अपडेटेड 20 March 2025 at 22:28 IST
LIVE UPDATES/ Nagpur Violence LIVE: नागपुर हिंसा में प्लानिंग के तहत उपद्रव करने के पुख्ता सबूत मिले, हिरासत में 69
India News Live: नागपुर हिंसा मामले में डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें बनाई। उपद्रव करने के पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके बाद 69 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
- भारत
- 22 min read

India News Live: महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा की जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है हिंसा के पीछे की साजिश के नए खुलासे हो रहे हैं। हिंसा मामले में डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 18 विशेष टीमें बनाई। उपद्रव करने के पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके बाद 69 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी पर हिंसा से जुड़े वीड़ियो, भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने, समाज में अशांति पैदा करने, दो समुदाय में तनाव पैदा करने, पुलिस पर हमले को बढ़ावा देने, दंगा भड़काने जैसे संगीन मामले नागपुर साइबर पुलिस ने दर्ज किए हैं। वहीं शंभू बॉर्डर से किसान हटा दिए गए हैं। तमाम खबरों और अपडेट के लिए जुड़े रहें…
20 March 2025 at 22:28 IST
दिशा सालियान को न्याय मिलना चाहिए-शिवसेना नेता मनीषा कायंदे
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने दिशा सालियान मामले पर कहा, "...सत्य सामने आना चाहिए। एक महिला की मौत हुई है। मामले को लेकर जो आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं उस पर कोई जांच-पड़ताल हुई ही नहीं। आज दिशा सालियान के पिता ने खुद हाई कोर्ट में जाकर याचिका दायर की है। उन्होंने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं...सच्चाई सामने आनी चाहिए और दिशा सालियान की मौत के बाद भी उन्हें न्याय मिलना चाहिए... इस मामले की जांच होनी चाहिए।"
20 March 2025 at 22:26 IST
बीजापुर में पूर्ण शांति की स्थापना होगी- विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “बीजापुर-गंगालूर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी था जिसमें सुबह से ही फायरिंग चल रही थी... हमारे एक जवान इस ऑपरेशन में शहीद हुए हैं। जवानों की भुजाओं की ताकत पर बीजापुर में पूर्ण शांति की स्थापना होगी...”।
Advertisement
20 March 2025 at 22:02 IST
बोलिविया की विदेश मंत्री सेलिंडा से मिले जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "आज दोपहर बोलिविया की विदेश मंत्री सेलिंडा सोसा लुंडा के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा हुई। ला पाज़ में हमारे नए दूतावास का हाल ही में उद्घाटन भारत-बोलीविया साझेदारी को गहरा करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। आज त्वरित प्रभाव परियोजनाओं पर समझौते पर हस्ताक्षर उस दिशा में एक और कदम है।"
20 March 2025 at 21:05 IST
सिल्लोड में अवैध बांग्लादेशियों की जांच
भाजपा नेता किरीट सौमेया ने कहा, "छत्रपति संभाजीनगर और जालना दोनों जगह जिला अधिकारियों के साथ बैठक हुई। सिल्लोड में जो बांग्लादेशी लोग हैं उन्होंने बड़े पैमान पर नकली दस्तावेज के आधार पर हिंदुस्तान में जन्म होने को लेकर जन्म प्रमाण पत्र का घोटाला किया है। दोनों जगह पर यह निश्चित किया गया कि सभी आवेदनों की दोबारा जांच होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास यहां के जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।"
Advertisement
20 March 2025 at 20:59 IST
ओडिशा में गर्मी ने दी दस्तक
ओडिशा सरकार ने 2025 की गर्मियों में राज्य में गर्मी की स्थिति को देखते हुए, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूल का समय तत्काल प्रभाव से सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक पुनर्निर्धारित किया गया है।
20 March 2025 at 20:05 IST
सदन में लंबे भाषण देने से कुछ नहीं होता-बाबूलाल मरांडी
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जो सुनने में अच्छा लगता है लेकिन पुराने मेडिकल कॉलेजों का क्या हाल है?... पिछले 5 वर्षों से झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही है लेकिन वे(JMM सरकार) केवल 15 साल से पहले की बात करते हैं। 5 साल से आपने क्या काम किया वह तो आपको बताना पड़ेगा... वे इधर-उधर भाषण देकर सोच रहे हैं कि तालियां बजेगी लेकिन जनता सब समझ रही है... सरकार के जो रंग-ढंग हैं उसे देख कर लग रहा है कि आगामी 5 साल भी इसी तरह से बीतने वाले हैं... सदन में लंबे भाषण देने से क्या होता है? उन्हें काम की बात करनी चाहिए..."
20 March 2025 at 20:02 IST
मुझे बदनाम करने की कोशिश-आदित्य ठाकरे
दिशा सालियान मामले पर शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "पिछले 5 सालों से बहुत से लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। अगर मामला कोर्ट में है तो हम कोर्ट में ही अपनी बात रखेंगे…"
20 March 2025 at 19:46 IST
AAP पंजाब में लड़खड़ा रही है-दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लेने पर कहा, "AAP इस समय पंजाब में लड़खड़ा रही है। उनके अपने विधायक, अपनी जनता और कार्यकर्ता उनके क्रियाकलापों से असंतुष्ट है... किसानों को लग रहा है कि केंद्र सरकार उनकी चिंता कर रही है और राज्य सरकार जो कर सकती है वो करने के बजाय उन्हें भड़का रही है। किसानों की नाराजगी जायज है हालांकि मैं समझता हूं कि किसानों के प्रति जो तरीका अपनाया गया है वह उचित नहीं है... हताश-निराश AAP सरकार के (सत्ता से)हटने की अंतिम गिनती प्रारंभ हो गई है।"
20 March 2025 at 19:00 IST
हमारी सरकार नक्सल उन्मूलन की दिशा तेजी से आगे बढ़ी- अरुण साव
नक्सली मुठभेड़ पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "ये बहुत बड़ी सफलता है। जब से हमारी सरकार बनी है नक्सल उन्मूलन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारे सुरक्षाबलों का ये बड़ा ऑपरेशन है, बड़ी सफलता है। मैं हमारे जवानों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"
20 March 2025 at 18:57 IST
खनौरी बॉर्डर को DIG ने कराया खाली
पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, "खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ा रास्ता खाली करा लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसी चीजों को बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर रहे हैं। अगर कोई वहां से अपनी ट्रॉली ले जाना चाहता है, तो वह अपनी पहचान प्रमाण पत्र दिखा कर और 2 गवाह के साथ आकर अपनी ट्रॉली ले जा सकता है... अगर कोई अपना ट्रैक्टर ले जाना चाहता है तो ट्रैक्टर के दस्तावेज दिखाकर और 2 गवाह और आधारकार्ड के साथ आकर ट्रैक्टर ले जा सकता है। कल किसानों ने हमारे साथ सहयोग किया... हिरासत में लिए गए किसानों की उचित देखरेख की जा रही है..."
20 March 2025 at 17:49 IST
पंजाब सरकार का रवैया तानाशाही- राकेश टिकैत
पंजाब पुलिस द्वारा बॉर्डर से किसानों के तंबू हटाए जाने पर किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "जिस तरह का रवैया था उससे लगता है कि तानाशाही रवैया है। लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन और अधिकारियों को बातचीत से रास्ता निकालना चाहिए था... पंजाब की जत्थेबंदी जो फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं। कल 21 मार्च को उत्तर प्रदेश में हर ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।"
20 March 2025 at 17:47 IST
बीजापुर-दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में चल रही मुठभेड़ के दौरान 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
20 March 2025 at 17:45 IST
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट से रवाना हुए। युजवेंद्र चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।"
20 March 2025 at 16:23 IST
AAP की मानसिकता सामने आ गई-हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लेने पर कहा, यह मानसिकता का विषय है। जो AAP की मानसिकता है, अरविंद केजरीवाल की जो मानसिकता है उसके कारण वे जो बात कहते हैं उस पर टिकते नहीं है... जब किसानों का प्रदर्शन चल रहा था तो वे(अरविंद केजरीवाल) उनके साथ थे,(किसानों को)लंगर खिला रहे थे लेकिन वास्तविक रूप से वे उस समय भी ढ़ोंग कर रहे थे और अब सच्चाई सामने आई है... उन्हें(AAP) सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है और वे अनुभव लेना भी नहीं चाहते हैं।
20 March 2025 at 16:22 IST
पंजाब में लोगों का दम घुट रहा है-प्रवीण खंडेलवाल ने
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, पंजाब में लोगों का दम घुट रहा है क्योंकि AAP की सरकार ने वहां जितने वादे किए थे वह सभी एक-एक कर फेल हो चुके हैं। किसानों को पहले AAP ने भड़काया और दिल्ली भेजा और आज उन्हीं किसानों के तंबू-डेरों को वहां(पंजाब की) पुलिस ने उखाड़ दिए। इससे साफ जाहिर है कि AAP अवसरवादी पार्टी है... पंजाब की हालत वास्तव में बहुत खराब है... पंजाब की जनता परिवर्तन चाहती है।
20 March 2025 at 16:21 IST
पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुकसान ना हो- अमरिंदर सिंह राजा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा के बयान पर कहा, "किसानों से अगर पंजाब की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा था तो 1.5 साल से चीमा साहब क्या कर रहे थे?... हम चाहते हैं कि व्यापारियों के लिए, कारोबारियों के लिए सड़कें खुले और पंजाब की अर्थव्यवस्था को किसी भी तरह का नुकसान ना हो, हालांकि बातचीत के जरिए उसे खुलवाना जाना चाहिए था... बातचीत करने आए किसानों के साथ जिस प्रकार की ज्यादती की गई, वह ठीक नहीं था... 'यू-टर्न' करना AAP की खासियत है। वे पहले कुछ कहते हैं और बाद में कुछ और कहते हैं
20 March 2025 at 15:26 IST
नक्सल विचारधारा के लोगों के खिलाफ अभियान- टी.एस. सिंहदेव
कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, हिंसा नहीं त्यागने और निरंतर हथियार उठाए रखने के चलते नक्सल विचारधारा के लोगों के खिलाफ मुठभेड़ में ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ में आज अर्धसैनिक दलों की 60 से ज्यादा बटालियन तैनात हैं। प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक दल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
20 March 2025 at 15:24 IST
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए। हमारे एक जवान की शहादत हुई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
20 March 2025 at 14:35 IST
संजय झील के पास एक मंदिर पर DDA की कार्रवाई रूकी
पटपड़गंज विधायक रवि नेगी ने पूर्वी दिल्ली में संजय झील के पास स्थित एक मंदिर पर DDA की कार्रवाई को रुकवाया। उन्होंने बताया, "ये ग्रीन बेल्ट का मामला है DDA के अनुसार जो अतिक्रमण हुआ है उसके लिए हाईकोर्ट ने उसे तोड़ने का आदेश दिया था लेकिन वो मंदिर 40 साल पुराना मंदिर है तो कल रात को पूरी पुलिस फोर्स के सारे अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। 3 बजे मैं भी MLA होने के नाते मौके पर पहुंच गया और पूरी बात सुनी। मुझे पता चला कि DDA ने कोई नोटिस नहीं दिया। DDA के अधिकारियों ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में नोटिस नहीं देते, सीधा तोड़ने आते हैं। हमने कहा कि 40 साल पुराना मंदिर कैसे तोड़ सकते हैं? रेखा गुप्ता जी ने मामले में हस्तक्षेप किया और करीब 5:30 बजे इस कार्रवाई को रोक दिया गया। हमने कोर्ट से स्टे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।"
20 March 2025 at 14:34 IST
अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है: अमित शाह
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।"
20 March 2025 at 14:33 IST
बिहार विधानसभा में लालू यादव और राबड़ी देवी के बीच हुई बहस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच आज पटना में राज्य विधानसभा में बहस हो गई।
20 March 2025 at 13:28 IST
किसान नेताओं को हिरासत में लेने पर हरीश रावत का बयान
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लेने पर कहा, "ये आंदोलन से निकली हुई पार्टी के नैतिक और वैचारिक पतन है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। पंजाब के लोग इसका जवाब देंगे। आप जन आंदोलन को कुचल कर अपनी पहचान जन आंदोलनकारी के रूप में बनाएंगे। केजरीवाल जवाब दें और माफी मांगे। कांग्रेस किसानों के साथ है।"
20 March 2025 at 13:27 IST
ED का दोषसिद्धि दर भी थोड़ा बेहतर होता अगर...: गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "ED पर मैं यही कहना चाहूंगा कि ये स्वाभाविक है। जब ED पर दबाव बनाया जाएगा कि ED अपराधियों को नहीं राजनीतिक विरोधियों को पकड़े तो इस प्रकार का नतीजा होगा। अगर ED वास्तव में अपराधियों के पीछे लगती तो शायद ED का दोषसिद्धि दर भी थोड़ा बेहतर होता।"
20 March 2025 at 13:25 IST
किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। आक्रांता का महिमामंडन करना मतलब देशद्रोह की नींव को मजबूत करना है और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता हो, उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो। आज का नया भारत इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। हम पूरे गौरव के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा गौरव विरासत से जुड़ता है, विरासत विकास से जुड़ती है..."
20 March 2025 at 13:11 IST
बिहार विधान परिषद के बाहर RJD का प्रदर्शन
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, "बिहार में सुशासन की सरकार में आए दिन हत्या, बलात्कार, चोरियां हो रही हैं। सरकार के पास इसे रोकने की शक्ति नहीं है। होली में 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सुशासन राज जंगलराज हो गया है।"
20 March 2025 at 13:09 IST
बेरोजगारी दर में 44 % की कमी आई: CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तीन साल की अवधि में राज्य सरकार ने कई विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। नए काम भी शुरू हुए हैं और पूरे देश के अंदर विकास के मानकों पर उत्तराखंड सरकार अव्वल है। 2020 में नीति आयोग की रैंकिंग में राज्य पहले स्थान पर आया है। बेरोजगारी दर में 44 % की कमी आई है। निवेश बड़ी मात्रा में उत्तराखंड में आया है। रोजगार का सृजन हो रहा है। कई नवाचार के काम आगे बढ़े है। इन तीन वर्षों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, फिर चाहे वह देश की आजादी के बाद देश के अंदर सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करना हो या फिर नकल विरोधी कानून को लागू करना हो।”
20 March 2025 at 12:34 IST
बीजापुर में दो नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने नक्सलियों का साथ मुठभेड़ में प्राणों का बलिदान दिया। 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है: बीजापुर पुलिस
20 March 2025 at 12:32 IST
परिसीमन मामले पर DMK सांसद कनिमोझी का बयान
DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, "हम परिसीमन के मुद्दे पर हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। हम निष्पक्ष परिसीमन चाहते हैं। हम केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं। वे(केंद्र सरकार) हमें संसद में ये मुद्दा उठाने नहीं दे रहे। हम संसद में इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। हमारे नेता ने इस मुद्दे पर सभी दलों की एक बैठक 22 मार्च को चेन्नई में बुलाई है।"
20 March 2025 at 12:28 IST
मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन का किया निरीक्षण
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजौरी गार्डन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ इस विधानसभा के लिए नहीं पूरी दिल्ली के लिए काम कर रहे हैं। रोडमैप तैयार किया जाएगा। सड़कें, कूड़े का इंतजाम, पार्कों पर कब्ज़े को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे। जैसे केजरीवाल को दिल्ली से भगाया है वैसे ही उसकी गंदगी को भी दिल्ली से भगाना है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस इलाके में न किसी की गुंडागर्दी चले और न गुंडागर्दी वाले काम..."
20 March 2025 at 11:37 IST
दिशा सालियान मामले में SSR के पिता का बयान
दिशा सालियान मामले पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा, "पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता... उन्होंने जो किया है ठीक किया है। इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था। पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है। वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे।"
20 March 2025 at 11:37 IST
नागपुर हिंसा में नागरिकों की संपत्ति नुकसान का मुआवजा देगी सरकार
हिंसा के बाद नागपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने कहा, "सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, लेकिन कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। हम इस मामले में पुलिस के संपर्क में हैं। सरकार इस घटना में नागरिकों की संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा जारी करेगी। शुरुआती आकलन के अनुसार, 50-60 दोपहिया वाहन, 10-15 चार पहिया वाहन, क्रेन और 5-10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंचमना की एक टीम काम पर लगी हुई है।"
20 March 2025 at 11:36 IST
UP में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बच्चियां हैं: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें सुबह जानकारी मिली है कि अयोध्या की एक महिला वाराणसी साक्षात्कार के लिए गई और अपने भाई के घर आना चाहती थी। घर के लिए जब उसने ऑटो किया तब उस महिला के साथ जो-जो हुआ है पुलिस उसे छिपा रही है। सुनने में आ रहा है महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है। उस महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्या यहीं सरकार का जीरो टॉलरेंस है?... भाजपा के आकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बच्चियां हैं।"
20 March 2025 at 11:07 IST
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
20 March 2025 at 10:50 IST
मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र का किया दौरा
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, "चुनाव के बाद हमारे इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। मैं विधायक के तौर पर जनता की समस्याओं का समाधान करने आया हूं। हर तरह की समस्या का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। हमने तय किया है कि अब हम समस्या के समाधान का काम करेंगे। AAP अब निगम में काम नहीं करेगी। हम जनता के वोट की ताकत से इसका समाधान करेंगे।"
20 March 2025 at 10:50 IST
कोर्ट जो कहेगा उसे हमें मानना पड़ेगा: दिशा मामले में रोहित पवार
दिशा सालियान मामले पर NCP-SCP विधायक रोहित पवार ने कहा, "दिशा सालियान के पिता कोर्ट गए हैं। कोर्ट जो कहेगा उसे हमें मानना पड़ेगा। लेकिन हमें यकीन है कि आदित्य ठाकरे का इससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उनके साथ हैं... भाजपा अब इस पर राजनीति करना शुरू कर देंगे। चार साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या के तुरंत बाद बिहार में बैनर सिर्फ बिहार चुनाव के लिए लगाए गए थे। अब 4 साल बाद भाजपा इस मुद्दे को आगे ले जाएगी क्योंकि 4 महीने बाद बिहार में चुनाव हैं ..."
20 March 2025 at 10:47 IST
दिशा सालियान के पिता की याचिका पर क्या बोले संजय राउत?
दिशा सालियान के पिता द्वारा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "मैंने पुलिस जांच देखी है, और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं... उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है। पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है... ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं... यह गंदी राजनीति हमारे राज्य का नाम बदनाम कर रही है। यह एक युवा नेता का नाम खराब करने की कोशिश है जो अच्छा काम कर रहा है और हमारी पार्टी..."
20 March 2025 at 10:46 IST
दिशा सालियान मामले में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम का बयान
दिशा सालियान के पिता द्वारा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "माननीय अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा।"
20 March 2025 at 09:22 IST
नागपुर हिंसा मामले में साइबर सेल ने 34 के खिलाफ FIR दर्ज की
नागपुर मे हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो, पोस्ट करनेवाले 34 लोगों के खिलाफ नागपुर सायबर पुलीस ने मामला दर्ज किया है। इन सभी पर हिंसा से जुड़े वीड़ियो, भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने, समाज में अशांति पैदा करने, दो समुदाय में तनाव पैदा करने, पुलिस पर हमले को बढ़ावा देने, दंगा भड़काने जैसे संगीन मामले नागपुर साइबर पुलिस ने दर्ज किए हैं।
20 March 2025 at 09:20 IST
हरियाणा पुलिस ने कंक्रीट के बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया
हरियाणा पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। कल देर शाम पंजाब पुलिस ने किसानों को धरना स्थल से हटा दिया।
20 March 2025 at 09:19 IST
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि हरियाणा पुलिस ने किसानों की आवाजाही को रोकने के लिए सीमा पर लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड्स हटा दिए हैं, जहां वे विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। कल देर शाम पंजाब पुलिस ने किसानों को धरना स्थल से हटा दिया।
20 March 2025 at 09:18 IST
शंभू बॉर्डर से हटाए गए किसान
शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है। सीमेंटेड बेरिकेट्स तोड़े जा रहे हैं और अब हरियाणा की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। बीते दिन पंजाब की तरफ से रात में कार्रवाई की गई। ट्रालियां खड़ी हैं और अस्थाई कैंप तोड़ दिए गए।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 09:25 IST