अपडेटेड 22 July 2024 at 23:44 IST
India News: लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
India News: संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई, सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है। लोकसभा में दोपहर 12 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। नीट पेपर लीक मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ। वहीं सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले में सुनवाई जारी है।
- भारत
- 16 min read

22 July 2024 at 22:42 IST
बजट से पहले क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
केंद्रीय बजट 2024 पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम पहले से कहते आए हैं कि सरकार किसानों, गरीबों और दलितों के लिए कुछ करे लेकिन यह सरकार केवल अपने फायदे के लिए काम करती है... बजट आने दीजिए। सच में वे क्या करने वाले हैं पता चलेगा। हर जगह बाढ़ की स्थिति है। उसके लिए सरकार कितना अधिक बजट देगी वो भी देखने वाली बात है।"
22 July 2024 at 22:41 IST
CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Advertisement
22 July 2024 at 22:38 IST
चंद्रशेखर का BJP पर हमला
SC द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर 'नेम-प्लेट' प्रदर्शित करने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने कहा, "भाजपा और उनके नेता एक ही पहलू देखते हैं लेकिन हम जनता के बीच में रहते हैं इसलिए हर पक्ष देखते हैं। यह संविधान की जीत हुई है। जब इस फैसले का विरोध किया गया तो भाजपा के नेताओं ने हम पर कई आरोप लगाए। मैं जानना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या सुप्रीम कोर्ट को भी कांवड़ विरोधी घोषित करेंगे?।"
22 July 2024 at 19:24 IST
CM मोहन यादव ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार का हमारा हॉस्पिटल का प्रबंधन चल रहा है उसमें किसी को कोई परेशानी न हो। हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। समय-समय पर निरीक्षण करने से विश्वास बनता है।”
Advertisement
22 July 2024 at 19:11 IST
वाराणसी में CM योगी ने की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
22 July 2024 at 18:21 IST
बिहार के डिप्टी सीएम का बयान
केंद्र सरकार द्वारा बिहार को 'विशेष राज्य' का दर्जा देने से इनकार करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "विकसित भारत के साथ विकसित बिहार होगा ये प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसित बिहार की तरफ कदम बढ़ा दिया है। बिहार अब खनिजों की भूमि बनेगा। बिहार में औद्योगिक विकास का वातावरण बनेगा।"
22 July 2024 at 18:19 IST
वीरेंद्र सचदेवा के AAP पर आरोप
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पिछले कुछ सालों में कांवड़ के नाम पर भी दिल्ली की सरकार ने घोटाले किए हैं। जो फंडिंग जाती हैं उसमें अपने ही लोगों को पैसे दिए जाते हैं। हमने इसकी भी शिकायत की है। जांच अभी चल रही है। कांवड़ यात्रा एक ऐसा विषय है जिसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। टेंट लगाना तो अस्थायी व्यवस्था है लेकिन मार्ग में भी कांवड़ यात्रियों को असुविधा न हो इस बात की भी चिंता करनी चाहिए।"
22 July 2024 at 18:18 IST
लाठ गांव में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के राजकोट जिले के लाठ गांव में लगातार तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लोगों को जलभराव के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
22 July 2024 at 17:30 IST
नेमप्लेट विवाद पर बोले BJP सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
'नेम-प्लेट' मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है उसका अनादर नहीं किया जा सकता है। इस निर्णय का सरकार को पालन करना ही चाहिए लेकिन पहचान को क्यों छिपाया जाना चाहिए? सामान्यत: इन बातों को दुकानों पर लिखा जाता है। इस निर्णय से हम खुद को थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं।"
22 July 2024 at 17:29 IST
NEET मुद्दे पर अन्नामलाई का बयान
NEET मुद्दे पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा, "SC ने भी इस तथ्य का उल्लेख किया है कि जो कुछ भी हुआ वह एक स्थानीय मुद्दा था और इसे नियंत्रित किया गया था। तमिलनाडु के विपक्षी सदस्यों को यह समझने की जरूरत है कि NEET से पहले यहां परीक्षा कैसे आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है और सुधार लाए जाएंगे।"
22 July 2024 at 17:27 IST
BJP नेता सुकांत मजूमदार का बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बांग्लादेशी शरणार्थियों को समर्थन देने वाले बयान पर भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल से पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "मुझे लगता है कि राज्य सरकार को इस विषय पर केंद्र सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए। राज्य केवल उनका नहीं है।"
22 July 2024 at 16:29 IST
लोकतंत्र के पक्ष में SC का फैसला- संजय सिंह
SC द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर 'नेम-प्लेट' प्रदर्शित करने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "यह गैर संवैधानिक आदेश था। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने भी गैर संवैधानिक माना और इस पर रोक लगाई है। यह फैसला भारत के संविधान और लोकतंत्र के हक में अच्छा है। हम अपनी सामाजिक व्यवस्था को जानते हैं।"
22 July 2024 at 16:13 IST
SC ने दिया टीम गठित करने का आदेश
NEET-UG 2024 परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा है। कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी।
22 July 2024 at 15:58 IST
असम के सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
22 July 2024 at 15:28 IST
BJP पर अखिलेश यादव का निशाना
सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले और ऐसी कार्रवाई को रोके। जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, ये सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को है।"
22 July 2024 at 15:26 IST
पवन खेड़ा का बयान
सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर रोक लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक का स्वागत करते हैं। यह असंवैधानिक था और कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष के साथ मिलकर इसका विरोध किया था।"
22 July 2024 at 13:43 IST
India News Live: नेमप्लेट विवाद मामले में SC ने सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई
India News Live: कांवड़ यात्रा से जुड़े नेमप्लेट विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होने वाली है।बता दें, तीनों राज्यों की सरकारों ने उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले फल विक्रेताओं, ढाबे वाले को नाम उजागर करने का आदेश दिया था। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
22 July 2024 at 13:41 IST
India News Live: नीट मामले में सदन में क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?
India News Live: सत्र के दौरान नीट पेपर लीक मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। एक तरफ जहां विपक्ष ने जमकर सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सेंटरों पर गड़बड़ी हुई है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
22 July 2024 at 12:10 IST
India News Live: नीट मामले को लेकर SC में सुनवाई जारी
India News Live: सुप्रीम कोर्ट NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहा है। याचिकाकर्ताओं-छात्रों के वकील की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार पुलिस की जांच के बयानों में कहा गया है कि लीक 4 मई को हुआ था और संबंधित बैंकों में प्रश्नपत्र जमा करने से पहले हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ई-रिक्शा द्वारा प्रश्नपत्र ले जाना एक स्थापित तथ्य है, लेकिन छोटी सी बात यह है कि जो तस्वीर वितरित की गई थी वह प्रश्नपत्र की नहीं बल्कि ओएमआर शीट की थी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोपियों के बयान पढ़े।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आरोपियों के बयानों से संकेत मिलता है कि छात्र 4 मई की शाम को याद करने के लिए एकत्र हुए थे और इसका मतलब है कि नीट-यूजी 2024 का लीक 4 मई से पहले हुआ था।
22 July 2024 at 11:28 IST
India News Live: अगर आप आमीर हैं तो भारत के एग्जामिनेशन सिस्टम को खरीद सकते: राहुल गांधी
India News Live: NEET पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये सिर्फ नीट की बात नहीं है कि देश की सभी परीक्षा में ही गड़बड़ी है। समस्या ये है कि देश में मिलियन स्टूडेंट हैं और वो चिंतित हैं। बच्चों को भरोसा हो गया है कि अगर आप आमीर हैं और पैसे हैं तो आप भारत के एग्जामिनेशन सिस्टम को खरीद सकते हैं। मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि आप इस मामले को निपटाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।
22 July 2024 at 11:25 IST
India News Live: पेपर लीक मामले में अखिलेश यादव ने की इस्तीफे की मांग
India News Live: पेपर लीक मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक ये मंत्री जी रहेंगे तब तक बच्चों के साथ न्याय नहीं हो सकेगा।
22 July 2024 at 11:23 IST
India News Live: पेपर लीक के कोई साक्ष्य नहीं: धर्मेंद्र प्रधान
India News Live: सदन में कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि पेपर लीक के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मामले में कुछ कदाचार हुए हैं।
22 July 2024 at 11:05 IST
India News Live: संसद के मौनसून सत्र का आगाज
India News Live: संसद के मौनसून सत्र का आगाज हो गया है। लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही जारी है।
22 July 2024 at 10:54 IST
India News Live: पीएम मोदी का जनता से अनुरोध
India News Live: पीएम मोदी ने देश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा, "... मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले 4.5 साल तक उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।"
22 July 2024 at 10:52 IST
India News Live: NEET UG मामले में सुनवाई शुरू
India News Live: NEET UG मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है।
22 July 2024 at 10:53 IST
India News Live: पीएम मोदी ने सावन के पहले सोमवार की दी बधाई
India News Live: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया संबोधन में देश की जनता को सावन के पहले सोमवार की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, "आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।"
22 July 2024 at 10:36 IST
India News Live: पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन
India News Live: आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। इससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया और कहा कि ये बजट देश के अमृतकाल का सबसे महत्वपूर्ण बजट है।
22 July 2024 at 08:49 IST
India News Live: राजौरी के गुंडा में VDC के घर पर आतंकियों का हमला
India News Live: भारतीय सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सुबह 3:10 बजे राजौरी के गुंडा में एक VDC के घर पर हमला किया। पास में मौजूद सेना की टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है।
22 July 2024 at 08:48 IST
India News Live: नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा
India News Live: हरियाणा में आज से शुरू होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SP विजय प्रताप ने कहा, "सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है...वीडियो सर्विलांस बढ़ाया गया है...डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है...MAP(माउंटेड आर्म्ड पुलिस) को भी तैनात किया गया है..."
22 July 2024 at 08:46 IST
India News Live: गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दर्शन
India News Live: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं।
22 July 2024 at 08:45 IST
India News Live: मुंबई में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
India News Live: IMD ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 घंटों में मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
22 July 2024 at 08:03 IST
India News Live: सावन की सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
India News Live: आज से हिंदुओं के पावन महीने सावन की शुरुआत हो रही है। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
22 July 2024 at 07:30 IST
India News Live: शरद पवार सीएम एकनाथ शिंदे से करेंगे मुलाकात
India News Live: एनसीपी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे। शरद पवार मुख्यमंत्री से आरक्षण और दूध उत्पादक किसानों को मिलने वाली दूध की कीमत के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
22 July 2024 at 07:27 IST
India News Live: संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत
India News Live: संसद का मानसून सत्र आगामी 22 जुलाई को शुरू होने जा रहा है।संसद का बजट सत्र 22 जुलाई (सोमवार) को शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा। बता दें, संसद के पिछले सत्र (24 जून से 3 जुलाई) की शुरुआत में नए सांसदों ने शपथ ली थी।मानसून सत्र के दौरान ही बजट पेश किया जाना है। इसी दौरान केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। 23 जुलाई को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच 22 जुलाई को सुनवाई करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले भोजनालयों, ढाबों, फलों की दुकानों और चाय की दुकानों को मालिकों के विवरण बताने वाली नेमप्लेट प्रदर्शित करने के लिए कहा है। इसे लेकर राज्य समेत देश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस आदेश को सांप्रदायिक करार दिया है और भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
22 July 2024 at 07:23 IST
India News Live: नेमप्लेट विवाद मामले में SC में सुनवाई आज
India News Live: उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों पर मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे जाने का आदेश दिया है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम के एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके यूपी सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की है। यह याचिका 20 जुलाई की सुबह 6 बजे ऑनलाइन दाखिल की गई। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया है
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 07:24 IST