अपडेटेड 10 May 2025 at 23:51 IST
LIVE UPDATES/ सीजफायर ऐलान के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान के किया उल्लंघन, J-K के कई इलाके धमाकों से गूंजे, PAK ड्रोन इंटरसेप्ट
India News Live: Ceasefire violations: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान हुए अभी 3 घंटे का समय भी नहीं गुजरा था कि पाकिस्तान के एक बार फिर अपनी फितरत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में धमाके की आवाज सुनाई दे रही हैं। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है
- भारत
- 29 min read

Operation Sindoor Live Updates: भारत के हाथों हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन सिंदूर से वो बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और भारत की अलग-अलग जगहों पर ड्रोन हमलों की असफल कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने आज क्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की। वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली हैं। भारत उसकी इन हरकतों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से जवाब दे रहा है। वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।
10 May 2025 at 23:51 IST
नगरोटा सैन्य स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई- सेना
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, "परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने एक चुनौती जारी की, जिसके बाद संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई। संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।"
10 May 2025 at 23:51 IST
चीन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है- वांग यी
वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं। चीन आपके इस कथन की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और स्थिति को बढ़ने से रोकेंगे। चीन भारत और पाकिस्तान से परामर्श के माध्यम से एक व्यापक और स्थायी युद्ध विराम हासिल करने का समर्थन करता है और उम्मीद करता है। यह भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी साझा इच्छा है: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्रालय
Advertisement
10 May 2025 at 23:51 IST
चीनी विदेश मंत्री और NSA डोभाल के बीच फोन पर बात हुई
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीनी विदेश वांग यी के बीच फोन पर बात हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, "डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय कर्मियों के गंभीर रूप से हताहत होने की घटना हुई है और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे।"
10 May 2025 at 23:06 IST
सेना को अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।"
Advertisement
10 May 2025 at 23:05 IST
भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है- विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।"
10 May 2025 at 23:01 IST
पाकिस्तान से सीजफायर का उल्लंघन किया- MEA
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर को तोड़ा गया है। सेना जवाब दे रही है।
10 May 2025 at 22:42 IST
हरियाणा: अंबाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू
हरियाणा: अंबाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
10 May 2025 at 22:40 IST
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं।
10 May 2025 at 22:33 IST
पंजाब: पटियाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू
पंजाब: पटियाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
10 May 2025 at 22:32 IST
गुजरात: कच्छ के भुज में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू
गुजरात: कच्छ के भुज में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
10 May 2025 at 21:36 IST
जम्मू में धमाके की आवाज के बाद ब्लैक आउट
जम्मू में धमाकों की आवाज के बाद ब्लैक आउट करा दिया गया है। आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर के बाद ही लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन के आने की खबरें आ रही हैं। भारतीय डिफेंस सिस्टम उन्हें हवा में ही काउंटर कर रहे हैं।
10 May 2025 at 21:36 IST
संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं- उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सवाल उठाते हुए कहा है कि "संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।"
10 May 2025 at 21:35 IST
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान हुए अभी 3 घंटे का समय भी नहीं गुजरा था कि पाकिस्तान के एक बार फिर अपनी फितरत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में धमाके की आवाज सुनाई दे रही हैं। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।
10 May 2025 at 20:22 IST
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने का स्वागत- मिलिंद देवड़ा
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए हुई समझौते पर कहा, "शिवसेना की तरफ से, हमारी पार्टी के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे की ओर से, हम इसका स्वागत करते हैं। हम विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा दिए गए बयान का भी स्वागत करते हैं... हम आतंक, आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। मैं केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं, भारत का हर नागरिक शांति चाहता है... मैं हमारी सेना, नौसेना और वायुसेना का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।"
10 May 2025 at 20:08 IST
पहलगाम के पीड़ितों को यह जानने का हक है कि उन्हें न्याय मिला या नहीं- पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर कहा, "यह बहुत ही अप्रत्याशित है कि हमें अमेरिकी राष्ट्रपति से पता चला कि यह हो गया है। भारत जो प्रश्न पूछना चाहता है, वे केवल संसद के विशेष सत्र में ही पूछे जा सकते हैं। कांग्रेस एक विशेष सत्र की मांग करती है, देश को यह जानने का हक है कि पिछले 5-7 दिनों में भारत ने क्या हासिल किया और क्या खोया। पहलगाम के पीड़ितों को यह जानने का हक है कि उन्हें न्याय मिला या नहीं..."
10 May 2025 at 20:07 IST
PM मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA और CDS के साथ मीटिंग की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ 7, LKM में बैठक की।
10 May 2025 at 19:28 IST
भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा है- कमलजीत सहरावत
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते पर कहा, "भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहा है, पूरी दुनिया ने भारत की सहनशीलता देखी है... अगर पाकिस्तान हमारी विनम्रता को हमारी कमजोरी समझता है, तो दुनिया ने देख लिया है कि भारत किसी से कमजोर नहीं है... पाकिस्तान की सरकार और वहां की जनता से अनुरोध है कि वह ऐसा कुछ न करें जिससे भारत उसकी सहनशीलता से बाहर आए।"
10 May 2025 at 19:25 IST
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का मैं स्वागत करता हूं- उमर अब्दुल्ला
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "भारत सरकार के प्रवक्ता की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, मैं इसका स्वागत करता हूं। अगर 2-3 दिन पहले ये हुआ होता तो हमने जो कीमती जानें गवाई वो नहीं होता। अब जम्मू-कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां नुकसान हुआ है उसका मुआयना करें और लोगों को राहत पहुंचाना शुरू करें। जिनकी जान गई है हम उनके परिवार के गम में शरीक होकर उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश करेंगे।"
10 May 2025 at 19:24 IST
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते के लिए शुक्रिया- महबूबा मुफ्ती
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "सबसे पहले मैं इसमें हस्तक्षेप के लिए अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगी और इसके साथ ही मैं अपने देश के नेतृत्व और पाकिस्तान का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं क्योंकि दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए। क्योंकि जब हमारे देश और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा तकलीफ जम्मू-कश्मीर के लोगों को होता है..."
10 May 2025 at 19:09 IST
भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए सेना पूरी तरह से तैयार- सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"
10 May 2025 at 18:16 IST
भारत-पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई- एस. जयशंकर
भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।
10 May 2025 at 18:03 IST
शाम 5 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम- विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।"
10 May 2025 at 17:56 IST
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार- अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को एंटोनियो रुबियो ने दावा किया है कि पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है।
एंटोनियो रुबियो ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं।
10 May 2025 at 17:54 IST
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार- अमेरिका का दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा सामने आया है कि दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं।
10 May 2025 at 17:33 IST
गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें सस्पेंड की गईं
वेस्टर्न रेलवे ने सुरक्षा कारणों से गुजरात के भुज से होकर राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनों को निलंबित कर दिया है।
10 May 2025 at 17:26 IST
गुजरात के 6 शहरों में रहेगा ब्लैकआउट
ड्रोन हमलों के चलते अब पूरे जामनगर, ओखा, कच्छ, बनासकांठा, पाटण और द्वारका में ब्लैकआउट कर दिया गया है। इन सभी शहरों में रात 8.00 से सुबह 6.00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
10 May 2025 at 17:25 IST
मुंबई पुलिस ने 11 मई से 9 जून तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया
मुंबई पुलिस के DCP ऑपरेशन ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने 11 मई से 9 जून 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
10 May 2025 at 17:16 IST
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच गुजरात पुलिस ने तटीय सुरक्षा बढ़ाई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गुजरात पुलिस ने तटीय सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
10 May 2025 at 17:04 IST
भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा
भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा: भारत सरकार के शीर्ष सूत्र
10 May 2025 at 16:47 IST
LG मनोज सिन्हा से मुलाकात के लिए पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के लिए अपने आवास से रवाना हुए।
10 May 2025 at 16:44 IST
पाकिस्तान हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है, इसकी निंदा होनी चाहिए- जितेंद्र आव्हाड
NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "यह युद्ध नीति का हिस्सा है कि आप मानव क्षेत्रों पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन पाकिस्तान सभी मर्यादाओं को पार कर रहा है और हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है... इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जानी चाहिए..." उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र देश के लिए बलिदान देने में कभी पीछे नहीं हटा, यह भूमि वीरों की भूमि है। हम सभी जवान मुरली नाइक के बलिदान को सलाम करते हैं... पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।"
10 May 2025 at 15:53 IST
पाकिस्तान IMF की मदद का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए करता है- ओवैसी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि IMF ने 1 बिलियन डॉलर का ऋण मंजूर किया है, मैं इसे वहां के आतंकवादी संगठन को दिया गया ऋण कहूंगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका, कनाडा और जर्मनी चुप रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि यह पाकिस्तान है जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे वित्तपोषित कर रहा है। इस पैसे का इस्तेमाल कभी भी गरीबी उन्मूलन या पाकिस्तान में पोलियो की दर कम करने के लिए नहीं किया जाएगा, इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाएगा।"
10 May 2025 at 15:53 IST
हमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना होगा- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पुंछ जो एक सीमावर्ती क्षेत्र है, पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के कारण वहां 16 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 छोटे बच्चे थे जिनकी उम्र 10 साल से कम थी। एक मस्जिद के इमाम को गोलीबारी में मार दिया गया, एक गुरुद्वारा क्षतिग्रस्त हो गया, घरों को नुकसान पहुंचा। राजौरी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की जान चली गई, यही पाकिस्तान करता आया है और यही वह करेगा। इस बार मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जो एकता और सर्वसम्मति देख रहा हूं वह जबरदस्त है, देश एकजुट है। हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना है कि हमें भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करना होगा।”
10 May 2025 at 15:52 IST
पाकिस्तान इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता है- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान यह आसानी से भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं और हमारे पूर्वजों ने जिन्ना द्वारा प्रस्तावित 'टू नेशन थ्योरी' को खारिज कर दिया और हमने भारत को अपने देश के रूप में स्वीकार किया और हम यहीं रहेंगे। पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत का विभाजन करना चाहता है, वे भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहते हैं। जब वे 'टू नेशन थ्योरी' के बारे में बात करते हैं तो वे अफगानिस्तान सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं, वे ईरानी सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है।
10 May 2025 at 15:31 IST
पठानकोट के पास प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला
पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के डमताल गांव में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है। पुलिस ने कहा, "हमने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है। विशेषज्ञ इस बारे में बता सकेंगे कि यह क्या है।"
10 May 2025 at 15:29 IST
नौशेरा में तुर्की का कामिकेज़ ड्रोन बरामद हुआ
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की का कामिकेज़ ड्रोन बरामद हुआ। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।
10 May 2025 at 15:28 IST
जम्मू के गांवों से पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए
जम्मू के बिश्नाह के रेहल और सेदगढ़ गांवों से मिसाइल के हिस्से और टुकड़े बरामद किए गए।
10 May 2025 at 14:58 IST
चारधाम यात्रा में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन- सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।
10 May 2025 at 14:57 IST
आज दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना-IMD
IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली NCR में आज सुबह बारिश हुई। आज दिन में भी हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। कल से इसमें कमी आएगी। उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले एक सप्ताह में तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।
10 May 2025 at 14:57 IST
पठानकोट के पास प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला
पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के डमताल गांव में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है। पुलिस ने कहा कि हमने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है। विशेषज्ञ इस बारे में बता सकेंगे कि यह क्या है।
10 May 2025 at 14:46 IST
ऑपरेशन सिंदूर में जैश-लश्कर के टॉप कमांडर ढेर
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी। 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत कर दिया। भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के कई टॉप कमांडर मारे गए, जिनके नाम अब सामने आए हैं। हमले में मारे गए पांच बड़े आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का साला मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल था। जिन पांच बड़े आतंकियों का सफाया हुआ है उसमें मुदस्सर खडियान खास (अबू जुंदाल), हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद (अबू अकाशा) और मोहम्मद हसन खान शामिल है।
10 May 2025 at 14:41 IST
ओवैसी ने पाकिस्तान आर्मी को बताया झूठा
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने जो नया हमला किया उसका नाम बुनयान अल मरसूस रखा है। पाकिस्तान की आर्मी वाले इतने झूठे है। कुरान की आयात का गलत इस्तेमाल कर रहे है। इन्होंने बांग्लादेश में बंगाली मुसलमानों को परेशान किया, इन्हें शर्म नहीं आती है कुरान को गलत इन्टरप्रेट करते है। ये बोलते है भारत में इस्लाम की जंग हो रही है। हिंदुस्तान में 20 करोड़ मुसलमान है। यह लोग इस्लाम की बात करते है। झूठे है ये लोग। ये इस्लाम का परचम लेकर झूठे दावे करते है। बलूचियों का क़त्ल करते है और इस्लाम की बात करते है, इन्हें शर्म आनी चाहिए।
10 May 2025 at 14:34 IST
नौशेरा में तुर्की का कामिकेज ड्रोन बरामद
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में तुर्की का कामिकेज़ ड्रोन बरामद हुआ। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।
10 May 2025 at 14:11 IST
PM मोदी ने रक्षा मंत्री, CDS और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ 7, LKM में बैठक की।
10 May 2025 at 13:54 IST
500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के ग्राम पिपलानी, भैरूंदा में आयोजित 'सामूहिक विवाह सम्मेलन' में शिरकत करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। यहां अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ। हमारा देश भी अद्भुत है। एक तरफ हमारे जवान मोर्चों पर तैनात हैं, दुश्मन को घर में जाकर मार रहा है और दूसरी तरफ शहनाइयां भी बज रही हैं। विकास के काम भी होंगे, लोक कल्याण की योजनाएं भी चलेंगे और दुश्मन को घर में घुसकर तब तक मारेंगे जब तक आतंकवाद को जड़ से समाप्त नहीं कर देते। गेहूं, चावल, फल, सब्जियों के पर्याप्त भंडार हैं। देशवासियों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सब देश की सेवा में लगे हैं।
10 May 2025 at 13:52 IST
सीएम नीतीश ने बॉर्डर से सटे जिले के शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पूर्णिया के कलेक्ट्रेट में बांग्लादेश और नेपाल सीमा से सटे जिलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
10 May 2025 at 13:51 IST
रेड अलर्ट के दिशा-निर्देश प्राप्त हुए- जोधपुर कलेक्टर
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की स्थिति के क्रम में आज सुबह हमें रेड अलर्ट के दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके चलते एयर रेड के सायरन बजाए गए थे। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी अपने सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह से जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।
10 May 2025 at 13:08 IST
सीएम भजनलाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।
10 May 2025 at 13:04 IST
भटिंडा एयरफील्ड के नष्ट होने का दावा झूठा
कृत्रिम रूप से ऐसे पोस्ट फैलाए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भटिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है! भटिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से चालू है और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
10 May 2025 at 13:01 IST
बाड़मेर में मिसाइल का मलबा बरामद
राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया। जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है।
10 May 2025 at 13:01 IST
भारत-पाक तनाव के मद्देनजर सीएम सैनी ने की विशेष बैठक की अध्यक्षता
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राज्यों के कमिश्नर, डीसी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए।
10 May 2025 at 12:41 IST
चंडीगढ़ में युवाओं ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अपील के बाद सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान युवाओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए।
10 May 2025 at 12:41 IST
हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अभी के जो हालात हैं, देश की सेना पूरी मुस्तैदी और ताकत से लड़ रही है। पूरे देश के नागरिक अपनी सेना के साथ खड़े हैं। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। हमारी सेना सशक्त और मजबूती से लड़ रही है।
10 May 2025 at 12:40 IST
हमने 2 युद्ध झेले हैं, अंबाला की जनता जागरूक- अनिल विज
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी की जनता काफी समझदार है। हमने 2 युद्ध झेले हैं। अंबाला की जनता जागरूक है। फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि सायरन बजते ही हर तरह की लाइट बंद कर दें। मैंने कल ट्वीट करके सभी टीवी चैनल से अपील की थी कि आप न्यूज़ चैनल पर सायरन बजाना बंद करें इससे लोगों को गलतफहमी हो सकती है। मैं सभी चैनल को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी अपील पर सायरन चलाना बंद कर दिया।
10 May 2025 at 12:16 IST
डल लेक के पास मिला ड्रोन का मलबा
डल लेक के पास मलबा मिला है। बताया जा रहा है कि से जो बरामदगी हुई वो ड्रोन का मलबा है जिसे सुबह छह बजे एयर डिफेंस सिस्टम ने डिस्ट्रॉय किया।
10 May 2025 at 12:17 IST
सेना ने कार्रवाई का वीडियो किया जारी
भारतीय सेना ने 'X' पर कार्रवाई का एक वीडियो पोस्ट किया है। भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया। 08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर समन्वित हमला किया, उन्हें नष्ट कर दिया और राख कर दिया। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है।
10 May 2025 at 12:00 IST
सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की उमड़ी भारी भीड़
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अपील के बाद सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
10 May 2025 at 11:40 IST
सीएम रेखा ने विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक दिल्ली में आपातकालीन तैयारियों पर है। तैयारियों पर चर्चा के लिए सभी विभागाध्यक्षों को बुलाया गया है।
10 May 2025 at 11:38 IST
भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया, पाक का दावा निकला झूठा
भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पाकिस्तान में नहीं पकड़ा गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। यह दावा फर्जी है!: PIB फैक्ट चेक
10 May 2025 at 11:36 IST
राजनाथ सिंह के आवास से रवाना हुए CDS
CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास से रवाना हुए। CDS ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी।
10 May 2025 at 11:23 IST
पाक ने S-400 पर झूठे दावे किए- सेना
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।
10 May 2025 at 11:21 IST
पाक की गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत- सेना
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।
10 May 2025 at 11:20 IST
पाकिस्तान के दुष्प्रचार के दावों को सेना ने किया खारिज
पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की तस्वीरें दिखाईं जहां कोई क्षति नहीं पहुंची है।
10 May 2025 at 11:18 IST
पाकिस्तान का इरादा तनाव बढ़ाने का लग रहा- सेना
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
10 May 2025 at 11:10 IST
26 जगहों पर पाक ने की हमले की कोशिश- सेना
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश हुई। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल मिसाइल दागकर पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे विफल कर दिया गया। पाकिस्तान की गैर जिम्मेदाराना प्रवृति उजागर हुई।
10 May 2025 at 11:05 IST
सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
लखनऊ के एक निजी स्कूल में शिक्षकों के धन्यवाद समारोह को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में जो कुछ भी चल रहा है, मैं कभी-कभी सोशल मीडिया देखता हूं और मुझे कुछ ट्वीट दिखाई देते हैं जो देश विरोधी हैं और सेना की इच्छा शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। ये हालात क्यों पैदा हुए? यह धरती हमारी मां है और इसे प्रधानमंत्री ने भी दोहराया है।
10 May 2025 at 11:03 IST
पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत- विक्रम मिस्त्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाई उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया।'
10 May 2025 at 10:56 IST
पाकिस्तान तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा- कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
10 May 2025 at 10:51 IST
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी जा रही है।
10 May 2025 at 10:37 IST
पठानकोट में पाक ड्रोन को मार गिराया गया
खबर आ रही है कि पठानकोट एयरबेस के पास एक बार फिर पाकिस्तान से ड्रोन हमला हुआ है। हालांकि, भारत ने पाक के इस नापाक हमले को नाकाम कर दिया है। यहां से विस्फोट की आवाजें सुनी गई हैं।
10 May 2025 at 10:35 IST
राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट- टीना डाबी
राजस्थान के बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि सभी को अपने घर जाने का निर्देश दिया गया है। जिले में हाई रेड अलर्ट है। बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।
10 May 2025 at 10:41 IST
कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा विदेश मंत्रालय
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच विदेश मंत्रालय कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देगा।
10 May 2025 at 10:07 IST
सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने किया नष्ट
अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
10 May 2025 at 10:06 IST
जालंधर के खेत में मिले मिसाइल के टुकड़े
पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
10 May 2025 at 09:49 IST
बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में PAK रेंजर्स की चौकी उड़ाई गई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकी उड़ाई गई।
10 May 2025 at 09:45 IST
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हथियारबंद ड्रोन को किया ढेर
गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक हथियारबंद ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। रक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
10 May 2025 at 09:44 IST
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच के कविता ने उठाई ये मांग
तेलंगाना में BRS MLC के. कविता ने कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य में विश्वसुंदरी की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और पूरी दुनिया इसे देखेगी। जो भारत-पाकिस्तान के बीच में तनाव चल रहा है, ऐसे माहौल में इस इवेंट का आयोजन करने से दुनिया के सामने हमारी छवि अच्छी नहीं जाएगी। हम कार्यक्रम को रद्द करने की मांग नहीं कर रहे हैं। जिस तरीके से आईपीएल ने पुनर्निर्धारित किया है, उसी तरह से विश्वसुंदरी की प्रतियोगिता को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध करती हूं।
10 May 2025 at 09:35 IST
आप शंभू मंदिर पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आप शंभू मंदिर पहुंचे, जहां पहले पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया था।
10 May 2025 at 09:30 IST
ओडिशा सरकार ने RDCs, कलेक्टर और DMs की छुट्टियां की रद्द
युद्ध जैसे हालात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने RDCs, कलेक्टर और DMs की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी।
10 May 2025 at 09:28 IST
सीएम अब्दुल्ला ने जम्मू में नागरिक क्षेत्रों का किया दौरा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जो पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
10 May 2025 at 09:27 IST
मानसा में रात 2 बजे हुआ धमाका
खबर आ रही है कि पंजाब के मानसा जिले के गांव मल सिंह वाला खेतों में रात करीब 2 बजे धमाका हुआ है। पकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन खेतों में गिरे।
10 May 2025 at 09:15 IST
चर्च के पास जोरदार धमाके के साथ गिरी मिसाइल- स्थानीय व्यक्ति
हरियाणा के सिरसा में सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद मिसाइल को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है। हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है। सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है।
10 May 2025 at 09:13 IST
सिरसा में सुरक्षाकर्मियों ने बरामद किया मिसाइल
हरियाणा के सिरसा में देखे गए मिसाइल के कुछ हिस्सों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरामद किया जा रहा है।
10 May 2025 at 08:58 IST
पाकिस्तान ने BSF चौकियों पर फिर की गोलीबारी
पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 09 मई 2025 को लगभग 2100 बजे, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में BSF चौकियों पर गोलीबारी की। BSF ने उचित तरीके से जवाब दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है। BSF ने इसकी जानकारी दी है।
10 May 2025 at 08:54 IST
पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत- सीएम अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बताया कि राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मृत्यु हो गई।
10 May 2025 at 08:50 IST
भारत ने खोले बगलिहार बांध के कई गेट
जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं।
10 May 2025 at 08:14 IST
राजस्थान के बाड़मेर में मिला प्रोजेक्टाइल का मलबा
राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला, पाकिस्तान ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
10 May 2025 at 09:35 IST
आप शंभू मंदिर के पास घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर में SDRF, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने आप शंभू मंदिर के पास उस जगह की घेराबंदी कर दी है, जहां पाकिस्तानी हमला हुआ था। SDRF कर्मियों के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है।
10 May 2025 at 08:14 IST
AIIMS भुवनेश्वर ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द
AIIMS भुवनेश्वर ने उभरती परिस्थितियों को देखते हुए अवकाश और स्टेशन अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है।
10 May 2025 at 09:16 IST
पाकिस्तान के फतेह-2 मिसाइल को भारत ने हवा में किया नष्ट
पाकिस्तान को जिस फतेह-2 मिसाइल पर गुरूर था, उसे भारत ने चकनाचूर कर दिया है। जी हां, ड्रोन हमले की हर कोशिश नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने देर रात भारत पर फतेह-2 मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने इसे मार गिराया। यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक राजनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की राजधानी नई दिल्ली पर अपनी लंबी दूरी की मिसाइल फतेह-2 से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के सिरसा में बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने उसे रोक दिया।
10 May 2025 at 07:42 IST
आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा विदेश मंत्रालय
भारत और पाकिस्तान में लगातार बढ़ते तनाव के बीच आज विदेश मंत्रालय लगातार चौथे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजे होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है। सीमापार से लगातार मिसाइलें और ड्रोन पाकिस्तान ने भेजे। हालांकि भारत पाकिस्तान के हमलों को फिलहाल नाकाम करने में लगा है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार यानि 9 मई को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 8 मई की रात पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियां थीं। भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने बीती रात रिहायशी इलाकों को टारगेट करने की कोशिश की गई। भारतीय सैन्य ईकाइयों ने जिम्मेदारान रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की हरकतों का उत्तर दिया।
10 May 2025 at 07:41 IST
पाकिस्तान के हमलों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने किया नाकाम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की देर शाम चार राज्यों में ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन्हें पूरी तरह नाकाम कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। पाकिस्तान के तीन शहरों में धमाके की खबर है। पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धमाके की खबर है।
10 May 2025 at 07:41 IST
पाकिस्तान ने भारत में 26 जगहों पर दागे ड्रोन
भारत के हाथों हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन सिंदूर से वो बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और भारत की अलग-अलग जगहों पर ड्रोन हमलों की असफल कोशिश कर रहा है। शुक्रवार (9 मई) को भी कश्मीर से लेकर भुज और जैसलमेर तक 26 जगहों पर ड्रोन देखे गए। लेकिन भारत ने पड़ोसी मुल्क के हर हमले को नाकाम किया। साथ ही पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भी मार गिराया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 07:49 IST