मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा, "आज विश्व पर्यटन दिवस है। पहली बार छत्तीसगढ़ बनने के बाद विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इस तरह का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों का यहां समागम हुआ है। पूरे दिन चर्चा हुई है। इससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।"
उत्तर प्रदेश: ADM सिटी गंभीर सिंह ने कहा, "हमारे संज्ञान में आया था कि जूस के दुकानदार कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं। खाद्य विभाग ने 48 दुकानों को चिह्नित करके सैंपल लिए हैं, जिसमें 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं...4 दुकानों को नोटिस भी जारी किया गया है..."
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में अनामत विरोधी कांग्रेस यात्रा में भाग लिया।
मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण उज्जैन में एक दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया, "यहां 4 लोगों को लाया गया था, जिनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और 2 का इलाज चल रहा है...हमारी टीम यहां मौजूद है..."
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "चुनाव प्रचार के आखिरी कुछ दिन बचे हैं, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी..."
हरियाणा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "हरियाणा में भाजपा तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है...जन-जन में इस बात का भरोसा बढ़ा है कि भाजपा उन्हें अच्छी सरकार दे सकती है...गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं। लोगों का भरोसा भाजपा के प्रति लगातार बढ़ रहा है…"
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है...लोग 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं...कांग्रेस में सभी लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं…"
दिल्ली में शाही ईदगाह के सामने वाले पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का मामले में गुरुवार को हुए हंगामे दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ईदगाह के पास लगे बेरिकेड्स के पास काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने भीड़ को हटने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने।
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार का नेतृत्व संभाला तो उन्होंने सिर्फ सरकार बनाने के लिए काम नहीं किया, उन्होंने विचारों को बदलने का काम किया और इसीलिए उन्होंने जो 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू किया, वह भारत के मन से जुड़ने और भारत के मन और दिल में आत्मविश्वास पैदा करने का एक प्रयास था...इन 10 वर्षों में मन की बात ने सभी भौगोलिक और सामाजिक क्षेत्रों में अपना प्रभाव स्थापित किया है..."
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "हरियाणा में चुनाव प्रचार नई ऊंचाई पर पहुंचा है...मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार प्रदेश में सेवा करने का अवसर मिलेगा। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वो हताश हैं..."
योगी आदित्यनाथ ने उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज भारत की आतंकवाद के प्रति कतई सहन नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति है। यदि पाकिस्तान के समर्थन से कोई भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके पास न तो ओढ़ने के लिए कफन होगा और न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन होगी।’’
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से एकतरफा जीत रही है और जीतने के बाद हमारी सरकार सुशासन देगी। सामाजिक गारंटी योजना लाई जाएगी, जो गारंटी दी गई है उसे पूरा किया जाएगा... जिस तरह से वे (भाजपा) वादे कर रहे हैं, उनमें कोई दम नहीं है। उन्होंने 10 साल में कोई काम नहीं किया, कांग्रेस के 10 साल के शासन और उनके (भाजपा) 10 साल के शासन में बहुत अंतर है..."
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, "मुझे लगता है कि नीतीश कुमार की सरकार पर पकड़ कमजोर पड़ गई है... हर दिन RJD कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है। RJD जनता के साथ हो रही घटनाओं को सबके सामने रखती है। जब भी कोई घटना होती है तो 20 साल पहले की RJD सरकार को बार-बार दोषी ठहराया जाता है लेकिन आप(नीतीश कुमार) सरकार में हैं, सब आपके अधीन हैं। नीतीश कुमार को ये सब देखना चाहिए।"
हरियाणा: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "...जिस तरह से डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में काम किया है यहां जीत तय है, भाजपा की ही सरकार बनेगी... भाजपा का कार्यकर्ता पूरी लगन से काम कर रहा है, 10 साल में यहां बहुत काम हुआ है इसलिए यहां फिर भाजपा की सरकार बनेगी।"
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा, "हमारी बैठक का विषय बिहार में चल रही योजनाएं थीं, और सबसे महत्वपूर्ण विषय था कि बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ किस तरह से क्रूरता की जा रही है... मैं हमेशा इस मुद्दे को उठाता हूं कि दूसरे राज्यों में बिहारियों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है... यह बहुत ही शर्मनाक घटना है, इसका वीडियो 2 दिनों से वायरल है... भारत का संविधान हमें इजाजत देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय आदि प्राप्त कर सकता है। इसके बावजूद अगर किसी राज्य में यह मानसिकता है तो यह चिंता का विषय है। मैंने यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा... नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी यादव) इस पर चुप हैं... मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की। मुझे खुशी है कि स्थानीय प्रशासन ने इसे तत्परता से लिया है और वहां के प्रशासन से संपर्क किया है। मुख्यमंत्री खुद इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन बच्चों के साथ न्याय होगा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भाजपा सरकार बनने पर किसानों को मिलने वाले 6000 रुपए को बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त होता है, भाजपा सरकार बनने पर इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा और बुजुर्गों को 5 लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे…"
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस अभय एस ओक ने साफ किया कि आज हम सिर्फ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के कामकाज पर विचार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने अब तक अधिनियम के एक भी प्रावधान का पालन नहीं किया है। क्या धारा 11 के तहत समितियां बनाई गई हैं? कितनी बैठकें हुई हैं? क्या कदम उठाए गए हैं?
India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था?... ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं... उन्होंने कहा था कि धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी। ठीक उल्टा हुआ। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा... आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं, हाई-वे बन रहे हैं... आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया, तमंचा पकड़ाने का काम किया था..."
India News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये कांग्रेस हमेशा सेना का अपमान करती है। यही कांग्रेस पार्टी है जिसने सेना अध्यक्ष को गुंडा कहने का दुस्साहस किया था। कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया, उन्होंने भ्रांतियां फैलाने का काम किया। अभी एक भ्रांति फैला रहे हैं कि अग्निवीर से जो बच्चे वापस आएंगे उन्हें वैसे ही छोड़ दिया जाएगा... हरियाणा का एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी के बिना नहीं रहेगा। ये भाजपा का वादा है। भारत सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर जितने भी अग्निवीर आएंगे सभी को पक्की पेंशन वाली सरकार नौकरी देने का निर्णय पीएम मोदी ने लिया है।"
India News Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राहुल 'बाबा' को अभी किसी NGO ने पकड़ा दिया है कि MSP बोलने से वोट मिल जाएंगे। राहुल बाबा MSP का फुल-फॉर्म मालूम है क्या आपको?... पूरे देश में जो कांग्रेस की सरकारें चल रही हैं वो MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें। मैं आज यहां इस मंच से सवाल पूछना चाहता हूं। भाजपा की हरियाणा सरकार MSP दामों पर 24 फसलें खरीद रही है। हरियाणा में कांग्रेस नेता एक बार बता दें देश में आपकी कौन सी सरकार 24 की 24 फसलें खरीदती है?..."
India News Live: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम स्टालिन और पीएम मोदी के इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है।
India News Live: MCD स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "कल रात को उपराज्यपाल के निर्देश पर कमिश्नर द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि 'आज 1 बजे स्थायी समिति के 6वें सदस्य का चुनाव होगा'... वह आदेश पूरी तरह से अवैध है। DMC एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई हैं... उपराज्यपाल के पास किसी भी प्रकार की शक्ति नहीं है कि वे हाउस की मीटिंग में हस्तक्षेप कर पाएं... कल भी भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया में खलल डाली... कल मजबूरन मुझे सदन 5 तारीख तक स्थगित करना पड़ा। अगर हम कानून की बात करें तो वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे... मेयर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हों... भाजपा को समझना होगा कि नगर निगम में इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। भाजपा की क्या मंशा है कि कल रातों-रात चुनाव करवाने की कोशिश की गई?... "
India News Live: दिल्ली सरकार में मंत्री व AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "आज सदन में दिल्ली से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी और विधायक सदन में उन पर अपनी बात रखेंगे, कई मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। जहां तक विधानसभा का सत्र बढ़ाने की बात है, तो शाम को चर्चा के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।"
India News Live: अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हरियाणा में स्थिति बिल्कुल साफ है, भाजपा हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है...जब चुनाव शुरू हुए थे, तब इनके (कांग्रेस) हाईकमान ने कहा था कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना देंगे, लेकिन अब वे हर दिन एक नया नाम पेश करते हैं...क्योंकि वे घबराए हुए हैं...कुमारी शैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने हिसार में मंच साझा नहीं किया। उनकी लड़ाई जारी है। कुमारी शैलजा के खिलाफ की गई जातिवादी टिप्पणी को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा..."
India News Live: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "उन्होंने (JMM) चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल की है... हेमंत सोरेन को हिसाब देना चाहिए... मध्य प्रदेश में इतने दिनों से लाडली बहना योजना चल रही है, महाराष्ट्र में लड़की बहना योजना चल रही है, छत्तीसगढ़, ओडिशा में जब से हमारी सरकार बनी है तब से बहनों के खातों में हम पैसे डाल रहे हैं... रोजगार बड़ा सवाल है, उन्होंने कहा था कि 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन क्या उन्होंने एक नौकरी के लिए एक पैसा भी दिया?... पहले उन्होंने नौकरी नहीं दी और अब वे बच्चों को दौड़ा रहे हैं..."
India News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंवेस्टर्स मीट पर कहा, "...संभागी स्तर पर उद्यमशीलता की बैठकें आयोजित की गई हैं... बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक की प्रतिक्रिया के आधार पर मैं कह सकता हूं कि 2 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के MoU हुए हैं... सभी प्रकार के उद्योग, बड़े, छोटे, सूक्ष्म या लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिल रहा है... मुझे संतोष है कि ऐसे कई सारे घराने हमारे बीच आ रहे हैं जो इन उद्योगों और व्यवसायों में लंबे समय से संलग्न हैं… उम्मीद है इसके परिणाम अच्छे होंगे..."
India News Live: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रेस्टोरेंट को मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश पर कहा, "...यह मुद्दा आज का नहीं है। यह मुद्दा 2013 से चल रहा है। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि नगर निगम, नगर पालिका में टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई जाए और 2016 में हिमाचल प्रदेश में यह एक्ट बना जिसमें टाउन वेंडिंग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया लेकिन यह लंबे समय तक लागू नहीं हो सका। 2023 में हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को तुरंत टाउन और वेंडिंग कमेटी बनाने का निर्देश दिया, ताकि रेहड़ी-पटरी वालों को निर्धारित स्थान मिलें... हमने इस मुद्दे को आगे बढ़ाने का काम किया... हमने कहा है कि वेंडरों की पहचान की जानी चाहिए, चाहे वे हिमाचल के हों या हिमाचल से बाहर के ताकि स्वच्छता, सुरक्षा आदि का ध्यान रखा जा सके।"
India News Live: सोनीपत के राई में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में नीरज चोपड़ा का स्वागत किया गया। खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा, "...यह एक खेल विश्वविद्यालय है... आज हम देश के मेडल्स की संख्या बढ़ाने के बारे में बातचीत करेंगे... अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप है जिसकी तैयारी जारी है और आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स की भी तैयारी जारी है..."
India News Live: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए। 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं।"
India News Live: कर्नाटक सरकार द्वारा सीबीआई द्वारा किसी मामले की जांच के लिए आवश्यक सामान्य सहमति वापस लेने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस 'भ्रष्टाचार की दुकान' बन गई है यह पूरी तरह से स्पष्ट है। MUDA घोटाले में हाईकोर्ट का आदेश आया। मुख्यमंत्री पर आरोप तय हुए। विशेष न्यायालय ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इस्तीफा देने के बजाय मुख्यमंत्री अहंकार दिखा रहे हैं... अब किसी भी मामले की जांच के लिए आवश्यक राज्य की सहमति वापस ले ली गई है... यह इस बात का सबूत है कि वे किस तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच के फंदे से खुद को बचाने का यह आखिरी हथकंडा है... लेकिन जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं... 'जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में आई, वहां-वहां लूट मचाई'। अगर वे किसी तरह हरियाणा में सत्ता में आ गए, तो वहां भी लूटेंगे... जमीन लूटना कांग्रेस का चरित्र है।"
India News Live: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर प्रशंसक जुटे। एक प्रशंसक ने कहा, "...हम दिल्ली से मैच देखने के लिए कानपुर आए हैं। हम बहुत उत्साहित हैं... कानपुर में बहुत समय बाद मैच हो रहा है। हमें उम्मीद है कि भारत की जीत होगी।"
India News Live: ED की जांच में पता चला है कि राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने अवैध रूप से संरक्षित प्रजाति के सांपों, इगुआना जैसे विदेशी जानवरों का इस्तेमाल कमर्शियल म्यूजिक वीडियो और व्लॉग बनाने में किया था, जिसका उद्देश्य फॉलोअर्स बढ़ाना और पैसे कमाना था। आगे की जांच से पता चला है कि ये म्यूजिक वीडियो स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और फिर वीडियो को राजस्व उत्पन्न करने के लिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था। ED ने इस गतिविधि से जुड़ी अपराध की आय की पहचान की है और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित चल और अचल दोनों संपत्तियों को जब्त कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द हो गया है। पुणे से पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले थे। भारी बारिश की वजह से ये फैसला लिया गया।