अपडेटेड 25 October 2024 at 23:54 IST
India News: जर्मन चांसलर से PM की मुलाकात, बोले-भारत की युवा शक्ति जर्मनी के विकास में दे रही योगदान
जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भारत के तीन दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ 7वीं IGC बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
- भारत
- 17 min read

25 October 2024 at 21:37 IST
जर्मन वाइस चांसलर और पीयूष गोयल ने मेट्रो से किया सफर
जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हेबेक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने द्वारका में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।
25 October 2024 at 21:36 IST
चक्रवात दाना पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव का बयान
चक्रवात 'दाना' पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा, "कुछ नुकसान हुआ है लेकिन उतना नहीं जितना लोगों को उम्मीद थी...बिजली के खंभों या बिजली के तारों को जो नुकसान हुआ है, जहां पेड़ गिरे हैं, उनमें से 90% को ठीक कर दिया गया है... बारिश रुकने के बाद फसलों के नुकसान का आकलन किया जाएगा। सभी कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों को इसको लेकर पर्याप्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं..."
Advertisement
25 October 2024 at 21:12 IST
सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 28 अक्टूबर से अल्बानिया के तिराना में होगी
28 अक्टूबर से अल्बानिया के तिराना में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, '...आज पहलवानों ने मुझे इस मामले के बारे में बताया और मैंने निर्देश दिया कि मामला अदालत में चलेगा, लेकिन मेरे भारतीय पहलवान विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लें।हमारे पहलवान जाएंगे और मेडल लाएंगे...अगर कोई फेडरेशन अपनी क्षमता के हिसाब से अच्छा काम करता है तो सरकार उसकी मदद करती है। देश में खेलों की प्रगति हो और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”
25 October 2024 at 20:14 IST
केजरीवाल के जान की दुश्मन बन गई बीजेपी: संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल जी की जान के दुश्मन बन गए हैं। पहले ED-CBI का इस्तेमाल करके झूठे मुकदमे लिखे, जेल में डाला, इंसुलिन बंद की, जान से मारने की कोशिश की और अब उनपर हमला। अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार होगी।”
Advertisement
25 October 2024 at 20:37 IST
AAP ने केजरीवाल पर हमले का बीजेपी पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई। अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने हमला कराया है। दिल्ली में विकासपुरी मैं पदयात्रा के दौरान भाजपा के गुंडों ने हमला किया। भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे। पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका।
25 October 2024 at 19:33 IST
लालू के राज में और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं: प्रशांत किशोर
जनसुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "मुझे एक हजाम ने बताया कि लालू के राज में और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है जनता की हजामत दोनों के राज में बना है। लालू के राज में हजामत अपराधी बनाते थे नीतीश के राज में हजामत अधिकारी बनाते हैं। लालू के राज में अपराधी गन लगा कर लूटते थे नीतीश के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे हैं। लालू के राज में अपराधी नहीं डरते थे वही हाल नीतीश के राज में अधिकारियों का हो गया है वो रिश्वत लेकर ही रहेंगे... ये अधिकारियों का जंगल राज है।"
25 October 2024 at 19:32 IST
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा, "न्यायालय ने एएसआई द्वारा पूरे ज्ञानवापी क्षेत्र की सुरक्षा के अतिरिक्त सर्वेक्षण के हमारे आवेदन को खारिज कर दिया है... हम इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे।''
25 October 2024 at 19:31 IST
बाबा सिद्दीकी मामले में 7 शूटर अरेस्ट
स्पेशल सेल एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा, "7 शूटरों को गिरफ्तार किया गया है...पहली गिरफ्तारी रितेश की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। राजस्थान से सुखाराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। ये राजस्थान में सुनील पहलवान नामक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे। इन्होंने दो बार रेकी भी की थी। इनके पास से जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद हुई है...उसके(टारगेट के) मामा राजनीतिक पृष्ठभूमि से है और उसका कारोबार भी है... इसका (बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से) उससे अभी तक कोई लिंक सामने नहीं आया है..."
25 October 2024 at 17:43 IST
LG मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने गुलमर्ग आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले राइफलमैन जीवन सिंह, राइफलमैन कैसर अहमद शाह और डिफेंस पोर्टर्स मुश्ताक अहमद चौधरी और जहूर अहमद मीर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
25 October 2024 at 17:09 IST
आरक्षण को लेकर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान
शिवसेना(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैंने नाना पटोले का बयान नहीं सुना है लेकिन राहुल गांधी का बयान जो अमेरिका में था और जिस तरह से उसका संपादित संस्करण देश में फैलाया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन मुद्दा यह है कि आरएसएस हमेशा कहती आई है कि आरक्षण खत्म करने की जरूरत है। और यह भी सच है कि जब वे 400 पार के नारे की बात कर रहे थे तो उनके कई उम्मीदवार आए और उन्होंने कहा कि अगर आप हमें 400 से ज्यादा सीटें दोगे तो हम आरक्षण खत्म कर देंगे इसलिए भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस यही कोशिश कर रही है कि किसी तरह से ध्रुवीकरण करना, आरक्षण ख़त्म करना, संविधान ख़त्म करना, बाबा साहेब अम्बेडकर जी के विचारों को ख़त्म करना, यही उनकी सोच है, यही उनकी अपेक्षा है, यही आरएसएस की मांग है मेरा मानना है कि इसे दूसरों पर थोपना गैर-जिम्मेदाराना है और जो लोग जानते हैं कि एमवीए जीतने जा रहा है और यह उन मुद्दों पर जीत हासिल करने जा रहा है, जो महाराष्ट्र के हित में हैं, जनता के हित में इसीलिए वे इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं।”
25 October 2024 at 17:04 IST
झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
25 October 2024 at 17:01 IST
अगले 6 घंटों में कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा चक्रवात दाना: IMD निदेशक मनोरमा मोहंती
चक्रवात दाना पर IMD निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "... एक गंभीर चक्रवाती तूफान ओडिशा तट को पार कर गया है। कल आधी रात से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक लैंडफॉल की प्रक्रिया चली। अब यह कमजोर होकर चक्रवाती तूफान बन गया है... अगले 6 घंटों में यह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा। वर्तमान हवा की गति 65-70 किमी प्रति घंटा है जो 85 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है... अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहेगी और फिर कल काफी कम हो जाएगी..."
25 October 2024 at 14:33 IST
जर्मनी की समृद्धि और विकास में भारत की युवा शक्ति दे रही योगदान- पीएम मोदी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...भारत की युवा शक्ति जर्मनी की समृद्धि और विकास में योगदान दे रही है। हम भारत के लिए जर्मनी की कुशल श्रम रणनीतियों का स्वागत करते हैं... हमारी (भारत और जर्मनी) साझेदारी में स्पष्टता है और इसका भविष्य उज्ज्वल है..."
25 October 2024 at 14:31 IST
रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ता सहयोग आपसी विश्वास का प्रतीक- जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान पर समझौता इस दिशा में एक नया कदम है। आज संपन्न हुई पारस्परिक कानूनी सहायक संधि, आतंकवाद और अलगाववादी तत्वों से निपटने के हमारे संयुक्त प्रयासों को मजबूत करेगी... यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम दोनों के लिए चिंता का विषय हैं। भारत का हमेशा से मानना रहा है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता और भारत शांति बहाली के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है।"
25 October 2024 at 14:30 IST
खुशी है कि दो सालों में तीसरी बार स्वागत करने का मौका मिला- पीएम मोदी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि हमें पिछले दो वर्षों में तीसरी बार आपका भारत में स्वागत करने का अवसर मिला है। भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी की व्यापकता का अनुमान आप पिछले 2-3 दिनों की गतिविधियों से लगा सकते हैं। आज सुबह हमें जर्मनी के एशिया पैसिफिक बिजनेस जगत की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का अवसर मिला। मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली IGC बैठक अभी कुछ देर पहले संपन्न हुई है। अभी हम CEO फॉरम की बैठक से आ रहे हैं। इसी समय गोवा में जर्मन नौसेना की शिप पोर्ट कॉल कर रही है और खेल जगत भी पीछे नहीं है। हमारी हॉकी टीमों के बीच फ्रेंडली मैच खेले जा रहे हैं।"
25 October 2024 at 13:52 IST
हमने उचित सेवा से लक्ष्य हासिल किया, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं- CM माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवात दाना ने 24-25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लैंडफॉल किया। यह आज सुबह 7 बजे तक जारी रहा। लैंडफॉल के दौरान हवा की गति 82-100 किमी/घंटा थी। कहीं भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमने उचित योजना और निष्पादन के कारण ये लक्ष्य हासिल किया है। हमने 6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है...एयरपोर्ट सेवाएं सामान्य हो गई हैं। पहली उड़ान सुबह 9 बजे भुवनेश्वर में उतरी और आज दोपहर 1 बजे तक सभी सड़क अवरोध बहाल कर दिए गए हैं।"
25 October 2024 at 13:43 IST
'संघर्ष के दौर से गुजर रहे विश्व के बीच भारत और जर्मनी की साझेदारी...', पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विश्व तनाव, संघर्ष और अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है। इंडो इंडो पैसिफिक में रूल ऑफ लॉ और फ्रीडम ऑफ नेविगेशन को लेकर भी गंभीर चिंताएं हैं। ऐसे में भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी एक मजबूत एंकर के रूप में उभरी है…।"
25 October 2024 at 13:41 IST
ये मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली IGC बैठक- PM मोदी
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ 7वीं IGC बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा..."ये आपकी(जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़) तीसरी भारत यात्रा है और ये मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली IGC बैठक है। बर्लिन में हुई पिछली IGC बैठक के दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। 2 सालों में हमारी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहजनक प्रगति हुई है। रक्षा,टेक्नोलॉजी, एनर्जी, ग्रीन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में बढ़ता सहयोग आपसी विश्वास का प्रतीक बना है।"
25 October 2024 at 13:10 IST
नामांकन से पहले देवेंद्र फडणवीस ने निकाला रोड शो
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया।
25 October 2024 at 13:03 IST
जर्मन चांसलर ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया अदा
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने हिन्दी में ट्वीट करते हुए लिखा, "इस दुनिया में, हमें मित्रों और सहयोगियों की आवश्यकता है - जैसे भारत और जर्मनी हैं। प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद!"
25 October 2024 at 13:05 IST
पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
25 October 2024 at 13:04 IST
आदिवासियों, गरीबों और दलितों को न्याय सिर्फ भाजपा ही दे सकती है- चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "जीत तय है। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है। यहां के आदिवासियों, गरीबों और दलितों को न्याय सिर्फ भाजपा ही दे सकती है, कोई दूसरी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती।"
25 October 2024 at 11:51 IST
बारामूला आतंकी हमले पर बोले रूक अब्दुल्ला
JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बारामूला आतंकी हमले पर कहा, "इस रियासत में ऐसा होता रहेगा। जब तक इस समस्या से निकलने का रास्ता नहीं निकलेगा, तब तक यह नहीं रुकेगा। मैं 30 साल से देख रहा हूं कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए? उन्हें अपने देश को देखना चाहिए... मैं उनसे फिर अपील करता हूं कि वे इसे रोकें और दोस्ती का रास्ता खोजें, अगर दोस्ती नहीं की गई तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा। मैं इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं..."
25 October 2024 at 11:50 IST
तिरुपति में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
आंध्र प्रदेश के तिरुपति से बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है। कुछ होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौजूद है। होटलों की तलाशी ली जा रही है।
25 October 2024 at 11:49 IST
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अमनदीप ढल को जमानत
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने इसके साथ ही जमानत की शर्तों को तय करने का अधिकार निचली अदालत को दे दिया।
25 October 2024 at 10:24 IST
हम NDA प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे- संजय निषाद
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा, "हम NDA प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम करेंगे। दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उसे हमारी कोर कमेटी को बताया गया... कोर कमेटी को बताया गया कि आरक्षण के मुद्दे पर (बैठक में)तय हुआ कि हम आगे बैठकर इसपर बात करेंगे कि इसे कैसे करना है। हमारे मंडल कमेटी के लोग, मंडल कॉर्डिनेटर सभी को सही बात बताई गई क्योंकि विपक्ष के लोग गलत नैरेटिव बनाते हैं... हमारी शुरू से यही मांग है, हमारे मुद्दें वहीं हैं जिनके लिए हमने बलिदान दिया है, हमारे लिए आरक्षण प्रथम मुद्दा है..."
25 October 2024 at 10:23 IST
आज शाम होगी AICC मुख्यालय में कांग्रेस CEC की बैठक
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आज शाम 4:30 बजे दिल्ली में AICC मुख्यालय में कांग्रेस CEC की बैठक होगी।
25 October 2024 at 10:22 IST
चक्रवात के कहर से उखड़े पेड़ों को हटाने का काम जारी
NDRF इंस्पेक्टर जीडी बिक्रम ने कहा, "...चक्रवात 'दाना' के कारण पेड़ सड़क पर गिर गए हैं इसलिए हम सड़क को साफ कर रहे हैं। काम चल रहा है। हम सड़क को जल्द से जल्द साफ कर देंगे। यहां चक्रवात दाना के प्रभाव सामान्य रहे हैं।"
25 October 2024 at 09:43 IST
ओडिशा सीएम मोहन माझी ने चक्रवात 'दाना' पर दी जानकारी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने #CycloneDana पर कहा, "चक्रवात दाना ने 24 और 25 अक्टूबर की रात को भितरकनिका और धामरा तटों के बीच लैंडफॉल किया। यह प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे तक जारी रही... प्रशासनिक तत्परता और तैयारियों के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सरकार की 'जीरो कैजुअल्टी' नीति के अनुसार काम किया गया। करीब 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 6,000 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है... एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं सामान्य हो गई हैं... दोपहर 1 बजे तक सभी सड़कें साफ हो जाएंगी और शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। हमारी सभी टीमें लगी हुई हैं।"
25 October 2024 at 09:32 IST
MVA ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन सीटिंग सीट शिवसेना को दी- जीशान सिद्दीकी
NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, "महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे। कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है, इस कठिन समय में, मैं अजीत पवाल, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और NCP पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे पिताजी का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है। इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई और मेरी रगों में उनका खून है और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हम इसे(बांद्रा ईस्ट की सीट) रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।"
25 October 2024 at 09:31 IST
महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP ने जारी की दूसरी लिस्ट
NCP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी। जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे।
25 October 2024 at 09:30 IST
धामरा के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश जारी
चक्रवात 'दाना' के आने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही धामरा के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाएं और बारिश जारी है। वीडियो ओडिशा के भद्रक के धामरा के तटीय इलाकों से है।
25 October 2024 at 08:33 IST
चक्रवात 'दाना' पर पीएम-सीएम रख रहे नजर
ओडिशा में चक्रवात से भारी बारिश के चलते 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने की आईएमडी की भविष्यवाणी के बीच ओडिशा सरकार ने स्थिति से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। सीएम मोहन चरण माझी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चक्रवात दाना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।
25 October 2024 at 08:32 IST
चक्रवात के बीच बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद
चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ओडिशा में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से भद्रक और धामरा से भीषण तबाही की खबरें आ रही हैं।
25 October 2024 at 08:27 IST
चक्रवात 'दाना' का लैंडफॉल जारी
ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक चक्रवात दाना का लैंडफॉल जारी है। तटीय इलाकों में तेज आंधी और बारिश जारी है। तूफान की वजह से ओडिशा के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। इसकी वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गईं। इतना ही नहीं पानी की जमाव भी हो गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 08:38 IST