केंद्रीय चुनाव समिति ने 26-इसराना-एससी निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बलबीर सिंह की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट किया, "हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'
हाथरस घटना पर अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी ने कहा, "अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 7 पुरुष, 4 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। हादसा रोडवेज बस और टाटा वाहन की टक्कर से हुआ... 11 घायलों का यहां इलाज चल रहा है जबकि 8 को उचित इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल परमार से बात की जिन्होंने जूडो में पुरुषों के 60 किग्रा (जे1) में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पैरालंपिक पदक दिलाया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कुश्ती छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट को जुलाना से चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस ने शुक्रवार रात को जिन 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, उनमें विनेश फोगाट के अलावा हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है। उदय भान को होडल, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। हाथरस में दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50,000 की मदद का ऐलान किया है।
हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। हाथरस-आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस ने मैजिक लोडर को टक्कर मार दी। मीतई गांव के पास हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकी बच्चों और महिलाओं समेत 16 लोग घायल हैं। जिलाधिकारी ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
विनेश फोगाट के विधानसभा चुनाव लड़ने पर हरियाणा कांग्रेस प्रमुख दीपक बाबरिया ने कहा, "मुझे लगता है कि यह तय हो गया है कि वह जुलाना से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने आगे कहा, "आज तक किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: ED की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास से रवाना हुई। इस दौरान संदीप घोष की पत्नी ने कहा, "वे(CBI) यहां से क्या लेकर गए आप उनसे(CBI) पूछिए... मैं यही जानती हूं कि वे(संदीप घोष) निर्दोष हैं और वक्त के साथ यह साबित हो जाएगा।
तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के साथ बातचीत की।
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "मैं इसमें और कुछ नहीं जोड़ना चाहता, अगर कोई किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होना चाहता है, तो वह स्वतंत्र है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोगों को उनके इरादों के बारे में और अधिक स्पष्टता मिली।
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, "अभी बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि देश हित में गठबंधन होगा। हर संभव प्रयास हम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के कम्मन जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। राज्य के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी मौजूद रहे।
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आप विधायक की ईडी याचिका 9 सितंबर तक बढ़ा दी है।
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास के बाद कांग्रेस के साथ अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। शुक्रवार 6 सितंबर को महिला पहलवान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ में बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर BJP की तरफ से भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इसके बाद अमित शाह कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि नेशनल कांन्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर कांग्रेस मौन क्यों? अमित शाह ने कहा कि धारा 370 दोबारा जम्मू-कश्मीर में कभी लौट कर नहीं आएगी। वो अब इतिहास बन चुकी है।
विनेश फोगाट दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं। वहीं बजरंग पुनिया भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं। दोनों खिलाड़ी थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। हरियाणा विधानसभा से चुनाव से ठीक पहले बजरंग-विनेश कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
बजरंग पुनिया दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब कुश्ती के अखाड़े से सीधा राजनीति के अखाड़े में नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
बजरंग पुनिया दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। हरियाणा के पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वह आज से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और घोषणापत्र जारी करेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब हमारी सरकार 2005 में आई थी तब स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी... 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरुआत की गई... पहले की सरकार क्या करती थी?... मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया। हमारा (NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से। बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं 'इधर-उधर' हुआ लेकिन अब नहीं होगा... उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है..."
पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर कहा, "शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं, यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"
जेपी नड्डा आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना में हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जब मैं 2019 में स्वास्थ्य मंत्री था, तो मैंने आखिरी आधारशिला यहीं नेत्र रोग विभाग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में रखी थी। एक बार फिर मंत्री बनने के बाद, पहला उद्घाटन मैं यहां IGIMS में कर रहा हूं, यह मुझे सौभाग्य मिल रहा है।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खम्मम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज मैंने कृष्णा जिले में किसानों के खेतों का दौरा किया है और इस बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली है। किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, धान 8-9 दिनों से डूबा हुआ है, उसकी जड़ें सड़ गई हैं, 100% नुकसान हुआ है और सिर्फ धान ही नहीं, केला, हल्दी, सभी बागवानी फसलें नष्ट हो गई हैं... मुख्यमंत्री पूरी संवेदनशीलता के साथ बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं। किसान भाइयों को नुकसान हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और केंद्र सरकार उनका पूरा सहयोग कर रही है... तत्काल सहायता पहुंचाने का काम जारी रहेगा... हम किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे...”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जल संचय जन भागीदारी' योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले दिनों देश के हर कोने में जो वर्षा का तांडव हुआ, देश का शायद ही कोई इलाका होगा जिसको इस मुसीबत से संकट को झेलना न पड़ा हो। मैं कई वर्षों तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा लेकिन एक साथ इतने सभी तहसीलों में, इतनी तेज बारिश मैंने न कभी सुनी और न कभी देखी थी। लेकिन इस बार गुजरात में बहुत बड़ा संकट आया। सारी व्यवस्थाओं की ताकत धरी थी कि प्रकृति के इस प्रकोप के सामने हम टिक पाएं। गुजरात के लोगों का अपना एक स्वाभाव है, देशवासियों का स्वाभाव और सामर्थ है कि संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर हर कोई हर किसी की मदद करता है। आज भी देश के कई भाग ऐसे हैं जो भयंकर परिस्थितियों के कारण परेशानियों से गुजर रहे हैं।"
पूर्व AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, "सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और जनसंख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व - यही राहुल गांधी बोल रहे हैं। वे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं। वे संविधान बचाने और जाति जनगणना की बात कर रहे हैं... मुझे फुले, अंबेडकर, पेरियार और कांशीराम की लड़ाई लड़ते हुए 43 साल हो गए हैं। अगर AAP इसके लिए काम करने को तैयार नहीं है और कांग्रेस इसके लिए काम कर रही है, तो मैं उनके साथ क्यों न जुड़ जाऊं? इसलिए, मैंने उनके साथ जुड़ने का फैसला किया।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "आज उत्तर प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। हर एक क्षेत्र में हमने प्रगति की है... प्रकृति के एक-एक जीव-जंतु के प्रति भी हमारा दायित्व बनता है... उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने 7 वर्ष में 200 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण के लक्ष्य को आगे बढ़ाया है... 2017 के पहले तो पेड़ काटे जाते थे लेकिन 2017 के बाद पेड़ लगाए जा रहे हैं..."
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। मामले को लेकर उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच संदीप घोष के गले पर ईडी की तलवार भी लटक गई है। दरअसल, घोष अब ईडी की रडार पर आ गए हैं। ईडी ने 6 सितंबर को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने वित्तीय अनियमितता मामले में संदीप घोष के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में संदीप घोष के साथ-साथ उनके करीबी बिप्लब सिंह के आवास पर भी ईडी द्वारा छापेमारी की गई है।
सुप्रीम कोर्ट से कोलकाता रेप कांड में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को झटका लगा है। कोर्ट ने CBI जांच के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने संदीप घोष की याचिका को खारिज कर दिया और उसे पक्षकार बनाने से भी इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हम जांच एजेंसी को कैसे बता सकते है की किस एंगल पर जांच करे किस पर न करे। वो जांच के लिए स्वतंत्र है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाता है लेकिन हमें कानून के मुताबिक अपना काम करना होगा। मैंने अधिकारियों को शांति बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं और कानून के आधार पर जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे... जो भी वैध या अवैध है, उस पर अदालत फैसला करेगी लेकिन हमारी जिम्मेदारी समुदायों के बीच शांति बनाए रखना है, मुझे खुशी है कि माहौल खराब करने की कोई कोशिश नहीं की गई... मैंने सिविल सोसाइटी के सभी लोगों से बात की है, हिमाचल में शांति और सद्भाव बना रहेगा।"
कथित 'अवैध' मस्जिद निर्माण मामले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "जो घटना हुई है उस मामले को लेकर कोई नेता या राजनीति दल सामने आया हो ऐसा नहीं हुआ है बल्कि समाज आगे आया है। उन्होंने मांग की है कि उस अवैध भवन को हटाया जाए लेकिन तकनीकि तौर से कानून के दायरे में क्या किया जा सकता है यह विषय है। मुख्यमंत्री बार-बार इस विषय को दाएं-बाएं करने की कोशिश कर रहे हैं। जनभावनाओं का सम्मान आवश्यक है। कानून-व्यवस्था प्रदेश सरकार का दायित्व है और उस दायित्व का वहन भी करना है... इसमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो लगता है कि जनभावनाएं रुकने वाली नहीं हैं क्योंकि इस विषय को लेकर लोगों का गुस्सा बहुत ज्यादा है।"
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका में हस्तक्षेप करने का घोष को अधिकार नहीं है। घोष ने कहा कि वह जांच के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि आरजी कर बलात्कार की घटना से उन्हें जोड़ना अन्याय है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के विधानसभा में दिए गए बयान पर कहा, "जब हम NRC की बात करते हैं तो राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सदन में कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए, यानी NRC होना चाहिए... NRC की जरूरत सिर्फ बिहार के 4 जिलों में नहीं बल्कि पूरे बिहार, देश में है। अगर NRC लागू नहीं हुआ तो भारतवंशी ही खत्म हो जाएंगे..."
संभागीय अग्निशमन अधिकारी के. आर. यादव ने बताया, "...आग बुझाने का काम जारी है। जब तक हम ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल तक पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण कर लें, आगे की वजह पता कर लें, फिर जानकारी देंगे। आग लगने की सूचना सुबह 4.25 बजे मिली, दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची... आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है।"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "पहले भी जब वे(जे.पी. नड्डा) स्वास्थ्य मंत्री रहे तब भी उन्होंने बिहार की चिंता हमेशा की थी। आज फिर स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनका आगमन हो रहा है तो निश्चित रूप से बिहार की उम्मीदों को पूरा किया जाएगा... आज बिहार को नेत्र अस्पताल मिलने जा रहा है... मेरा मानना है कि आज का दिन चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार के लिए एक बेहतर दिन है..."
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय व धर्म से जुड़े राजा, महाराजाओं, सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के किसी भी मामले में नकारात्मक नहीं बल्किी सकारात्मक सोच रखनी चाहिये तथा इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसानों के साथ चर्चा करेंगे।
मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में आग लग गई। मौके पर 9 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं। आग बुझाने का काम जारी है।
पीएम मोदी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण चुनाव 1 अक्टूबर को है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। भेड़िए ने गुरुवार देर रात एक दस साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के गाल पर भेड़िए के नाखूनों के निशान है। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि बच्चे के चीखने पर परिजन दौड़ पड़े और भेड़िया भाग निकला। नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। वहीं मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बहराइच के हरबक्श पुरवा गांव में चलाए गए भेड़ियों के तलाशी अभियान का जायजा लिया। रेनू सिंह ने बताया, "भेड़ियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। हमने अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा है। 2 भेड़ियों को पकड़ना अभी बाकी है। हमने उस क्षेत्र का मानचित्रण किया है, जिसमें भेड़ियों ने बच्चों पर हमला किया है और उन्हें तीन सेक्टरों में विभाजित किया है...थर्मल ड्रोन का उपयोग करके हम भेड़ियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं..."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (6 सितंबर) से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान शाह भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और घोषणापत्र जारी करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।