LIVE BLOG

अपडेटेड 9 March 2024 at 20:43 IST

वाराणसी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

India LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी के दौरे पर रहने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi in Varanasi
वाराणसी में पीएम मोदी | Image: X

9 March 2024 at 20:41 IST

वाराणसी में पीएम मोदी

पीएम मोदी शनिवार शाम काशी पहुंचे। इस दौरान शंख ध्वनि और ढोल नगाड़े के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में एक रोड शो भी किया। 


9 March 2024 at 13:51 IST

हमारी सरकार 1-1 दिन में साढ़े 5 लाख घर दे रही है: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज असम के मेरे साढ़े 5 लाख परिवारों का अपनें पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। एक राज्य में साढ़े 5 लाख अपनी पसंद के, अपनी मालिकी के पक्के घर में जा रहे हैं...कांग्रेस की सरकारों के समय लोग एक-एक घर के लिए तरसते थे वहीं हमारी सरकार 1-1 दिन में साढ़े 5 लाख घर दे रही है....मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना के तहत दिए गए ज्यादातर घर महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं। अब घर की मालकिन मेरी माताएं-बहनें बनी हैं।"


Advertisement

9 March 2024 at 13:46 IST

विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र: PM Modi

"विरासत भी-विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र रहा है। विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की डबल इंजन सरकार यहां के विकास के लिए भी उतनी ही तेजी से काम कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है।" जोरहाट, असम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


9 March 2024 at 13:44 IST

महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के जोरहाट में  महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया. 


Advertisement

9 March 2024 at 13:37 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
 


9 March 2024 at 13:20 IST

PM मोदी ने 125 फुट ऊंचे स्टैच्यू ऑफ वेलर का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है। 


9 March 2024 at 13:16 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने जोरहाट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने जोरहाट पहुंचे।


9 March 2024 at 11:52 IST

मैंने सात दशकों का काम एक ही दशक में पूरा कर लिया

कांग्रेस का INDI गठबंधन में परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। गाली देने वालों कान खोलकर सुन लो - अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर परिवार कह रहा है कि ये मोदी का परिवार है। आज़ादी से लेकर 2014 तक, पूर्वोत्तर में लगभग 10,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया था...हालांकि, पिछले 10 वर्षों में, पूर्वोत्तर में 6,000 किमी से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। मैंने सात दशकों का काम एक ही दशक में पूरा कर लिया
 


9 March 2024 at 11:52 IST

पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है

2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। आज इसका लोकार्पण हुआ है। 2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था।
आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहे हैं। मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।


9 March 2024 at 11:52 IST

हमने जो काम सिर्फ 5 साल में किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते

आजादी के बाद से लेकर 2014 तक पूर्वोत्तर में 10 हजार किमी नेशनल हाइवे बनाए गए थे। जबकि बीते 10 वर्षों में हो 6 हजार किमी से अधिक नेशनल हाइवे बनाए गए हैं। जितना काम 7 दशक में हुआ, उतना हमने 1 दशस में करीब करीब कर दिया है। पिछले 5 साल में हमने जो काम किया है, वह कांग्रेस से 4 गुना ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि हमने जो काम सिर्फ 5 साल में किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। क्या आपने 20 साल तक इंतजार किया होगा? नहीं। क्या आप नहीं चाहेंगे कि सब कुछ तीव्र गति से हो? हाँ। मोदी इसे तेजी से कर रहे हैं। 


9 March 2024 at 11:51 IST

कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी

भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है। अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी। कांग्रेस हमारे सीमा के गांवो को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी। कांग्रेस हमारी सीमा को, हमारी सीमा के गांवों को अविकसित रखकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी। अपनी ही सेना को कमजोर रखना, अपने ही लोगों को सुविधा और समृद्धि से वंचित रखना ही कांग्रेस के कार्य करने का तरीका है। यही उनकी नीति है, यही उनकी रीति है। कांग्रेस ने सीमावर्ती गांवों की उपेक्षा की थी और इसे अंतिम गांव बताया था। लेकिन मेरे लिए यह पहला गांव है और इसलिए हमने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम शुरू किया।


9 March 2024 at 11:51 IST

व्यापार और पर्यटन का पुल बनेगा

दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के व्यापार, पर्यटन और अन्य संबंधों में पूर्वोत्तर मजबूत कड़ी बनने जा रहा है। पूर्वोत्तर में विकास के लिए जो निवेश किया गया है, वह कांग्रेस द्वारा किये गये निवेश से चार गुना है। इसका मतलब यह है कि हमने जो काम किया, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। अष्टलक्ष्मी पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा दृष्टिकोण रही है। पूर्वोत्तर, दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के व्यापार और पर्यटन का पुल बनेगा।
 


9 March 2024 at 11:14 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें सेला सुरंग भी शामिल है जो तवांग को हर मौसम में संपर्क सेवा मुहैया कराएगी।


9 March 2024 at 10:38 IST

शरद पवार से निरंतर बातचीच चल रही है: संजय राउत

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...महाविकास अघाड़ी में कोई परेशानी नहीं है। मेरी कांग्रेस के नेता रमेश चिंतालय, बाला साहेब थोराट के साथ बातचीत हुई... शरद पवार से निरंतर बातचीच चल रही है


9 March 2024 at 10:37 IST

PM Modi जोरहाट में करेंगे जनसभा को संबोधित

असम दौरे का आज दूसरा दिन, PM Modi जोरहाट में करेंगे जनसभा को संबोधित


9 March 2024 at 08:24 IST

ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि समारोह

कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि का समारोह रखा गया जिसमें कई देशों के भक्तों ने भाग लिया। सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी समारोह में भाग लिया।

#WATCH तमिलनाडु: कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन में महा शिवरात्रि समारोह में विभिन्न देशों के भक्तों ने भाग लिया।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी समारोह में भाग लिया। pic.twitter.com/PJ4Rp6nOvk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024


9 March 2024 at 07:52 IST

काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM मोदी

पीएम मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। 


9 March 2024 at 07:46 IST

मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में हादसा

गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिर गया जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

#WATCH मोरबी, गुजरात: फायर ऑफिसर देवेन्द्र सिंह जाडेजा ने कहा, "हमें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिर गया है और कुछ लोग उसमें फंस गए हैं। तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है..." https://t.co/6K22cwvooo pic.twitter.com/dQ0fDAsKaA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024


9 March 2024 at 07:46 IST

4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी के दौरे पर रहेंगे। सुबह-सुबह वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। फिर वह अरुणाचल की राजधानी ईटानगर जाएंगे और वहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। आज उनका वाराणसी दौरा भी है।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 07:53 IST