अपडेटेड 15 April 2024 at 07:41 IST

हिंसा से पीछे हटें, हम चिंतित हैं...ईरान-इजरायल हमलों के बीच भारत की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनती नजर आ रही है। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद भारत की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Iran launched a swarm of explosive drones and fired missiles at Israel late on Saturday in its first ever direct attack on Israeli territory
ईरान ने ईजरायल पर दागे 200 ड्रोन-मिसाइल | Image: ANI

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनती नजर आ रही है। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद भारत की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत ने दोनों देशों से शांति और हिंसा से पीछे हटने का आह्वान किया है। बता दें, 13 अप्रैल की देर रात को ईरान ने इजरायल के ऊपर करीब 200 ड्रोन और मिसाइलें दागी है। हालांकि, इजरायल ने कहा है कि वो ईरान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।" विदेश मंत्रालय से इजरायल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कहा गया कि हम उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।' क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।

UN ने भी युद्ध स्थिति पर जताई चिंता

इजरायल के खिलाफ ईरान के हमलों पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा, “मैं मध्य पूर्व में उभरती स्थिति के बारे में गहराई से चिंतित हूं, जिसमें ईरान द्वारा इजरायल के खिलाफ ड्रोन और मिसाइलों का लॉन्च शामिल है। मैं दृढ़ता से क्षेत्र में तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान करता हूं। यह एक ऐसी स्थिति है जो बुद्धिमानी और विवेकपूर्ण निर्णय की मांग करता है, जिसमें जोखिमों और विस्तारित जोखिमों पर बहुत सावधानी से विचार किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि ईरानी अधिकारी अपने वचन का सम्मान करेंगे कि आज की उनकी कार्रवाई से मामले को समाप्त माना जा सकता है।”

इसे भी पढ़ें: ईरान के हमले के बाद राष्ट्रपति बाइडेन और PM नेतन्याहू की 25 मिनट तक फोन पर बातचीत, रणनीतियों पर हुई

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 08:53 IST