sb.scorecardresearch

Published 21:25 IST, October 5th 2024

भारत भूटान को फिनटेक सहायता और बढ़ाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत भूटान को फिनटेक सहायता बढ़ाएगा, क्योंकि पड़ोसी देश में यूपीआई और रुपे कार्ड लोकप्रिय हो रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Finance Minister Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman | Image: PTI/file

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत भूटान को फिनटेक सहायता बढ़ाएगा, क्योंकि पड़ोसी देश में यूपीआई और रुपे कार्ड लोकप्रिय हो रहे हैं।

सीतारमण ने यहां अपने भूटानी समकक्ष ल्योनपो लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भूटान के राजा, शाही परिवार के सदस्यों और भूटान के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने विकास और समृद्धि के लिए स्थायी साझेदारी तथा साझा प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में भूटान के समर्थन को स्वीकार किया।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ''वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भूटान में भीम यूपीआई और रुपे कार्ड की व्यापक स्वीकृति का जिक्र किया तथा भारत और भूटान के बीच फिनटेक संपर्क को अधिक मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।''

दोरजी कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: संजौली मस्जिद पर कोर्ट का बड़ा फैसला, 3 मंजिलें अवैध घोषित; 2 महीने के अंदर गिराने के आदेश

Updated 21:25 IST, October 5th 2024