अपडेटेड 22 October 2025 at 12:56 IST

India-US Tariff Deal: US ट्रेड डील की आहट से भारतीय बाजारों में खुशी की लहर; कारोबारियों के लिए 'बड़ी राहत' के संकेत

India-US Tariff Deal: पिछले कई महीनों से भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बात चल रही है। फिलहाल, अमेरिका ने भारतीय उत्पादकों पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ की चर्चा हर तरफ है। इस बीच खबर आ रही है कि ट्रेड डील पर बहुत जल्द मुहर लग सकती है।

Follow : Google News Icon  
india america tariff deal underway could give big relief to indian markets
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

India-US Tariff Deal: भारत और अमेरिका को लेकर फिलहाल एक ही चीज चर्चा में है और वो है ट्रेड डील। दोनों देशों के बीच पिछले कई महीनों से ट्रेड डील की बात चल रही है, लेकिन अंतिम निर्णय अभी तक तय नहीं हुआ है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि दोनों देशों के बीच बहुत जल्द ट्रेड डील का करार हो सकता है।
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते मलेशिया में 'आसियान समिट' में मुलाकात हो सकती है। मुलाकात को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि अमेरिका की ओर से भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में से 15-16 प्रतिशत की राहत मिल सकती है। अब देखना होगा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप भारत को टैरिफ में छूट देते हैं। अगर छूट मिलती है, तो भारतीय कारोबारियों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है। आपको बता दें कि भारत अमेरिका को भारी संख्या में कई चीजों का निर्यात करता है।

पहले से है अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले से ही अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। पहले टैरिफ 25 प्रतिशत था, लेकिन रूस से तेल खरीदने को लेकर उसके गवारा नहीं लगा और बाद में अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ और लगा दिया। ऐसे में अगर ट्रंप टैरिफ में छूट देते हैं, तो भारतीय कारोबारियों के लिए एक्सपोर्ट्स के लिए कुछ हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है।

ट्रेड डील से इन कारोबारियों को मिल सकता है फायद

अगर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सहमति बनती है, तो भारत को कई क्षेत्रों में फायदा मिल सकता है। खबरों के अनुसार भारत अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, जेम्स और आभूषण, मशीनरी, रसायन, वस्त्र और ऑटोमोटिव पार्ट्स जैसी चीजों का सबसे अधिक संख्या में निर्यात करता है। ऐसे में इन फील्ड के कारोबारियों को राहत मिल सकती है।

निर्यात न होने से अमेरिका पर कितना असर?

अमेरिका का मौजूदा टैरिफ सिर्फ भारतीय अर्थव्यस्था को भी प्रभावित नहीं कर रहा है, बल्कि इसका असर अमेरिका पर भी पड़ रहा है। खबरों के अनुसार अगर भारत का निर्यात कम होता है, तो अमेरिका में कई चीजों की महंगाई बढ़ जाएगी। अमेरिका में दवा से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव पार्ट्स और जेम्स और आभूषण की चीजों के दम बढ़ सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दीप जलाकर मनाई दिवाली, PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त; फिर लगाई 'आग', कहा- अब भारत रूस से...

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 12:53 IST