अपडेटेड 11 May 2025 at 23:26 IST
Live: पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं- DGMO
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपनी असली चेहरा दिखा दिया। भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी और हवाई हमले कर PAK ने शांति समझौते का उल्लंघन किया है। अब पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत ने अपना रूख और सख्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली में आज भी बैठकों का दौर जारी है। तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें....
- भारत
- 24 min read

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखा दिया। संघर्ष विराम पर सहमत होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सीमीवर्ती क्षेत्रों में हवाई हमले किए गए। इस बार पाकिस्तान ने 3 दिन में भारत की ओर सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है। हालांकि भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिल्ली में आज भी बैठक का दौर जारी है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लेते हुए भारत ने सलाल डैम के कई गेट खोल दिए हैं, जिससे PAK के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें....
11 May 2025 at 23:26 IST
भारत सरकार ने कई ऐतिहासिक और मजबूत फैसले लिए- अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद, जिस प्रकार से भारत सरकार ने कई ऐतिहासिक और मजबूत फैसले लिए, चाहे सिंधु जल संधि को निलंबित करने की बात हो, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को निरस्त करने की बात हो, सीमाओं को बंद करने की बात हो और जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह भारत और भारतीय सेना के लिए बहुत बड़ी जीत थी। जब वो पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर गए, 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, उनके ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त किया और जैसा कि बताया जा रहा है कि करीब 100 आतंकी मारे गए, ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत में 'सिंदूर' का क्या महत्व है, 'सिंदूर' की क्या कीमत है और आतंकियों को खत्म करने के लिए भारत किसी भी हद तक जा सकता है..."
11 May 2025 at 23:26 IST
संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और विस्तृत चर्चा हो- मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "सम्पूर्ण विपक्ष मांग कर रहा है कि 22 अप्रैल से 10 मई 2025 तक हुए घटनाक्रम पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए और विस्तृत चर्चा हो। हमारा मानना है कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है... कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम के समर्थन में 'तिरंगा यात्रा' निकाली है..."
Advertisement
11 May 2025 at 23:26 IST
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नियुक्ति पत्र वितरित किए
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा, "मैं अर्जुन चौगुले और चौगुले कंपनी का यहां काम करने वाले युवाओं को फिर से रोजगार देने के लिए अभिनंदन करता हूं... गोवा सरकार लगातार यहां खनन शुरू करने की कोशिश कर रही थी और अब यह हो रहा है... खनन क्षेत्र में आर्थिक पुनरुद्धार भी हो रहा है। मैं इस अवसर पर नेपाली खदानों में आया था... मैं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देता हूं..."
11 May 2025 at 22:12 IST
पाकिस्तान को सबक सिखा दिया गया है- भागीरथ चौधरी
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, "पाकिस्तान को सबक सिखा दिया गया है। पाकिस्तान के सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है और अगर वे और कोई नापाक इरादे रखेंगे, तो उन्हें हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा..."
Advertisement
11 May 2025 at 20:59 IST
राजस्थान: जैसलमेर में एहतियातन ब्लैकआउट लागू
राजस्थान: जैसलमेर में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
11 May 2025 at 20:55 IST
राजस्थान: बाड़मेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू
राजस्थान: बाड़मेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट के बीच एहतियाती सायरन की आवाज़ सुनी जा सकती है।
11 May 2025 at 20:50 IST
कराची पोर्ट पर हमले के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना- वाइस एडमिरल
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी रणनीतिक स्थिति को मजबूत करते हुए पाकिस्तान के कराची क्षेत्र को प्रभावी रूप से घेर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी पूरी तैयारियों के साथ किसी भी समय समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमले की क्षमता सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय नौसेना ने अपने सभी सामरिक संसाधनों को तुरंत युद्ध की स्थिति में तैनात किया।
11 May 2025 at 20:27 IST
पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं - DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "...पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं। सामान्य परिस्थितियों में एक-दूसरे देशों की वायुसेनाएं हवा में उड़कर एक-दूसरे पर हमला नहीं करतीं... आमतौर पर नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ आतंकवादियों द्वारा की जाती है। हमारे पास सूचना है कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो सकती है, जो हमारी चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है..."
11 May 2025 at 20:08 IST
'संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सामना करने को तैयार'
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "मैं अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं...उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा...हमने अब तक बहुत संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उग्र रही है। हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल से सामना किया जाएगा।"
11 May 2025 at 20:05 IST
हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हुए- एयर मार्शल
दिल्ली: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "...क्या हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हो पाए हैं? और इसका उत्तर 'हां' है और परिणाम पूरी दुनिया के सामने हैं..."
11 May 2025 at 19:46 IST
पाकिस्तान का कितना नुकसान हुआ ये उनका काम- एयर मार्शल एके भारती
यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया...निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं...निश्चित रूप से, उनकी तरफ नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है..."
11 May 2025 at 19:43 IST
7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए- DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "...कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं...
11 May 2025 at 19:42 IST
हमने सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए- एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "...यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया। हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए...हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है..."
11 May 2025 at 18:52 IST
ऑपरेशन सिंदूर में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद ढेर- सेना
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ़ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ़ और मुदासिर अहमद जैसे उच्च मूल्य के लक्ष्य शामिल थे, जो आईसी814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया नागरिकों, आबाद गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों की संख्या से स्पष्ट थी, जो दुर्भाग्य से उनके हमले में मारे गए, जिससे कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई। भारतीय वायु सेना ने इन हमलों में इनमें से कुछ शिविरों पर हमला करके एक प्रमुख भूमिका निभाई और भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन उपलब्ध कराए। भारतीय वायु सेना के पास आसमान में मौजूद हथियार थे..."
11 May 2025 at 18:47 IST
9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह किया- सेना
ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया। 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह किया। आतंकियों को सजा देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा।
11 May 2025 at 18:44 IST
ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों को खत्म किया- सेना
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, "आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की असमय हत्या कर दी गई थी। जब आप उन भयावह दृश्यों और परिवारों के दर्द को जोड़ते हैं, जो राष्ट्र ने हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ देखा, तो हम जानते थे कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प को एक और मजबूत बयान देने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी। मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है।"
11 May 2025 at 18:27 IST
जैसलमेर में शाम 7:30 बजे से कल सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित
राजस्थान : जैसलमेर के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि एहतियात के तौर पर आज शाम 7:30 बजे से कल सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है। सभी लोग अपने घरों व आस-पास की लाइटें बंद रखें: जिला प्रशासन, जैसलमेर
11 May 2025 at 18:25 IST
CM पुष्कर सिंह धामी ने SSB जवानों से मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनबसा में नेपाल सीमा पर तैनात SSB की 57वीं बटालियन के सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने SSB जवानों से मुलाकात भी की।
11 May 2025 at 18:18 IST
पूरी दुनिया ने हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम को देख लिया- जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद सभी आतंकवादियों को सबक सिखाना था... पूरी दुनिया ने हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम को देख लिया है। हमें लगता है कि अब पाकिस्तान से भारत में आतंकियों का आना बंद होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि यदि हमारे यहां आतंकी घटना हुई तो हम उसे युद्ध की तरह देखेंगे।"
11 May 2025 at 18:17 IST
प्रधानमंत्री भाषण में बताएं कि कहां से क्या हुआ- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सरकार स्पष्टीकरण दे। प्रधानमंत्री भाषण में बताएं कि कहां से क्या हुआ? 26/11 के समय प्रमुख लोगों ने इस्तीफा दिया था और विशेष सत्र बुलाकर देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी थी। ये सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है। सरकार ज़िम्मेदारी को निभाए। लोकतंत्र में सभी देशवासियों को जानने का अधिकार है..."
11 May 2025 at 18:16 IST
देश को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एकजुट देखा- चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, "जब देश में यह परिस्थिति बनी तो मैंने पूरे देश को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एकजुट देखा... आज देश एकजुट खड़ा है और इंतजार कर रहा है कि आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करेंगे। इसके बाद सीजफायर हुआ और दोनों देश इस पर सहमत हुए... यह कैसा सीजफायर है, जिसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है... मैं पाकिस्तान को कहना चाहता हूं कि वे अपने देश में आतंकियों को पनाह देना बंद करें, इसी में उनकी भलाई है..."
11 May 2025 at 17:30 IST
भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत UNSC में देगा
भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नवीनतम सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा। अगले सप्ताह UNSCR 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी: सूत्र
11 May 2025 at 17:17 IST
हम पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए- जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 1 मई को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की। विदेश मंत्री ने उनसे कहा, "हम पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला करेंगे, और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए": सूत्र
11 May 2025 at 17:16 IST
पीड़ितों और अपराधियों को एक समान नहीं मान सकते- भारत
भारत ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि हम पीड़ितों और अपराधियों को एक समान नहीं मान सकते: सूत्र
11 May 2025 at 17:05 IST
शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं - भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।
11 May 2025 at 16:44 IST
'अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे'
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है; अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे और अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे: सूत्र
11 May 2025 at 16:42 IST
'अब केवल एक ही मुद्दा PoK को वापस करना'
कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस करना। इसके अलावा और कोई बात नहीं है। अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं। मेरा किसी और विषय पर कोई इरादा नहीं है। हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे। हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है: सूत्र
11 May 2025 at 16:41 IST
'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा'- PM मोदी का स्पष्ट निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा'। निर्णायक मोड़ हवाई ठिकानों पर हमले थे: सूत्र
11 May 2025 at 16:12 IST
राइफलमैन सुनील कुमार को LG मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी
RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।
11 May 2025 at 16:11 IST
सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझुनू लाया गया
सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर झुंझुनू के मंडावा गांव में उनके निवास पर लाया गया। आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
11 May 2025 at 15:30 IST
राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया
जम्मू-कश्मीर: RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।
11 May 2025 at 15:16 IST
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा-मनोज तिवारी
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान नहीं आतंकवाद के खिलाफ किया है। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा... ऑपरेशन सिंदूर में हमें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था, जो हमने किया... भारत की ओर से स्पष्ट है कि एक भी आतंकी घटना युद्ध का ऐलान समझा जाएगा। भारत युद्ध नहीं चाहता है... यह नया भारत है..."।
11 May 2025 at 15:05 IST
BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी में जान गंवाने वाले BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। रविवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए।
11 May 2025 at 15:00 IST
ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तानी से पूछो- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा..."
11 May 2025 at 13:58 IST
पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है-अनिल विज
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "पाकिस्तान, पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना इनके हथियार हैं। कल सीजफायर की सहमति होने के बावजूद इन्होने उसका उल्लंघन किया... हमारी फोर्स ने इस पर पूरी तरह से निगाह रखी हुई है..."
11 May 2025 at 13:35 IST
ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। लखनऊ में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाल ब्रह्मोस की उत्पादन इकाई का शुभारंभ हुआ।
11 May 2025 at 13:27 IST
PM मोदी और सेना ने देश का सिर ऊंचा किया-गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, भारतीय सेना के शौर्य पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने देश का सिर ऊंचा किया है। हम गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं... इस समय जो लोग देश के विरोध में बात करते हैं, देश उन्हें कभी नहीं स्वीकार करता है।
11 May 2025 at 12:56 IST
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है-भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, "...चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय आने पर विस्तृत ब्रीफिंग की जाएगी। भारतीय वायुसेना सभी से अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह करती है।"
11 May 2025 at 12:36 IST
भारत ने ब्राह्मोस किया पाकिस्तान पर पलटवार
ऑपरेशन सिंदूर के तहत शनिवार को भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य अड्डों पर हमला किया। अब जानकारी मिल रही है कि इन हमलों में अत्याधुनिक मिसाइलों और आधुनिक गाइडेड हथियारों का उपयोग किया गया था, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल शामिल है।
11 May 2025 at 12:38 IST
PM मोदी की सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में PM मोदी के आवास 7, LKM में एक बैठक की। पीएम मोदी के साथ CDS और तीनों सेना के प्रमुख की हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।
11 May 2025 at 11:38 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति ने पहले घोषणा क्यों किया- मनोज कुमार झा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा,हमारी प्रेस वार्ता से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की। शिमला समझौते के तहत भी ये कतई उचित नहीं था। जो अपने आप को दुनिया के सरपंच समझते हैं उनका बायन हमारे जैसे विशाल देश के लिए सही नहीं है... हमारी सरकार की ओर से इसका सख्त प्रतिकार होना चाहिए। सवाल किसी पार्टी का नहीं है सवाल इस देश के मिजाज का है।
11 May 2025 at 11:35 IST
अमृतसर में हालात सामान्य-DC
अमृतसर डीसी ने बताया कि अब शहर में स्थिति सामान्य है। लोग अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। रविवार को दफ्तर नहीं खुले, लेकिन बाजार खुले हैं और जनजीवन सामान्य है। लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद।
11 May 2025 at 11:10 IST
संघर्ष विराम तोड़कर पाकिस्तान ने बेईमानी की है- एकनाथ शिंदे ने
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से बात करके संघर्ष विराम की पहल की थी...भारत हमेशा अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है। लेकिन पाकिस्तान ने बेईमानी की...PM मोदी ने पाकिस्तान को खुद में सुधार करने के लिए शांति वार्ता के तौर पर संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी...PM नरेंद्र मोदी जानते थे कि ये पाकिस्तानी ऐसा कुछ करेंगे। इसीलिए उन्होंने संघर्ष विराम का जिक्र तक नहीं किया...पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से लड़ेंगे तो हार जाएंगे..."
11 May 2025 at 10:41 IST
आगे की स्थिति के लिए भारत तैयार है- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, सीजफायर पर दोनों देशों ने सहमति जताई। पाकिस्तान की सेना का अपना एक अलग मिजाज है। सीजफायर का उल्लंघन करने वाले वहां के प्रधानमंत्री की बातों का उल्लंघन करने वाले लोग हैं। भारत ने पूरी नजर रखी हुई है। आगे की स्थिति के लिए हर तरह से भारत तैयार है।
11 May 2025 at 10:39 IST
चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का गेट खोला गया
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारत ने अपना कड़ी रुख अपना लिया है। एक और बड़ा एक्शन लेते हुए भारत ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया गया है। इस पहले भारत ने सलाल डैम के भी कई गेट खोल दिए हैं।
11 May 2025 at 10:12 IST
अब बात नहीं रण होगा-निशिकांत दुबे
पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारत में आक्रोश है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब बात नहीं रण होगा,संघर्ष महा भीषण होगा। उन्होंने X पोस्ट में लिखा,
यदि अख़बार पर भरोसा किया जाए तो
१.भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा
२. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा
३. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आख़िरी होगी,पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा
सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनक़ाब करने का एक ज़रिया मात्र है
तब बात नहीं रण होगा
संघर्ष महा भीषण होगा
11 May 2025 at 09:57 IST
भारत की सैन्य क्षमता दुनिया ने देखी- गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे...आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है...देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है..."
11 May 2025 at 09:11 IST
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलता रहेगा
पंजाब के निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन हमलों को सेना ने नाकाम कर दिया और उसका मुंहतोड़ जवाब दिया...इसलिए, अमृतसर के लोगों को सेना पर भरोसा है। यहां कोई घबराहट नहीं है...कल रात उन्होंने संघर्ष विराम का उल्लंघन करके जो गलती की, वह बेहद निंदनीय है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
11 May 2025 at 09:10 IST
हम सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हैं - शोभा करंदलाजे
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकवादियों को भेजा। निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया। भारत सरकार और हमारे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है...हम देश के साथ, सरकार के साथ, सशस्त्र बलों के साथ हैं। पाकिस्तान एक विश्वसनीय देश नहीं है। उसने बार-बार साबित किया है कि वो कभी भी उसका(संघर्ष विराम का) उल्लंघन कर सकता है।
11 May 2025 at 09:01 IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हालात सामान्य
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार को स्थिति सामान्य दिख रही है। यहां रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी की खबर नहीं है। बीते कई दिनों से यहां पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
11 May 2025 at 08:12 IST
सलाल डैम के कई गेट खोले दिए गए
पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लेते हुए भारत ने सलाल डैम के कई गेट खोल दिए हैं, जिससे PAK के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चेनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
11 May 2025 at 08:10 IST
DC अमृतसर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। DC अमृतसर ने बताया कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, कृपया हमारे नंबरों पर संपर्क करें: 1. सिविल कंट्रोल रूम - 01832226262, 7973867446; 2. पुलिस कंट्रोल रूम - सिटी 9781130666, ग्रामीण 9780003387।
11 May 2025 at 08:09 IST
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे ड्रोन अटैक को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कुछ जिलों में फिर से ब्लैकआउट के आदेश लागू कर दिए। पंजाब के जिलों में भी पूरी रात ब्लैक आउट रहा। हालात थोड़े सामान्य होने के बाद सुबह बिजली बहाल की गई। मगर प्रशासन की ओर कहा गया है कि अभी रेड अलर्ट जारी हैं तो एहतियान कुछ सावधानी बरतनी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 08:13 IST