सोमवार को जारी एमसीसी नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ बी श्रीनिवास ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना के बाद, MCD ने आज कुल 5 बेसमेंट सील कर दिए- दृष्टि IAS इंस्टीट्यूट, वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट, वाजी राम और रवि इंस्टीट्यूट, वाजी राम और IAS हब, श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट। MCD ने करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के बाहर अवैध अतिक्रमण को भी हटाया है और प्लेटफॉर्म और रैंप को ध्वस्त कर दिया है। MCD सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण भी कर रही है: MCD
27 जुलाई को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत के खिलाफ ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
AP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये आरोप प्रत्यारोप का मामला नहीं है। एक दुखद और पीड़ादायक दुर्घटना हुई है जिसमें 3 छात्रों की जान गई है। 15 साल से MCD में भाजपा थी। 25 साल से ये कोचिंग सेंटर्स बेसमेंट में लाइब्रेरी और कोचिंग क्लासेज चला रहे हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारे मंत्री लिखते हैं, मेयर लिखती हैं, अधिकारी कहते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती। 28 तारीख का एक वीडियो है जिसमें हमारे मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय हैं और सब कह रहे हैं कि सफाई करवाईए। ये गहरी साजिश है भाजपा और LG की कि दिल्ली को बर्बाद करना है, क्योंकि दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल को चुन लिया। हम बैठने वाले लोग नहीं हैं।"
ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "राजेंद्र नगर में एक दुखद घटना हुई जहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना का पता चला मैं मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस दुखद घटना को देखते हुए मैंने दिल्ली के MCD कमीश्नर को एक चिट्ठी लिखते हुए निर्देश दिए कि दिल्ली में जितने भी ऐसे कोचिंग सेंटर हैं जो अवैध तरीके से चल रहे हैं, उन सब पर कार्रवाई की जाए। दूसरा परसो जो घटना हुई उसके जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए। कल ही MCD ने अपनी कार्रवाई शुरू की और राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलाई जिसमें 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया गया। आज मुखर्जी नगर इलाके में भी सीलिंग ड्राइव हुई। परसो की घटना को देखते हुए आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। साफ निर्देश दिए गए कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं, उन सभी पर कार्रवाई की जाए। अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है लेकिन उससे भी अधिक हृदय विदारक आम आदमी पार्टी के नेताओं का, आम आदमी पार्टी सरकार का व्यवहार है। वे कह रहे हैं कि उनके कहने पर अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें ये बात तब कहनी चाहिए जब अधिकारी नहीं माने लेकिन आपने उस दिन तो एक ट्वीट भी नहीं किया, उपराज्यपाल को कोई पत्र भी नहीं लिखा, न ही कोई प्रेस वार्ता की। आज जब दुर्घटना हो गई तो आरोप प्रत्यारोप खेल रहे हैं। मैं AAP को कहना चाहता हूं कि अगर आपके कहने से अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं तो आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इसका मतलब ये है कि आप विश्वास खो चुके हैं।"
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण दिया है। वो भाषण उनका विचार था। वे अनुभवी नेता हैं, नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए उनके भाषण की आलोचना करना या उसमें कमी निकालना ठीक नहीं है। उन्होंने जो भी कहा है वो उनके विचार है, उनकी पार्टी के विचार हैं।"
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये घटना क्यों हुई इस बारे में भी हमें जरूर बात करनी होगी। आज किस प्रकार से एक ऐसी सरकार जो दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बेहतरीन काम करके दिखा रही है, जिसके मॉडल के बारे में अमेरिका जैसे देश में चर्चा हो रही है। आज उस मॉडल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आज भाजपा, केंद्र की मोदी सरकार और उनके प्रतिनिधि के रूप में LG का एक ही प्रयास है कि दिल्ली वालों के जीवन को नर्क बना दो। बारिश आए तो तहस-नहस की स्थिति हो जाए। मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं। 28 जून को एक बैठक हुई जिसमें हमारे कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, अतिशी, गोपाल राय मौजूद थे। सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि गाद निकलवाइए, नाले भरे हुए हैं... मजदूर बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। अधिकारी किसके कहने पर ये सब कुछ कर रहे हैं? किसके कहने पर अधिकारियों की ये हिम्मत हो रही है कि वो नाले नहीं साफ करवा रहे हैं? ये कोई और नहीं दिल्ली के LG और भाजपा की साजिश का हिस्सा है।"
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे पद पर बैठकर गैरजिम्मेदाराना बात करना ठीक नहीं है। आज राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर ही हमला करना शुरू कर दिया। बजट की चर्चा न करते हुए वे अनाप-शनाप बातें कर रहे थे। संसद में 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि बैठते हैं जिसकी कार्यवाही नियम से चलती है। राहुल गांधी को बार-बार याद दिलाया गया है कि उन्हें नियम के अनुसार बात करनी है। जब तक वे नेता प्रतिपक्ष नहीं थे तब तक ठीक था लेकिन उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नियम के अनुसार चलना चाहिए। राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा। मैं उसका खंडन करना चाहता हूं। राहुल गांधी संविधान और परंपराओं से ऊपर नहीं हैं।"
BJP सांसद अनिल बलूनी ने कहा, "आज राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान संसद भवन में कैसा आचरण रहना चाहिए, किस तरह से बात करनी चाहिए उसे लेकर माफी मांगी है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई ऐसी चीजें कही हैं जो संसदीय परंपराएं और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कई बार अध्यक्ष पर भी सवाल उठाए हैं। बड़ी दुख की बात है कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण के दौरान बजट के बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे ऐसा भी लगता है कि उन्होंने बजट के बारे में अध्ययन नहीं किया है। जिस प्रकार से उन्हें क्षमा मांगनी पड़ी, वो भी पूरे देश ने स्पष्ट रूप से देखा है।"
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
AAP सांसद संजय सिंह के बयान पर भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल तो विधानसभा में गाना गाते थे कि वे दिल्ली के मालिक हैं। आज वो दिल्ली के मालिक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आरोप लगाने और दूसरों पर उंगली उठाने के अलावा उनके पास कोई और काम नहीं है। मैं उन्हें(संजय सिंह) चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि उन्होंने दिल्ली की कितनी सड़कों पर गाद निकालवाने का काम किया? और अगर काम हुआ है तो जलभराव क्यों हुआ?"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सदन चर्चा करने के लिए होता है न कि वॉकआउट करके इधर-उधर भाग जाने के लिए... विपक्ष के पास जो विषय है उसे सदन के सामने रखें। सरकार उसका उत्तर देगी और जो समस्याएं हैं उसका समाधान करेगी। जनता कुशासन से मुक्ति के बाद सुशासन में जी रही है।"
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की सरकार भ्रष्ट तंत्र को पाल रही है और खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। संजय सिंह से मेरा सवाल है कि दिल्ली में जो उनके मुख्यमंत्री जेल में हैं वो इस्तीफा क्यों नहीं देते? और उनके बाकि मंत्री काम क्यों नहीं करते? पूरी सरकार अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल पर केंद्रित रहती है। अगर आज उन्होंने(दिल्ली सरकार) ईमानदारी के साथ काम किया होता तो राजेंद्र नगर में ये हादसा नहीं हुआ होता।"
दिल्ली पुलिस ने 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के संबंध में दर्ज मामले की जांच में जानकारी मांगने के लिए एमसीडी को नोटिस भेजा है। एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गई।
ओल्ड राजिंदर नगर में बुलडोजर द्वारा नालों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। श्रीराम आईएएस कोचिंग के बाहर अतिक्रमण को तोड़ा गया।
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है, "आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दें कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।"
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें हमने 2-3 मोर्चों पर काम किया है। हम उस क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर देंगे और वहां जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। सभी बेसमेंट जो अवैध हैं या कोचिंग सेंटर वहां चल रहे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और संबंधित कार्यकारी इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा है।"
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत की घटना पर राज्यसभा में कहा, "लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था...मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है - युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है...आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं...जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “...अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचे और कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की। 27 जुलाई को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका खारिज कर दी, जिसमें हेमंत सोरेन को जमानत देने का आदेश दिया गया था।
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई...एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले 2 सालों से MCD AAP के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है...मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं..."
सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई 5 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है, जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को गुरुवार, 1 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है। इस बीच, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने जवाब दाखिल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई का जवाब रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया।
दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 27 जुलाई को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
नेता प्रतिपक्ष और एसपी विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा, "...राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है - बाढ़, कानून और व्यवस्था के मुद्दे और भ्रष्टाचार भी है।" स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, "हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।"
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि 4 मंत्री है- पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में आम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दरा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है।
यूपी मानसून सत्र का आज पहला दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा पहुंचे हैं। सत्र में सदन के पटल पर कई अधिसूचनाओं और अधयादेश को रखा जाएगा। यूपी सरकार सदन में 30 जुलाई को पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है...हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग इस सदन में प्रस्तुत होगा। प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है और यही कारण है कि यूपी ने पिछले 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों का प्राप्त किया वह अविस्मरणीय है। सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले और इसमें सभी का योगदान मिल सके इसके लिए मैं सभी जनप्रतिविधियों का आह्वान करूंगा। सभी विपक्षी से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे..प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है..सरकार जवाब देगी। सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं स
बसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें..."
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरसि ओलंपिक में मनु भाकर को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक का प्रारंभ हुआ है। 2024 के ओलंपिक में भारत की ओर 117 खेलाड़ियों का दल भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं....मैं मनु भाकर को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने खेलो इंडिया पहल के तहत प्रशिक्षण लिया था। पीएम मोदी ने तय किया था कि अगर देश को खेलों में आगे ले जाना है तो बच्चों और युवाओं में प्रतिभा पहचाननी होगी, खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा...राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना होगा और तभी देश खेलों में आगे बढ़ेगा इसीलिए इस बजट में भी खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात है। पूरे देश में और खास तौर पर उत्तर भारत में इस दौरान शिव भक्त महादेव के अनुष्ठान में लीन होकर सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ अपनी असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं...कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है...हम देख रहे हैं कि असीम श्रद्धा भाव के साथ विभिन्न समाज के लोग उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं…"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज विधानसभा सत्र प्रारंभ होगा। विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए हम अनुपूरक बजट लाने वाले हैं। विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी…"
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
यूपी विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। मनीषा सिंह (एडीसीपी सेंट्रल, लखनऊ) ने कहा, "...हम लोग पूरा सुनिश्चित करेंगे कि किसी तरह से परेशानी न आए। ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य व्यवस्था के लिए प्राप्त बल लगे हुए हैं और सभी को प्राप्त ब्रीफिंग दी जा रही है।"
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन इस हादसे का शिकार हो गए। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद जांच चल रही है। एक्शन में आई एमसीडी ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। वहीं अब बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी को खाली कराया जा रहा है।
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र में सदन के पटल पर कई अधिसूचनाओं और अधयादेश को रखा जाएगा। यूपी सरकार सदन में 30 जुलाई को पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।
उत्तर प्रदेश का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में विपक्ष मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और किसानों समेत तमाम अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के पलटवार का जवाब देने के लिए तैयार है। इस बीच सदन में हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं।