होगा कि हम सब एक साथ(सर्वदलीय बैठक) बैठें।"


12 May 2025 at 18:17 IST

कोई हमारी शांति भंग करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा- कविंदर गुप्ता

भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "...हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर काम किया है। हम किसी की शांति भंग नहीं करना चाहते, लेकिन अगर कोई हमारी शांति भंग करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, यह प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया स्पष्ट संदेश है..."


12 May 2025 at 17:38 IST

भारत-पाक के बीच वार्ता शुरू

सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बैठक शुरू हो गई है।


12 May 2025 at 17:27 IST

पाकिस्तान की सेना कायर सेना है: रविंदर रैना

भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "पाकिस्तान की सेना कायर सेना है। जब सीमा पर हालात गर्म थे, तब पाकिस्तान की सेना ने हमारे शहरी इलाकों, गांवों को निशाना बनाया और पुंछ में हमने देखा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में आम लोगों को निशाना बनाया गया। गुरुद्वारों में अरदास करने वाले ग्रंथी, मस्जिदों के मौलवी, आम लोगों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने मानवता का कत्ल किया..."
 


12 May 2025 at 17:00 IST

आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति समारोह में शामिल हुए सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव लांजी में पुलिस कर्मियों के लिए आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा, "किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए एक नहीं 32 लाख सोलर पंप हमारी सरकार के माध्यम से दिए जाएंगे...आज हमारा दूध का उत्पादन 9% हैं इसको हम 20% लेकर जाने वाले हैं...किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना चालू की गई है जिसके माध्यम से हमारे सभी गाय उत्पादन करने वाले सभी किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने लगभग 500 करोड़ रुपए की धनराशी रखी है...."
 


12 May 2025 at 16:27 IST

पीएम मोदी आज शाम करेंगे देश को संबोधित

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर समझौता हुआ। इसके बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।


12 May 2025 at 16:00 IST

हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी: एयर मार्शल ए.के. भारती

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं..हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।"
 


12 May 2025 at 16:00 IST

हमारी सेना ने बड़ी वीरता के साथ पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई: CM फडणवीस

रक्षा बलों के साथ सुरक्षा बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमारी सेना ने बड़ी वीरता के साथ पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई। उनके कई एयरबेस को नष्ट किया। आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। जिसके चलते पाकिस्तान को अब ये समझ आ गया होगा कि भारत से वो सीधे लड़ाई नहीं कर सकते। तब वो प्रॉक्सी वॉर शुरू करते हैं ऐसे वॉर में मंबई जैसे जगह पर वह कोई न कोई घटना करने का प्रयास करते हैं इसलिए आज हमने एक बैठक की है जिसमें मुंबई और महाराष्ट्र सुरक्षित रखने के लिए किस प्रकार के समन्वय की आवश्यकता है..सारी चीजों पर हमने चर्चा और आगे की रणनीति तैयार की है।'
 


12 May 2025 at 16:00 IST

Operation Sindoor: DGMO की प्रेस ब्रीफिंग

डीजीएमओ की ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज का मलबा दिखाया।


12 May 2025 at 14:33 IST

कैसे कह सकते हैं ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा?- भूपेश बघेल

ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "26 लोगों की जान चली गई, क्या वे 4 या 5 आतंकवादी पकड़े गए? अगर वे पकड़े नहीं गए, तो आप कैसे कह सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? चूक के लिए कौन जिम्मेदार है? आश्वासन कि सब कुछ सामान्य है लोग अपने परिवारों के साथ वहां गए और अपने प्रियजनों को खो दिया।"


12 May 2025 at 14:26 IST

पाकिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके

रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आज ​​दोपहर 01.26 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
 


12 May 2025 at 14:26 IST

CM उमर अब्दुल्ला का बयान

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "एक तरह से जम्मू कश्मीर में 3-4 दिनों तक जंग का ही माहौल बना था। अगर कोई इलाका सबसे ज़्यादा पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आया, तो वो पुंछ था। इसमें हमने 13 लोगों की जान गंवाई... मैंने शोक संतप्त परिवारों और सिविल सोसाइटी से मुलाकात की। मैंने पुंछ के लोगों को मुबारक किया कि उन्होंने इस माहौल में हिंदू, मुस्लिम, सिख आदि के बीच एकता का माहौल बनाए रखा। अगर भविष्य में ऐसे हालात पैदा होते हैं, तो इतना नुकसान न हो उसके लिए हमें सिविल सोसाइटी से कुछ सुझाव मिले हैं, जिन पर हम अमल करना शुरू करेंगे..."
 


12 May 2025 at 13:58 IST

कोई हमें आंख दिखाता है तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं- CM भजनलाल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "भारतीय सेना ने बहुत बहादुरी और साहस का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई है। संघर्ष विराम हुआ है लेकिन भारतीय सेना बहुत मजबूत है। हमारा मजबूत भारत है, अगर कोई हमें आंख दिखाता है तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं।"


12 May 2025 at 13:34 IST

शहीद BSF कांस्टेबल जीडी दीपक चिंगाखम को मनोज सिन्हा ने दी पुष्पांजलि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ कांस्टेबल जीडी दीपक चिंगाखम को पुष्पांजलि अर्पित की।


12 May 2025 at 13:07 IST

संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग पर कहा, "जब भी जरूरत पड़ी, सरकार ने लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा को ध्यान में रखते हुए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जानकारी दी और अब भी हमने उन्हें जानकारी दे दी है। हमले के तुरंत बाद और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी उन्हें जानकारी दी गई... जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी।"


12 May 2025 at 12:51 IST

टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया- BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, "टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"


12 May 2025 at 12:21 IST

PM मोदी ने आवास पर हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।


12 May 2025 at 12:00 IST

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा...मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।"


12 May 2025 at 11:55 IST

पवन खेड़ा का बयान

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "बहुत सारे सवाल हैं। सेना ने बहादुरी से पाकिस्तान को सबक सिखाया है, इसमें कोई शक नहीं है। सरकार से सवाल हैं और वह सवाल तभी पूछे जा सकते हैं जब संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए... मुझे लगता है कि पूरी दुनिया को देखना चाहिए कि भारत की सेना कितनी पेशेवर है, सभी ने उनके जज्बे को सलाम किया।"


12 May 2025 at 11:54 IST

पुंछ में पीड़ित परिवार से मिले CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में पिछले कुछ दिनों पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए अमरजीत सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।


12 May 2025 at 11:25 IST

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले संबित पात्रा?

ऑपरेशन सिंदूर पर BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। पीएम ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी स्थल मलबे में तब्दील हो जाएं। 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी। अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान यह अनुमान नहीं लगा पाया कि उस पर कब हमला होगा।"
 


12 May 2025 at 11:17 IST

मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा- दिलीज जायसवाल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "हमने देश का एक जवान खो दिया है, छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम इस वीर सपूत को नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।"


12 May 2025 at 10:58 IST

शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम सभी को उन पर गर्व है। आज ऐसी वीर सेना सीमा पर खड़ी है तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। शहीद इम्तियाज पर हम सभी को गर्व है, उन्होंने यह संदेश दिया है कि हमारे देश में अनेकता में एकता है, हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग हैं लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो हम सभी एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं। देश के लिए अगर कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।"


12 May 2025 at 10:57 IST

शहीद BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के मंत्री नितिन नवीन, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी।


12 May 2025 at 10:22 IST

रायगढ़ हादसे पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान

रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "एक सड़क दुर्घटना हुई है। 13 लोगों के निधन की खबर है...मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घटना की जांच होगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी...पीड़ित परिवार को हर संभव मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।"


12 May 2025 at 09:56 IST

'पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो सेना देगी जवाब'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "DGMO ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में किए गए सभी हमलों के बारे में विस्तार से बताया। किसी भी देश ने दूसरे देश में 100 से अधिक आतंकवादियों को नहीं मारा है। प्रधानमंत्री ने दुनिया को संदेश दिया कि आतंकवादी जहां कहीं भी हों, हम उनमें से हर एक को मार गिराएंगे। प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्यवाद। पहली बार भारत ने मिसाइलों का उपयोग करके 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। अगर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।"


12 May 2025 at 09:26 IST

पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है- दिलीप जायसवाल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया और जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और आतंकवादियों को मार गिराया, उसपर पूरे देश के लोगों को उनपर गर्व है... "


12 May 2025 at 09:19 IST

पीड़ित परिवारों से मिलने पुंछ जाएंगे CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज नागरिक क्षेत्रों में पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ितों के परिवारों से मिलने पुंछ जाएंगे।
 


12 May 2025 at 09:10 IST

सड़क हादसों पर भूपेश बघेल का बयान

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मृत्यु हुई है। मैं उनके प्रति शोक व्यक्त करता हूं। सरकार इसको गंभीरता से ले और आगे ऐसी दुर्घटनाएं ना हों, इसके लिए उपाय किए जाएं।"
 


12 May 2025 at 09:07 IST

CM योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।


12 May 2025 at 08:25 IST

गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।


12 May 2025 at 08:15 IST

DGMO स्तर की बातचीत पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव का बयान

भारत-पाकिस्तान के बीच आज डीजीएमओ स्तर की वार्ता पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा, "यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर ध्यान दिया जाएगा, इसे कैसे जारी रखा जाए और इसे स्थायी कैसे बनाया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान इस सहमति का फिर से उल्लंघन न करे और फिर से कोई भड़काऊ कदम न उठाए। देखते हैं बैठक का क्या नतीजा निकलता है।"


12 May 2025 at 08:05 IST

पूरी दुनिया ने हमारी सेना की वीरता और साहस को देखा- जगदंबिका पाल

BJP सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद आतंकवादियों को सबक सिखाना जरूरी था। पूरी दुनिया ने हमारी सेना की वीरता और साहस को देखा है। हमें लगता है कि अब पाकिस्तान से आतंकवादी भारत आना बंद कर देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि अगर यहां कोई आतंकवादी घटना होती है तो हम इसे युद्ध की तरह लेंगे।" 
 


12 May 2025 at 07:34 IST

कांग्रेस सांसद ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "पूरा विपक्ष मांग कर रहा है कि 22 अप्रैल से 10 मई 2025 तक हुई घटनाओं पर एक विशेष संसद सत्र में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। इसलिए, हमारा मानना ​​है कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम का समर्थन करने के लिए 'तिरंगा यात्रा' निकाली है। कांग्रेस हमेशा राष्ट्र के कल्याण और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ी है।" 


12 May 2025 at 07:32 IST

सीजफायर के बाद बॉर्डर पर शांति

भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।
 


12 May 2025 at 07:30 IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य

23:17 बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई: दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा निर्देशित हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के कारण, कुछ उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि:
- अपनी संबंधित एयरलाइनों से अपडेट के माध्यम से सूचित रहें।
- हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।
- सुरक्षा चौकियों पर संभावित देरी के लिए समय से पहले पहुँचें।
- सुचारू सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
- अपनी एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जाँच करें।

हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और असत्यापित सामग्री साझा करने से बचें।

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 07:39 IST