अपडेटेड 6 March 2024 at 10:27 IST
भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी केरल सरकार, 42 फिल्में होगीं स्ट्रीम; जानें डिटेल्स
भारत का पहला अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म CSpace लॉन्च होने जा रहा है। पहले चरण में 40 फिल्मों को स्ट्रिमिंग के लिए चुना गया है।
- भारत
- 2 min read

CSpace India's 1st OTT Platform Launch: केरल सरकार भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम CSpace है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सीस्पेस की लॉन्चिंग 7 मार्च को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर करेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के लिए पहले चरण में कुछ 42 फिल्मों को सेलेक्ट किया गया है।
मशहूर फिरल्म निर्देशक और केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) के अध्यक्ष शाजी एन वरूण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म पर किस तरह की फिल्में स्ट्रीम की जा रही है, इसका खास ध्यान रखा जाएगा। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए केरल की सरकार ये कदम उठाने जा रही है।
कंटेंट की क्वालिटी पर होगा खास ध्यान
फिल्मों और कंटेंट की क्वालिटी पर खास ध्यान दिया जाएगा। किस तरह की फिल्में ओटीटी पर दिखाई जा रही है, इसे तय करने के लिए केएसएफडीसी ने एक क्यूरेटर पैनल का गठन किया गया है। इस पैनल में 60 प्रतिष्ठित सांस्कृतिक लोग बेन्यामिन, ओवी उषा, संतोष सिवन, श्यामाप्रसाद, सनी जोसेफ और जियो बेबी एवं अन्य शामिल हैं।
किसी भी फिल्म को पहले क्यूरेटर से अप्रूवल दिया जाएगा। कंटेंट को सांस्कृतिक और इंफोटेनमेंट लेवल पर परखा जाएगा। जब कंटेंट को क्यूरेटर से अप्रूवल मिल जाएगी, फिर उसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फर्स्ट लेवल में 40 फिल्में स्ट्रीम की जाएगी, जिनमें 35 फीचर, 6 डॉक्यूमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म है। जिन फिल्मों ने राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कारों में पुरस्कार जीते या प्रमुख फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई हैं, उसका सेलेक्शन किया गया है। केरल सरकार कॉलेजों में फिल्म क्लबों को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है। इसे लेकर "निशिद्धो" और "बी32 टू 44" जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों का प्रीमीयर भी किया जाएगा।
Advertisement
कैसे करें डाउनलोड?
CSpace पे-पर-व्यू मॉडल पर काम करेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को फीचर फिल्में देखने के लिए 75 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं छोटे कंटेंट के लिए कम कीमत का भुगतान करना होगा। सीस्पेस 7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध होगा। वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने पुतिन को दिया चोट, रूस की अरबों की कीमत वाले वॉरशिप को किया तबाह
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 09:04 IST