Published 13:41 IST, October 2nd 2024
इजरायली जवाबी कार्रवाई की दहाड़ से सहमी दुनिया, भारत ने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी- सतर्क रहें...
India issues Travel Advisory: मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के बीच भारत ने अपनी नागरिकों के लिए ईरान को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
India issues Travel Advisory: मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के बीच भारत ने अपनी नागरिकों के लिए ईरान को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है और ईरान में रहने वालों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, 'हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वो सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।'
इजरायली के ऐलान के बाद एडवाइजरी जारी
ये एडवाइजरी ईरान की ओर से इजरायल में लगभग 180 से अधिक मिसाइलों को दागे जाने के एक दिन बाद आई है, जिससे मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध की आशंका पैदा हो गई है। वो इसलिए कि इजरायल ने भी ईरान को जवाबी कार्रवाई की धमकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए ईरान को कीमत चुकाने का संकल्प लिया। इजरायल और उसके प्रमुख सहयोगी अमेरिका ने ईरान की ओर से दागी गई अधिकांश मिसाइलों को रोकने में कामयाबी हासिल की और चेतावनी दी है कि वो जवाबी कार्रवाई करेंगे।
Updated 15:27 IST, October 2nd 2024