अपडेटेड 27 January 2026 at 14:14 IST

India EU Trade Deal: ट्रंप टैरिफ पर तमाचा... EU के साथ PM मोदी ने कर ली दुनिया की सबसे बड़ी डील, अब भारत में ये चीजें होंगी सस्ती- LIST

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी , यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा की मौजूदगी में तीन महत्वपूर्ण दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

Follow : Google News Icon  
india eu free trade deal done cars, wine, beer, shoes, medicines may cheaper list of all thing whose price will down
ट्रंप टैरिफ पर तमाचा... EU के साथ PM मोदी ने कर ली दुनिया की सबसे बड़ी डील, अब भारत में ये चीजें होंगी सस्ती- LIST | Image: ANI

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच अबतक की सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हो गया है। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी , यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा की मौजूदगी में तीन महत्वपूर्ण दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

यह समझौता भारत और EU के रिश्तों को नई मजबूती देगा, जिसमें व्यापार, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। यह डील दोनों पक्षों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है। इसे 'मदर ऑफ ऑल डील्स' कहा गया है जिसके बाद कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि ये डील लागू हो जाने के बाद भारत में क्या-क्या चीजें सस्‍ती होंगी।

EU उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती

  • भारत-EU डील के तहत यूरोपीय संघ के केमिकल्स पर लगभग सभी उत्पादों के लिए टैरिफ खत्म किए जाएंगे।
  • ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर EU के 90% उत्पादों के लिए टैरिफ समाप्त होंगे।
  • EU की बीयर पर टैरिफ घटाकर 50% किया जाएगा।
  • EU की स्पिरिट्स पर टैरिफ घटाकर 40% किया जाएगा।
  • EU की वाइन पर टैरिफ 20–30% तक कम किया जाएगा।

EU की ये चीजें भारत में होंगी सस्ती

Advertisement
  • खाने-पीने की चीजें
  • ऑलिव ऑयल
  • मार्जरीन
  • वेजिटेबल ऑयल
  • गाड़ियां (Cars) (टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10% सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota)
  • मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट (90% मेडिकल प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म)
  • इलाज और जांच की मशीनें होंगी सस्ती
  • एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर (EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म)

कुल फायदा

  • EU का दावा- हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी। 2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद

अतिरिक्त फायदे

Advertisement
  • अगले 2 साल में EU देगा 50 करोड़ यूरो
  • भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद
  • ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा

27 तारीख को 27 देशों के साथ FTA- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 27 तारीख और ये ऐतिहासिक इसलिए भी है क्यों आज ही यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ समझौता कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत का इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये साझा समृद्धि का ब्लू प्रिंट है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरीटाइम, साइबर सिक्योरिटी और आतंकवाद को लेकर साथ मिलकर काम किया जाएगा। इंडो पैसिफिक में हमारा सहयोग बढ़ेगा. हमारी डिफेंस कंपनी साझा डेवलपमेंट के लिए ऑप्शन तलाश करेगी।

इसे भी पढ़ें- UP: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्‍तीफा देने वाले बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सस्‍पेंड, कमिश्नर करेंगे मामले की जांच
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 14:14 IST