LIVE BLOG

अपडेटेड 1 August 2024 at 00:10 IST

दिल्ली में आज सभी स्कूल बंद, भारी बारिश से दरिया बनी राजधानी की सड़कें

India News Live: वायनाड में भारी बारिश के बाद भीषण तबाही मची है। लैंडस्लाइड के बाद केरल के वायनाड में रेल अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Rain
Delhi Rain | Image: PTI

1 August 2024 at 00:09 IST

दिल्ली में आज सभी स्कूल बंद

दिल्ली में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते आज सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया है। 


31 July 2024 at 23:34 IST

दिल्ली: भारी बारिश के बाद ITO के पास ट्रैफिक जाम

दिल्ली: भारी बारिश और जलभराव के कारण ITO के पास ट्रैफिक जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ।


Advertisement

31 July 2024 at 23:34 IST

दिल्ली भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न

दिल्ली भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। वीडियो ग्रीन पार्क से है।


31 July 2024 at 23:34 IST

दिल्ली: भारी बारिश और जलभराव से यातायात प्रभावित

दिल्ली: भारी बारिश और जलभराव के कारण ITO के पास ट्रैफिक जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ।


Advertisement

31 July 2024 at 23:34 IST

केरल: वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 164 हुई

केरल के में वायनाड भूस्खलन में जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। राज्य राजस्व विभाग के मुताबिक जान गंवाने वालों नें 89 पुरुष, 74 महिलाएं और एक अज्ञात शामिल हैं।


31 July 2024 at 20:19 IST

सी.पी. राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ

सी.पी. राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे।


31 July 2024 at 19:32 IST

दिल्ली : पति के साथ जा रही महिला की रोडरेज में गोली मारकर हत्या

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रोड रेज में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुलेट बाइक पर महिला अपने पति के साथ जा रही थी, महिला की उसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।


31 July 2024 at 18:48 IST

केंद्र सरकार को खास कर बंगाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत- CM हिमंता

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रोहिंग्या घुसपैठ घुसपैठ को बड़ी समस्या बताते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि उसे बंगाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत है। सीएम हिमंता ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि रोहिंग्या भारत-बांग्लादेश सीमा का उपयोग कर रहे हैं। भारत में रोहिंग्या की पैठ कई गुना बढ़ गई है। असम पुलिस ने एक नेटवर्क का भी खुलासा किया है। मेरा मानना ​​है कि भारत सरकार को विशेषकर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ सीमा को मजबूत करना चाहिए।


31 July 2024 at 18:23 IST

बीजेडी सांसद ममता मोहंता पार्टी से दिया इस्तीफा

बीजेडी सांसद ममता मोहंता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ममता मोहंता ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। 


31 July 2024 at 17:42 IST

आतिशी और शेली ओबेरॉय प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और मेयर शेली ओबेरॉय ने ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।


31 July 2024 at 17:20 IST

दिल्ली: IAS एस्पिरेंट्स मौत मामले में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

 दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के पानी में डूबने से 3 छात्रों की मौत के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका को तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया, तेजिंदर, हरविंदर, परविंदर और सरबजीत की जमानत याचिका खारिज कर दी। तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर जांच अधिकारी से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।


31 July 2024 at 16:28 IST

23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी थी- अमित शाह

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं...मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं...वे पूर्व चेतावनी की बात करते रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी थी-घटना से 7 दिन पहले और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेमी. से अधिक भारी वर्षा की संभावना है और भूस्खलन की संभावना है, मिट्टी का बहाव हो सकता है और इसमें लोगों की जान जा सकती है।”


31 July 2024 at 15:58 IST

UPSC ने पूजा खेडकर की IAS उम्मीदवारी रद्द की

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है। उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से वंचित कर दिया है। 


31 July 2024 at 15:42 IST

बिभव कुमार की जमानत याचिका पर 1 अगस्त को होगी सुनवाई

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की जमानत याचिका पर  सुप्रीम कोर्ट गुरूवार 1 अगस्त को करेगा सुनवाई। बिभव कुमार की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुईंया की बेंच करेगी सुनवाई।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रहे विभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। विभव ने अब जमानत देने से इनकार करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की है। इस मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।


31 July 2024 at 15:32 IST

एमसीडी कमिश्नर से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली: ओल्ड राजिंदर नगर के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज एमसीडी कमिश्नर से मिला। बैठक के बाद छात्र ने कहा, "बैठक सार्थक रही। एमसीडी एक प्रेस रिलीज जारी करेगी। एमसीडी अपने दायरे में आने वाली हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई कर रही है...अन्य एजेंसियों से भी संवाद किया जा रहा है। हमें आश्वासन दिया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी...हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।"


31 July 2024 at 15:02 IST

India News Live: सदन में अनुराग ठाकुर के बयान पर संबित पात्रा की प्रतिक्रिया

India News Live: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा कल लोकसभा में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "99 की संख्या और अहंकार का खेल...जब अनुराग ठाकुर ने कल बिना किसी का नाम लिए बोला तो केवल एक व्यक्ति को बुरा क्यों लगा और उनके इशारे पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े हो गए? जाति पूछने पर ऐसा व्यवहार होगा?..."


31 July 2024 at 15:01 IST

India News Live: वायनाड को लेकर सदन में बोले गृह मंत्री शाह

India News Live: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं...मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं...वे पूर्व चेतावनी की बात करते रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी थी-घटना से 7 दिन पहले और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेमी. से अधिक भारी वर्षा की संभावना है और भूस्खलन की संभावना है, मिट्टी का बहाव हो सकता है और इसमें लोगों की जान जा सकती है। भारत सरकार की पूर्व चेतावनी प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं...सरकार ने 2014 के बाद पूर्व चेतावनी प्रणाली के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं..."


31 July 2024 at 13:30 IST

India News Live: अनुराग ठाकुर के बयान पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया

India News Live: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने पूछ के क्या गुनाह कर दिया? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताएंगे।..इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना है। मां और बेटे(सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत के सनातन को खंडित करना चाहते हैं.."


31 July 2024 at 13:28 IST

India News Live: IMD ने वायनाड समेत इन जगहों पर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

India News Live: आईएमडी ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए 'पीला' अलर्ट। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश की कोई चेतावनी नहीं।


31 July 2024 at 12:28 IST

India News Live: हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ एयरक्राफ्ट बिल

India News Live: लोकसभा में 12 बजे से फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच एयरक्राफ्ट बिल पेश किया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने लोकसभा में एयरक्राफ्ट बिल 2024 पेश किया।


31 July 2024 at 12:20 IST

India News Live: राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल का बड़ा बयान

India News Live: लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, "राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना अजीब सा है। मुझे समझ नहीं आता कि वह बात को किस तरह से लेते हैं, किस तरह से समझते हैं क्योंकि वह बात को कहीं और ले जाते हैं। वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कहते कुछ और हैं..."


31 July 2024 at 11:44 IST

India News Live: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

India News Live: लोकसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 


31 July 2024 at 11:43 IST

India News Live: छात्रों से मुलाकात के बाद क्या बोले MCD अतिरिक्त आयुक्त?

India News Live: एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने कहा, " यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी विफलता है। यह हमारे लिए एक अधिकारी के रूप में विफलता है कि यह घटना घटी... ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें अपना कर्तव्य बेहतर ढंग से निभाना चाहिए था।"


31 July 2024 at 11:06 IST

India News Live: बजट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान

India News Live: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए जब धन की आवश्यकता होती है तो सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाया जाता है और कल अनुपूरक बजट लाया गया और विकास को एक नया मुकाम मिले, इसका प्रयास किया जाएगा..."


31 July 2024 at 10:52 IST

India News Live: सेना ने वायनाड में शुरू किया रेस्क्यू

India News Live: वायनाड में खोज और बचाव अभियान पर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, "कल सुबह से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। कल मौसम खराब होने की वजह से हम गति से काम नहीं कर पाए...आज मौसम काफी बेहतर है...बारिश नहीं हो रही है। सेना, NDRF, नौसेना, राज्य पुलिस और वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों से लगभग 500 से 600 बचावकर्मी काम कर रहे हैं...मृतकों की संख्या 150 को पार कर गई है और करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है..."


31 July 2024 at 10:51 IST

India News Live:एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त ने छात्रों से की बात

India News Live: एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों के साथ बातचीत की।


31 July 2024 at 10:51 IST

India News Live: राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का बयान

India News Live: राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "...हम छात्रों की मांगों को सुनेंगे और हम जल्द ही उनके साथ बैठक करेंगे और उसके बाद हम उस नियम को दिल्ली विधानसभा में पारित करेंगे..."


31 July 2024 at 10:40 IST

India News Live: सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा

India News Live: वायनाड में जिस तरह की दयनीय स्थिति बनी हुई है, उसके बाद से रेस्क्यू का मोर्चा भारतीय सेना के जवानों ने संभाल लिया है।


31 July 2024 at 09:42 IST

India News Live: वायनाड में रेड अलर्ट जारी

India News Live: केरल के वायनाड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद भारी तबाही मची है। इस बीच इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 09:43 IST