अपडेटेड 8 May 2025 at 15:03 IST
Live: ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक समाप्त, खरगे और राहुल भी हुए शामिल
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, इस स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इधर सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तानी सेना की ओर से कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है। तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें...
- भारत
- 10 min read

पहलगाम आतंकी हमले का सेना ने जिस तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया उसे पाकिस्तान बर्दास्त नहीं कर पा रही है। उसकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान सेना की तरफ LoC पर फिर सीज फायर का उल्लंघन किया गया है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान आज भी बंद है।
8 May 2025 at 15:02 IST
वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र ने लगाया निशाना
भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने एएनआई को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। आधिकारिक सरकारी पुष्टि का इंतजार है।
8 May 2025 at 15:01 IST
पाकिस्तान में कई वायु रक्षा रडार नष्ट
आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारतीय प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है।
Advertisement
8 May 2025 at 14:58 IST
लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी
आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारतीय प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है।
8 May 2025 at 14:09 IST
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए इतने आतंकी
सरकार ने कहा है कि #OperationSindoor में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है। सरकार ने यह भी उल्लेखित किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना मुश्किल है। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि भारत तब तक अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक पाकिस्तान कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करता: सूत्र
Advertisement
8 May 2025 at 13:45 IST
हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है-राहुल गांधी
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते...सबने सपोर्ट किया है।
8 May 2025 at 13:44 IST
ये सकारात्मक बैठक थी और सब एक साथ हैं- किरेन रिजिजू
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे...मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।"
8 May 2025 at 12:56 IST
देशहित में हम उनके साथ रहेंगे- मल्लिकार्जुन खरगे
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना...हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे…।
8 May 2025 at 12:54 IST
केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संपन्न
केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई। इसमें विपक्ष के नेताओं को पाकिस्तान में आतंकवादियों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है।
8 May 2025 at 12:27 IST
उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन और राहत दल हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। विनय शंकर पांडे ने कहा, "आज बहुत ही दुखद घटना हुई है। एक हेलीकॉप्टर गंगनानी स्थान पर क्रैश हो गया। उसमें 6 यात्री और एक पायलट था...तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया...स्थानीय पुलिस, स्थानीय मजिस्ट्रेट और SDRF की टीम वहां पहुंच गई थी। एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है और उसे एयरलिफ्ट कर लिया गया है...6 लोगों की मृत्यु हो गई है ..."
8 May 2025 at 11:19 IST
पाकिस्तान को जुर्म का जवाब मिला-रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "पाकिस्तान को भी समझ आ चुका है कि जो जुर्म उन्होंने किया है, जिस तरीके से भारत में लगातार उनके द्वारा आतंकवाद फैलाया गया उसका मुंह तोड़ जवाब सरकार और हमारी सेनाओं ने दिया और यदि ये उनकी ओर से जारी रहा तो शायद इससे भी बड़ी स्टेप हमारी सेनाएं लें और उसके लिए वे तैयार रहें क्योंकि देश 140 करोड़ लोग स्वयं सरहद पर जाने के लिए तैयार हैं देश एकजूट है और हर व्यक्ति किसी भी संघर्ष के लिए तैयार है।"
8 May 2025 at 11:11 IST
सर्वदलीय बैठक में पहुंचे खरगे और राहुल गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन पहुंचे में शुरू हो गई है।
8 May 2025 at 11:08 IST
ये लड़ाई पूरे देश की है-किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, "हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।"
8 May 2025 at 10:08 IST
पाकिस्तान की कायरता साफ झलक रही है-मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं, पाकिस्तान कितने कायर हैं इससे ये दर्शाता है...जब मैंने गुरुद्वारा के प्रधान से बात की, तो उन्होंने कहा कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.. मैं पाकिस्तान के बदमाशों को बताना चाहता हूं कि मेरी भारत की सरकार इसका भी हिसाब लेगी।
8 May 2025 at 09:47 IST
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दादर स्टेशन के पास लगा पोस्टर
शिवसेना ने मुंबई के दादर स्टेशन के पास ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर शहर के कई स्थानों पर भी लगाए गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।
8 May 2025 at 09:44 IST
उत्तर और उत्तर पश्चिम में 21 एयरपोर्ट बंद
एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, "हमें सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को बंद करना होगा। पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है...अगले आदेश तक 10 मई तक पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम में 21 एयरपोर्ट बंद रहेंगे। सभी उड़ानें बंद होंगी। पूरा एयरपोर्ट सील कर दिया है केवल सुरक्षाबल और टीम को ही प्रवेश मिलेगा। जब तक स्थिति ठीक नहीं होती तब तक हम केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करेंगे।
8 May 2025 at 08:45 IST
LoC पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग
भारतीय सेना ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।
8 May 2025 at 08:44 IST
राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बरतने को कहा गया है।
8 May 2025 at 08:42 IST
केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार ने सेना की तरफ से किए गए हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए यह बैठक बुलाई है। बैठक में सभी दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी। सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में ऑल पार्टी मीटिंग होगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 08:57 IST