अपडेटेड 10 December 2024 at 08:41 IST
पश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘संतुलित’ दृष्टिकोण है: जयशंकर
Foreign Minister S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि पश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘‘संतुलित’’ दृष्टिकोण है।
- भारत
- 1 min read

Foreign Minister S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया में पिछले साल से जारी संघर्ष के प्रति भारत का दृष्टिकोण “संतुलित” है क्योंकि वह मुद्दों को उनकी सभी जटिलताओं के साथ देखता है और साथ ही ‘‘न्याय एवं समानता के प्रति मौलिक प्रतिबद्धता’’ रखता है।
जयशंकर (69) ने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान दोहराया कि भारत इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के लिए द्विराष्ट्र समाधान का समर्थन करता है।
जयशंकर ने कहा, ‘‘एक ऐसे देश के रूप में जो खुद आतंकवाद से बहुत प्रभावित है, हम आतंकवाद और लोगों को बंधक बनाए जाने का बहुत कड़ा विरोध करते हैं। उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जाना चाहिए।’’
मंत्री ने कहा कि हालांकि साथ ही यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी भी सरकार या सशस्त्र बल द्वारा किसी भी कार्रवाई के दौरान मानवीय कानून का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 December 2024 at 08:41 IST