अपडेटेड 12 November 2024 at 14:26 IST
EXCLUSIVE/ बजट के दौरान हलवा सेरेमनी में कितने SC-ST-OBC जाति के लोग- राहुल के बयान पर निर्मला गरजीं
India Economic Summit: निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे नीचे गिराने की कोशिश के अलावा राहुल गांधी उस मुद्दे के प्रति अन्याय कर रहे हैं, जिसका वो ढोंग कर रहे हैं।
- भारत
- 3 min read

Nirmala Sitharaman : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। इस साल बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी ने बजट से पहले आयोजित की गई हलवा सेरेमनी को लेकर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने इस सेरेमनी में मौजूद रहे अधिकारियों की जाति गिनाते हुए सरकार को घेरा था। फिलहाल रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में वित्त मंत्ती निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद के आरोपों पर पलटवार किया है।
निर्मला सीतारमण ने अपने बयान में कहा- 'मुझे नीचे गिराने की कोशिश के अलावा राहुल गांधी उस मुद्दे के प्रति अन्याय कर रहे हैं, जिसका वो ढोंग कर रहे हैं। हलवा समारोह के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी ने पूछा कि कितने एसटी, एससी और ओबीसी शामिल हैं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि उनके आस-पास के लोग, उनकी मदद करते हुए मुद्दों की गंभीरता को उनके की तरफ से उठाए जाने से पहले नहीं समझ रहे हैं।'
मेरी चिंता विपक्ष को लेकर है- सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने कहा 'कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को वक्फ बोर्ड के नाम पर किसानों की जमीन पर दावा करने में मदद की है, उसे देखिए। कांग्रेस पार्टी कहां है और भट्टा-परसौल कहां है, कर्नाटक के किसानों की बात करें तो राहुल गांधी कहां हैं? उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दे की गंभीरता क्षणिक है।'
निर्मला सीतारमण ने अपने जवाब में कहा- 'मेरी चिंता विपक्ष को लेकर है। मुझे ये कहते हुए दुख है। मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती, लेकिन भारत के विपक्ष को ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो संसद में खड़े होकर सरकार से सवाल कर सकें। मैं विपक्ष का ऐसा नेता चाहता हूं, जो सवाल पूछने के लिए बैठे। जैसे ही वो उठें, हम सभी को कहना चाहिए- 'हे भगवान, देखते हैं अब वो क्या पूछने वाला है।'
Advertisement
चीनी निवेश पर भी सीतारमण ने दिया जवाब
रिपब्लिक के इंडिया इकनोमिक समिट में, जब एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने राष्ट्रीय हित से ज्यादा चीनी निवेश को प्राथमिकता देने के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा, तो उन्होंने दृढ़ता से कहा कि भारत सरकार 'इस मामले (राष्ट्रीय हित) में कोई समझौता नहीं करेगी।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 14:21 IST