Published 07:55 IST, October 21st 2024
India News: गांदरबल हमले पर भड़के अमित शाह, हरियाणा में मंत्रालय का हो गया बंटवारा, जानें हर अपडेट
India News: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की गृह मंत्री अमित शाह ने कई निंदा की। साथ ही कहा कि इस कायरना हरकत का करारा जवाब मिलेगा। वहीं दूसरी ओर हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। हर अपडेट के लिए जुड़े रहें...
23:19 IST, October 21st 2024
आतंकी हमले पर कैलाश विजयवर्गीय ने इशारे-इशारे में क्या कह दिया?
गांदरबल आतंकी हमले पर मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव में हमने वहां की जनता से वादा किया था कि हम आतंकवाद खत्म करेंगे। मुझे लगता है जो चुनाव के परिणाम आए हैं उससे कुछ आतंकवादी को संरक्षण मिल रहा है इसलिए ये घटना हुई है। गृह मंत्री इस पर ध्यान दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह किसी को बख्से नहीं।"
23:19 IST, October 21st 2024
जहांगीरपुरी फायरिंग मामले में वीडियो आया सामने
दिल्ली के जहांगीरपुरी में रविवार को दो गुटों में विवाद होने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करीब 10 राउंड फायरिंग हुई। अब इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
23:19 IST, October 21st 2024
CM उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले हुए घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल के गगनगीर में आतंकी घटना के घायलों से SKIMS अस्पताल में मुलाकात की। रविवार 20 अक्टूबर को गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और 6 निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई।
19:48 IST, October 21st 2024
शिवराज सिंह चौहान ने सीएम सरमा और बीजेपी नेता से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री और भाजपा झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सह-प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रवींद्र कुमार राय से उनके आवास पर मुलाकात की।
19:40 IST, October 21st 2024
अनिल विज को हरियाणा में मिली बिजली और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "मुझे बिजली विभाग और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.....मैं आज बस से दिल्ली गया। मैंने वहां पर काफी अनियमितताएं देखीं। बस स्टैंड पर साफ-सफाई नहीं थी, टॉयलेट साफ नहीं था, लाइट नहीं थी और फंखें नहीं चल रहे थे, बस सही जगह खड़ी नहीं हो रही थी... मैंने एक धांधली देखी कि वहां दुकानों की जब भी नीलामी हुई होगी उसका कोई आकार होगा। दुकानों ने बहुत ज्यादा कब्जा किया हुआ था। उसके लिए मैंने विभाग से जांच करने के लिए कहा और कार्रवाई करने को कहा।"
18:22 IST, October 21st 2024
'हमले से वे दिखाना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह से ठीक नहीं'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गगनगीर आतंकी पर कहा, "बड़े अफसोस की बात है कि गगनगीर में कल रात यह हमला हुआ जिसमें कई सारी कीमती जानें गईं। कुछ लोग जख्मी भी हुए, इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। पिछले 35 साल से हम यह देखते आए हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं बदला... जाहिर सी बात है इस हमले से वे दिखाना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह से ठीक नहीं है..."
18:20 IST, October 21st 2024
रीवा को 100 करोड़ रुपए का एक नया एयरपोर्ट मिला: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रीवा को 100 करोड़ रुपए का एक नया विमानतल मिल चुका है। 1800 मीटर का रनवे आ चुका है। ये एक बहुत बड़ी सौगात है। हमने सिर्फ 20 महीने में यह एयरपोर्ट तैयार किया गया है। हम बड़े विमान के लिए भी इस एयरपोर्ट को तैयार करेंगे।"
17:08 IST, October 21st 2024
आतंकियों को दंडित करने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी कल घटनास्थल पर पहुंचे और मैंने पीड़ितों से भी मुलाकात की। आज मैं मृतक के परिवार से मिला। सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी गई है कि जिन लोगों ने यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना की है उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।''
16:45 IST, October 21st 2024
22 अक्टूबर को शुरू होगा BRICS शिखर सम्मेलन
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ नए सदस्य भी भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन 22 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले दिन शाम को नेताओं के लिए रात्रिभोज होगा। शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 23 अक्टूबर है जिसमें दो मुख्य सत्र होंगे- सुबह एक क्लोज प्लेनरी सेशन और उसके बाद दोपहर में एक ओपन प्लेनरी सेशन जो शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय को समर्पित होगा। नेताओं द्वारा कज़ान घोषणा को अपनाने की भी उम्मीद है जो ब्रिक्स के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगी... शिखर सम्मेलन 24 अक्टूबर को समाप्त होगा लेकिन प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं के कारण 23 अक्टूबर को नई दिल्ली लौटेंगे... शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है..."
16:38 IST, October 21st 2024
एसकेआईएमएस अस्पताल पहुंचे मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज गगनगीर आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल का दौरा किया। रविवार, 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई।
14:56 IST, October 21st 2024
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर गुजरात की अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार करने के गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
14:53 IST, October 21st 2024
दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने पर बोलीं किरण चौधरी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराने पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "वो बिल्कुल गलत कह रही हैं...पंजाब में पराली जलाई जाती है। हमारे हरियाणा में तो पराली भी नहीं होती, तो हमारे किसान इसे कैसे जलाएंगे?...यह एक राजनीतिक बयान है। उनके राज्य पंजाब में पराली जलाई जाती है..."
14:52 IST, October 21st 2024
केदारनाथ की जनता हमें जीताना चाहती है- होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस नेता
केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। सब लोग प्रदेश कांग्रेस के साथ डटकर खड़े हैं...हम सब मिलकर वहां जीत सुनिश्चित करेंगे और केदारनाथ की जनता भी हमें जीताना चाहती है..."
14:20 IST, October 21st 2024
पीएम मोदी के नेतृत्व में रीवा को मिला नया विमानतल- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रीवा को 100 करोड़ रुपए का एक नया विमानतल मिल चुका है। 1800 मीटर का रनवे आ चुका है। ये एक बहुत बड़ी सौगात है। हमने सिर्फ 20 महीने में यह एयरपोर्ट तैयार किया गया है। हम बड़े विमान के लिए भी इस एयरपोर्ट को तैयार करेंगे।"
14:19 IST, October 21st 2024
भरोसा है कि उपचुनाव में सपा भारी बहुमत से जीतेगी- डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि करहल से समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी...सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं...मेरा मानना है कि (उपचुनाव में)बहुत बेहतर परिणाम आएंगे..."
14:17 IST, October 21st 2024
यूपी उपचुनाव में कांग्रेस संग गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश यादव?
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार बातचीत हो रही है, बातचीत हो जाएगी, बातचीत करेंगे।"
13:26 IST, October 21st 2024
आतंकी हमले में बिहार के 3 मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल गांदरबल के गगनगीर (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में राज्य के तीन मजदूरों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
13:24 IST, October 21st 2024
भदोही में बाइक सवार बदमाशों ने की प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश: भदोही में इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है।
भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया, "दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रूकवाई और उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। ड्राइवर ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन कार के टायर पर भी फायरिंग की। पुलिस घटना के हर बिन्दु की जांच कर रही है। FSL टीम मौके पर पहुंची है।"
12:50 IST, October 21st 2024
मस्जिद के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के शिमला में अवैध मंजिल पर गाज गिरी है। संजौली में बनी मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने के लिए वक्फ बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू हो गया। बता दें कि मस्जिद के आस-पास पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
12:27 IST, October 21st 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कल पहली सूची जारी करेगी कांग्रेस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए CEC की बैठक से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, "हम कल पहली सूची घोषित करेंगे...महाविकास अघाड़ी से ज्यादा, महायुति में गड़बड़ है...हम तीनों कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए हम आज रात मुंबई जाएंगे। वहां हम अपने सहयोगी दलों के नेताओं से बात करेंगे और कल सूची घोषित करेंगे, यही हमारी योजना है..."
12:26 IST, October 21st 2024
उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव
उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "एकतरफा चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। भाजपा अपनी ज़मानत बचाने का इंतजाम कर ले...भाजपा लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी।"
बहराइच की घटना पर उन्होंने कहा, "...कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हो रहा, दंगा कराया गया है... जो लोग दंगा कर रहे थे उनमें से एक आदमी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई।"
11:48 IST, October 21st 2024
कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा- JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा...हमें मेहरबानी करके हमें इज्जत से रहने दीजिए। तरक्की करने दीजिए। कब तक आप लोग हमें मुसीबत में डालते रहेंगे..."
11:11 IST, October 21st 2024
गंदेरबल आतंकी घटना पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा
गंदेरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना पर राहुल गांधी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।'
11:08 IST, October 21st 2024
गंदेरबल आतंकी घटना पर केंद्र सरकार की नजर- चिराग पासवान
गंदेरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जिस तरीके से यह हमला हुआ है, यह चिंता की बात है। केंद्र सरकार की नजर इसपर है...नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटना फिर से शुरू हुई हैं, यह कहीं ना कहीं सवाल खड़ा करती हैं...राज्य सरकार को भी गंभीरता से इसको देखने की जरूरत है..."
11:08 IST, October 21st 2024
'राष्ट्र की सेवा के लिए प्राणों का बलिदान देकर शहीद पुलिसजन ने...', CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्राणों का बलिदान देकर अप्रतिम कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है, मैं इस अवसर पर सभी शहीद पुलिसजन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे जांबाज पुलिस कार्मिकों का यह सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता रहेगा..."
10:37 IST, October 21st 2024
दिल्ली ब्लास्ट: CCTV फुटेज में दिखा एक संदिग्ध
दिल्ली ब्लास्ट: CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने हुए मौके पर देखा गया है। धमाके से एक रात पहले घटनास्थल पर यह गतिविधि देखी गई। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोटक को पॉलीथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था। विस्फोटक लगाने के बाद गड्ढे को कूड़े से ढक दिया गया था।
10:36 IST, October 21st 2024
यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत
यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई। यह वीडियो कालिंदी कुंज इलाके का है।
10:34 IST, October 21st 2024
रोहिणी ब्लास्ट की जांच कर रहे सुरक्षा अधिकारी
रोहिणी ब्लास्ट: सुरक्षा अधिकारी उस स्थान पर जांच कर रहे हैं, जहां कल रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ था।
10:00 IST, October 21st 2024
गगनगीर आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम- J&K उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी
गंदेरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है...मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे...थोड़ा समय लगेगा लेकिन हालात सुधरेंगे...उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अपने बयान दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है..."
09:03 IST, October 21st 2024
हरियाणा में किसे मिला कौन सा विभाग?
हरियाणा कैबिनेट के विभागों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गृह, वित्त, आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सभी के लिए आवास, आपराधिक जांच (सीआईडी), कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कानून एवं विधायी विभाग मिले हैं।
अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग मिले हैं। श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मिले हैं।
08:59 IST, October 21st 2024
हमारे जवान पाकिस्तान की हर साजिश को विफल करेंगे- भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना
सोनमर्ग में आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "पाकिस्तान की तरफ से लगातार जम्मू-कश्मीर के अमन, शांति और खुशहाली में ख़लल डालने की बार-बार कोशिश होती है। हमारे जवान पाकिस्तान की हर साजिश और हर आतंकी घटना को विफल करेंगे। सोनमर्ग में निर्दोष कारीगरों की हत्या आतंकवादियों ने की है। ये मानवता की हत्या है। जिन्होंने ये अपराध किया है, उन्हें जल्द उनके अपराधों की सजा मिलेगी।"
08:58 IST, October 21st 2024
शाह ने अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं...उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।
08:58 IST, October 21st 2024
सीएम शिंदे ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।
07:59 IST, October 21st 2024
आतंकी हमले के बाद जम्मू में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार, 20 अक्टूबर की रात को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। ऐसे में आतंकी हमले के बाद अब जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गैर स्थानीय लोगों के रहने वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके साथ ही अधिकारियों से पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
07:54 IST, October 21st 2024
'कायरना हरकत का करारा जवाब मिलेगा'
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
07:54 IST, October 21st 2024
उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ है।
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एस.के.आई.एम.एस., श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।'
07:53 IST, October 21st 2024
हरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद कैबिनेट में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। वहीं सीएम सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं। मालूम हो कि किसी भी सरकार में ये विभाग सबसे अहम होते हैं।
Updated 23:20 IST, October 21st 2024