अपडेटेड 25 July 2024 at 23:52 IST
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने देशभर में मनेगा जश्न, PM मोदी जाएंगे लद्दाख
India News: कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर देशभर में जश्न मनाया जाएगा। पीएम मोदी लद्दाख जाकर जवानों के साथ विजय दिवस मनाएंगे।
- भारत
- 12 min read

25 July 2024 at 23:35 IST
लद्दाख में जवानों संग जश्न मनाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल जाएंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9.20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिंकुन ला सुरंग परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
25 July 2024 at 23:35 IST
लखनऊ में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे CM योगी
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार (26 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वह भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसे संबोधित करते भी नजर आएंगे।
Advertisement
25 July 2024 at 21:20 IST
डबल इंजन, लेकिन डबल निराशा- बजट पर नवीन पटनायक का बयान
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा, "केंद्रीय बजट के बारे में मैं यही कहूंगा - यह डबल इंजन था लेकिन डबल निराशा थी। राज्य के बजट के बारे में मैं यही कहूंगा - मैंने देखा कि मेरी 40 से अधिक सरकारी योजनाओं का नाम बदल दिया गया है। मैं इस पर विस्तार से चर्चा करूंगा और फिर बजट पर टिप्पणी करूंगा।"
25 July 2024 at 21:19 IST
राहुल गांधी संग मुलाकात पर राजेश ठाकुर का बयान
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर कहा, "आज राहुल गांधी से हम और हमारे दो नए मंत्रियों ने मुलाकात की। हमने उन्हें झारखंड की वस्तुस्थिति, राजनीतिक हालात से अवगत कराया लेकिन ये मुख्यतः शिष्टाचार भेंट थी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल से भी मुलाकात हुई।"
Advertisement
25 July 2024 at 19:33 IST
NDA ने बिहार के लोगों को धोखा दिया- तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले से ही हमें पता था कि भाजपा, NDA बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी। एक मामूली संशोधन करके बिहार जैसे और गरीब राज्यों को स्पेशल स्टेटस दिया जा सकता था, पहले भी संशोधन हुए हैं। यही हमारी पुरानी मांग है। NDA ने बिहार के लोगों को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) कहते थे कि आंदोलन करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे लेकिन अब बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर वे एक शब्द भी नहीं बोल रहे। नीतीश कुमार इस समय वह हैसियत रखते हैं क्योंकि अभी उनके बदौलत ही सरकार है। अगर उनके रहते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा तो फिर उनका वहां क्या काम है?"
25 July 2024 at 19:32 IST
रणदीप सुरजेवाला का बयान
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "वे संसद में सुनना नहीं चाहते। संसद, प्रजातंत्र और संविधान का अपमान हर रोज़ मोदी सरकार करती है और हमसे सवाल पूछती हैष जो लोग संविधान और लोकतंत्र को बुलडोजर से कुचलते हैं - क्या वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे? वे अपने सभी बेतुके फैसले नीति आयोग से संस्तुत करवाते हैं। बजट 'कुर्सी बचाओ, साथी पटाओ और बदला लेते जाओ' वाला बजट बन गया है। इसलिए सरकार को सच्चाई का आईना दिखाना होगा।"
25 July 2024 at 19:30 IST
दिल्ली आएंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बाद दिल्ली आएंगे। दिल्ली में सीएम योगी 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
25 July 2024 at 17:50 IST
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का बयान
बजट को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं और भेदभाव के आरोप पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, "यह उनकी तुच्छ राजनीति है। मणिपुर को ओलावृष्टि और बाढ़ के लिए पहले ही 250 करोड़ रुपये मिले हैं और हमने इसे लोगों में वितरित भी कर दिया है।"
25 July 2024 at 17:48 IST
नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल- केसी वेणुगोपाल
विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "केंद्रीय बजट के बाद INDI गठबंधन की पार्टियां बहुत नाराज हैं क्योंकि सरकार ने राज्यों के साथ अन्याय किया है, ज्यादातर उन राज्यों के साथ जहां INDI गठबंधन सत्ता में है। हम इसमें (नीति आयोग की बैठक) भाग नहीं लेंगे... मेरी समझ से, मुझे लगता है कि ममता बनर्जी भी इसमें शामिल नहीं होंगी।"
25 July 2024 at 17:47 IST
प्रह्लाद जोशी का बयान
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लोकसभा में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर दिए गए बयान पर कहा, "यह मामला कोर्ट में है और उनपर गंभीर आरोप है ऐसे में संसद में यह बातें करना सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने कब किससे क्या छीना है यह सबके सामने है।"
25 July 2024 at 15:51 IST
जंतर-मंतर पर होगी विपक्ष की रैली
सीएम अरविंद केजरीवाल के खराब होते स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष प्रदर्शन करेगा। जंतर मंतर पर इंडी अलायंस की 30 जुलाई को एक बड़ी रैली होगी।
25 July 2024 at 15:36 IST
'बजट से गठबंधन दलों को खुश करने की कोशिश की'
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने बजट को लेकर कहा, "पूरे देश में किसी राज्य को कुछ नहीं दिया। बिहार और आंध्र प्रदेश को भी कुछ नहीं मिला है क्योंकि बिहार में विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की गई थी। दरअसल उन्होंने अपने गठबंधन दलों को खुश करने की कोशिश की लेकिन उनको भी कुछ नहीं मिल पाया है।"
25 July 2024 at 15:33 IST
गौरव गोगोई ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "विपक्ष देश के मुद्दों को उठाना चाहती है लेकिन सत्ता पक्ष को देश की आवाज दबाने की आदत हो चुकी है। जब आज चरणजीत सिंह चन्नी किसानों का मुद्दा उठा रहे थे तब बार-बार भाजपा के मंत्री उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, कल राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की लेकिन भाजपा आज भी किसानों के प्रति अपना अहंकारी व्यवहार दर्शा रही है।"
25 July 2024 at 15:31 IST
सीएम योगी की सांसदों संग बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मेरठ के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की।
25 July 2024 at 14:15 IST
India News Live: अभिषेक बनर्जी की तारीफ में क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?
India News Live: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कल बजट भाषण में जिस तरह से अभिषेक बनर्जी सामने आए और उन्होंने जिस तरह से अपनी बात रखी वो सदन के लिए एक सबक था... जिस तरह से उन्होंने विभाजन वाली शक्तियों का जवाब दिया उससे लगता है कि अभिषेक बनर्जी की बातों से वो घबरा कर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं।"
25 July 2024 at 14:15 IST
India News Live: विपक्ष पर भड़के बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद
India News Live: 4 विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "अच्छा होता कि नीति आयोग की बैठक में आते और साथ में विकास के लिए निर्णय होता। जिनके नेता संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करें जिनके नेता 26 जनवरी की परेड में भाग ना लें जिनके नेता कई सरकारी आयोजनों में ना आएं वो नीति आयोग की बैठक में नहीं आ रहे हैं तो कौन सी बड़ी बात है।"
25 July 2024 at 13:31 IST
India News Live: मुंबई में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
India News Live: क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने आज पालघर, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। 26 जुलाई के लिए पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और मुंबई जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
25 July 2024 at 13:30 IST
India News Live: ललन सिंह ने राबड़ी देवी पर दागे सवाल
India News Live: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, "...वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं कि वह दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।"
25 July 2024 at 13:29 IST
India News Live: केंद्रीय बजट पर सौरभ भारद्वाज का बयान
India News Live: केंद्रीय बजट 2024-25 पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...जिस दिल्ली की जनता ने सात की सात सीटें भाजपा को जीतकर दी उस दिल्ली को भाजपा ने ठेंगा दिखा दिया गया। जिन राज्यों ने भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें जीताकर दी उन्हें कुछ नहीं दिया गया लेकिन जिन दो बैसाखियों बिहार और आंध्र प्रदेश पर केंद्र की सरकार चलनी है उन्हें विशेष पैकेज दिया गया... आप तो सिर्फ सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं... टैक्स तो पूरे देश से लिया जा रहा है लेकिन खर्च केवल दो राज्यों में हो रहा है... यह गलत है।"
25 July 2024 at 11:50 IST
India News Live: अरविंद केजरीवाल को सीबीआई गिरफ्तारी मामले में नहीं मिली राहत
India News Live: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अगस्त को न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
25 July 2024 at 11:48 IST
India News Live: केद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया
India News Live: केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "यह लोग अपने ही बजट को देख लें... बजट में कुछ है ही नहीं... स्वास्थ्य के लिए नहीं है, मनरेगा के लिए कुछ नहीं है, MSP के लिए कुछ नहीं है, OBC-ST और SC के लिए कुछ नहीं है तो बजट पर क्या चर्चा करेंगे?... सदन में जैसे को तैसा होगा... आपको(भाजपा) बहुमत नहीं मिला है, आपने जबरदस्ती बहुमत लिया है।"
25 July 2024 at 11:46 IST
India News Live: मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में हंगामा
India News Live: संसद में मानसून सत्र के चौथे दिन जमकर हंगामा जारी है। बजट को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस शुरू है।
25 July 2024 at 10:54 IST
India News Live: मुंबई में भारी बारिश के बीच एयर इंडिया ने जारी किया अपडेट
India News Live: एयर इंडिया ने मुंबई में बारिश के मद्देनजर अपडेट जारी किया है। ट्वीट में कहा गया है, "भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण उड़ान में देरी हो सकती है।"
25 July 2024 at 09:57 IST
India News Live: NCP-SCP नेता अनिल देशमुख के बयान पर संजय राउत का बयान
India News Live: NCP-SCP नेता अनिल देशमुख के बयान पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "...एक षडयंत्र का हिस्सा बनाकर अनिल देशमुख को जेल भेजा गया था। जेल भेजने से पहले उन पर दबाव बनाया गया था कि जो हम कहेंगे वो करो। किसी मामले में उद्धव ठाकरे, शरद पवार का नाम लो नहीं तो आप पर ED की कार्रवाई होगी... भाजपा इस प्रकार की हरकत कर सकती है। ऐसे बहुत से विधायक, सांसद और मंत्री हैं जो आज भाजपा के साथ हैं जिन पर इसी प्रकार का दबाव बनाया गया था। अनिल देशमुख की बात में दम है..."
25 July 2024 at 09:56 IST
India News Live: बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक आज से शुरू
India News Live: दिल्ली में दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्रियों की बैठक आज से शुरू होगी। बैठक सुबह 11 बजे से बीजेपी मुख्यालय विस्तार दफ्तर में होगी। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर होगी समीक्षा और प्रदेशों में आने वाले चुनाव पर चर्चा होगी। इसके अलावा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी।
25 July 2024 at 09:51 IST
India News Live: राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश
India News Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और यूपी समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। पुणे में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव देखा गया। बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित हुई है।
25 July 2024 at 09:37 IST
India News Live: BJP नेता शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन को घेरा
India News Live: इंडी गठबंधन को घेरते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "सबसे पहले INDI गठबंधन तय करे कि बजट को लेकर उनका स्टैंड क्या है?... अगर किसी राज्य को उसका अधिकार दिया जाए तो INDI गठबंधन के लोग उस राज्य के लोगों का किस तरह से अपमान करते हैं। RJD को बताना चाहिए कि क्या वो मल्लिकार्जुन खरगे की बातों से सहमत हैं? क्या वे खरगे जी की तरह नीति आयोग का बहिष्कार करेंगे क्योंकि बिहार को उसका अधिकार मिला? यही तो वो लोग हैं जो विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे थे... उन्हें(विपक्ष) बजट से नहीं बजट बनाने वाले लोगों से समस्या है।"
25 July 2024 at 08:28 IST
India News Live: बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के सातों सांसदों के साथ मुलाकात की है। चुनाव में जीत के बाद सातों सांसदों के साथ पीएम मोदी की ये पहली औपचारिक मुलाकात थी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 08:29 IST