LIVE BLOG

अपडेटेड 15 May 2025 at 19:12 IST

Live: तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक- पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद पर बात होगी

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ चल रही है। त्राल कस्बे के नादेर इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज, वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की सांविधानिक वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई होगी। CJI बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच में यह सुनवाई होगी। पल-पल अपडेट के लिए जुड़े रहें...

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar
एस जयशंकर | Image: ANI

सुप्रीम कोर्ट में आज, बृहस्पतिवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की सांविधानिक वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई होगी। CJI बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच में यह सुनवाई होगी। बता दें कि CJI गवई ने कल ही पदभार संभाला है। वक्फ मामले में अब तक तो संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई कर रही थी अब इस बेंच की अगुवाई जस्टिस बीआर गवई के पास होगी। इधर, घाटी में सुरक्षाबलों का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। त्राल में सुरक्षबलों से दो से तीन आतंकियों को घेरा है। दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें....


15 May 2025 at 19:06 IST

राहुल गांधी नाटक करने में काफी तेज हैं- रवि शंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा, "राहुल गांधी नाटक करने में काफी तेज हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप विपक्ष के नेता हैं... अच्छा होता अगर वे वहां जाकर लोगों के आंसू पोंछते, जहां पाकिस्तानियों ने लोगों को चोट पहुंचाई है..."
 


15 May 2025 at 19:05 IST

धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन का उद्घाटन किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी भवन का उद्घाटन किया।


Advertisement

15 May 2025 at 19:03 IST

विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान भारत की हर बेटी का अपमान - ब्रजेश पाठक

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान केवल व्योमिका सिंह का ही नहीं बल्कि भारत की हर बेटी का अपमान है... जाति के आधार पर हमारी वीरांगना का अपमान कर समाजवादी पार्टी ने अपनी नीच मानसिकता और महिला विरोधी सोच को उजागर करने का काम किया है... यह नया भारत है जहां पहचान जाति से नहीं बल्कि क्षमता से होती है। दलितों का अपमान हिंदुस्तान नहीं स्वीकार करेगा..."


15 May 2025 at 17:50 IST

सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।


Advertisement

15 May 2025 at 17:47 IST

कांग्रेस और राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों के लिए राहु हैं राहु- अरुण भारती

एलजेपी-रामविलास नेता अरुण भारती ने कहा, "...दलितों और पिछड़ों को ठगने का जो हुनर कांग्रेस का है वो आज 100 साल बाद भी कायम है, राहुल गांधी जिस शिक्षा न्याय संवाद को लेकर बिहार आए हुए हैं, उनसे पूछना चाहिए कि क्या आपने अपने शासनकाल में कभी दलितों के साथ न्याय किया है? आपने आज तक कभी बाबा साहब अंबेडकर के साथ न्याय नहीं किया....जब ये सत्ता में नहीं होते है तो इन्हें दलित याद आते हैं और जब ये सत्ता में होते हैं तो दलितों के साथ जितना अन्याय करना होता वे पूरा करते हैं...उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के साथ क्या न्याय किया था?...कांग्रेस और राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों के लिए राहु हैं राहु.."


15 May 2025 at 17:46 IST

राम मोहन नायडू ने जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के निर्माण की समीक्षा की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने आज जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के निर्माण की समीक्षा की।


15 May 2025 at 16:13 IST

पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी- एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। यह वर्षों से राष्ट्रीय सहमति है, और इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है जिसे सौंपने की आवश्यकता है, और उन्हें आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं।


15 May 2025 at 16:12 IST

आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय में 6वें SIPB पर बैठक की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय में 6वें SIPB पर बैठक की।


15 May 2025 at 16:09 IST

अमित शाह नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मिले

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मिलने एम्स पहुंचे।


15 May 2025 at 15:32 IST

हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है... सारे देश को उन पर गर्व है- राम मोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है... सारे देश को उन पर गर्व है... यहां के स्थानीय लोगों से हम मिले तो उनके मन में अभी एक चिंता है कि पर्यटन को किस तरह आगे बढ़ाया जाए क्योंकि इस हादसे के बाद पर्यटन कुछ कम हुआ है... 2019 में करीब 25 लाख यात्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर आते थे और 2024 में करीब 45 लाख पर्यटक यहां आते थे। जो परिवार पर्यटन पर निर्भर हैं, इसका लाभ उन सभी को मिला है..."


15 May 2025 at 15:07 IST

सभी को 'राष्ट्र प्रथम' की भावना रखनी चाहिए-फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं सभी व्यापारियों और फिल्म उद्योग को बधाई देता हूं। सभी को 'राष्ट्र प्रथम' की भावना रखनी चाहिए। जो हमारे देश के दुश्मन हैं - उससे भी ज्यादा मानवता के दुश्मन - जिन्होंने पहलगाम में हमारे लोगों को बेरहमी से मारा, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। अगर कोई देश ऐसी क्रूरता करता है और दूसरा देश उसका समर्थन करता है, तो उन्हें सबक सिखाना जरूरी है। मुझे लगता है कि अगर लोगों में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना स्वाभाविक रूप से विकसित हो रही है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं।


15 May 2025 at 15:06 IST

नागरिक उड्डयन मंत्री का श्रीनगर दौरा

 नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने श्रीनगर का दौरा किया। वह श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। वह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और चर्चा करने के लिए जम्मू हवाई अड्डे का भी दौरा करेंगे।


15 May 2025 at 14:35 IST

हम अपनी दुकान पर तुर्की का पत्थर नहीं बेचेंगे-भारतीय दुकानदार

जम्मू मार्बल डीलर्स एसोसिएशन ने तुर्की उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की। एक विक्रेता उत्सव जैन ने बताया, "जो कुछ भी पीछे हुआ है वो काफी दुखद था और जिस तरीके से तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है तो हमने अपने वेंडरों को वहां का सामान खरीदने से मना कर दिया है। हम अपनी दुकान पर तुर्की का पत्थर नहीं बेचेंगे।"


15 May 2025 at 13:51 IST

जवानों के साथ रक्षा मंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगाए

श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बादामी बाग छावनी में जवानों के साथ 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। रक्षा मंत्री ने यहां जवानों को संबोधित किया। 


15 May 2025 at 13:49 IST

PM मोदी ने मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।


15 May 2025 at 13:02 IST

IMF के पास भीख मांगने पहुंचा पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया। वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें।"


15 May 2025 at 12:19 IST

मैं अपने सैनिकों की ऊर्जा को महसूस करने आया हूं-राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया। आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा। आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं। लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है।"


15 May 2025 at 12:16 IST

मैं भारत का नागरिक पहले फिर रक्षा मंत्री हूं-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं I हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं। रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं।


15 May 2025 at 12:11 IST

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर दौरे पर हैं। उनहोंने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह उनका पहला जम्मू दौरा है।


15 May 2025 at 11:53 IST

आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति-तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "भारत की वीर सेना और सुरक्षाबलों को हम सलाम करते हैं जो लगातार आतंकवादियों को कब्रो में पहुंचा रहे हैं... लगातार हमने आतंकवाद, आतंकवादियों की आयु और उनके नेतृत्व को कम किया है। उनके सरग़नाओं को भी मिट्टी में मिलाया है। यह नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर वचनबद्धता से काम कर रहा है।"


15 May 2025 at 11:39 IST

हर भारतीय को भारतीय सैनिकों पर गर्व

भाजपा नेता और J&K वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ दरख्शां अंद्राबी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर बहुत सफल रहा और हमारी सेना द्वारा सीमा पर जो बल दिखाई दिया आज उसी के जश्न में यह तिरंगा रैली निकाली गई है। हर भारतीय को भारतीय सैनिकों और प्रधानमंत्री पर गर्व है। यह एकता और देश के गौरव के लिए है। यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है। हमने दिखाया कि हमारे पास सबसे बड़ी सेना है और हम किसी से भी लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं।


15 May 2025 at 11:16 IST

शेर-ए-कश्मीर पार्क से लाल चौक तक तिरंगा यात्रा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर  के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में शेर-ए-कश्मीर पार्क से लाल चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।


15 May 2025 at 10:32 IST

गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की लाइब्रेरी में भीषण आग

दिल्ली के पीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज आग लग गई। 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी।  दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि कूलिंग ऑपरेशन जारी है।


15 May 2025 at 09:50 IST

पाकिस्तानी गोलाबारी पीड़ितों से मिलने पहुंची भारतीय सेना

भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि 9 मई को हुई गोलाबारी में इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा है।


15 May 2025 at 09:47 IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू-कश्मीर दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 15 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वे जम्मू में एयर वॉरियर्स से मुलाकात करेंगे और पुंछ के फॉरवर्ड लोकेशन पर जाकर जमीनी हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ हाई-लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग करेंगे।


15 May 2025 at 08:53 IST

बीएसएफ डीजी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा समीक्षा के लिए जम्मू पहुंचे

अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इधर बीएसएफ डीजी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा समीक्षा के लिए जम्मू पहुंच गए हैं। डीजी दलजीत सिंह चौधरी जल्द ही बीएसएफ मुख्यालय में सुरक्षा आकलन बैठक करेंगे। बीएसएफ प्रमुख सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड और हिंद महासागर में बीएसएफ अभियानों की समीक्षा करेंगे।


15 May 2025 at 08:51 IST

राजौरी जिले बम किया गया निष्क्रिय

 जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का इंजीनियर बम निरोधक दस्ता राजौरी जिले के नौशेरा उप-मंडल में आवासीय क्षेत्रों में पाए गए प्रोजेक्टाइल को निकालने और निष्क्रिय करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।


15 May 2025 at 08:50 IST

बिहार के दरभंगा के लिए राहुल रवाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए। उनका आज बिहार के दरभंगा जाने और वहां 'न्याय संवाद' शुरू करने का कार्यक्रम है।


15 May 2025 at 08:00 IST

संसद की लोक लेखा समिति की बैठक आज

संसद की लोक लेखा समिति की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद भवन एनेक्सी में होगी। आज की बैठक में रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रतिनिधि समिति को C&AG (अनुपालन लेखा परीक्षा) रिपोर्ट संख्या 2/2025 के आधार पर "ईस्ट कोस्ट रेलवे में मंचेश्वर कैरिज रिपेयर वर्कशॉप की कार्यप्रणाली और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) - कुर्ला स्टेशन के बीच 5वीं और 6वीं लाइन के निर्माण" विषय पर जानकारी देंगे। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल समिति के अध्यक्ष हैं।


15 May 2025 at 07:58 IST

पहलगाम हमले पर USG ने संवेदना व्यक्त की

USG वोरोनकोव और ASG गेरमन ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमले पर संवेदना व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारतीय तकनीकी टीम के दौरे पर ANI को प्रतिक्रिया दी।


15 May 2025 at 07:58 IST

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू चल रही है। सुरक्षाबलों को त्राल के जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। अब दोनों ओर से रूक-रूक फायरिंग जा रही है। मुठभेड़ अवंतीपोरा जिले के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में चल रही है। 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 07:59 IST