अपडेटेड 8 May 2025 at 12:45 IST

'सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत', सर्वदलीय बैठक में PM मोदी का संदेश; विपक्ष के नेताओं को दी गई ऑपरेशन की जानकारी

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है।

Follow : Google News Icon  
All Party Meeting
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का संदेश पढ़ा गया. | Image: ANI

All Party Meeting: पहलगाम हमले का जवाब भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में दिया है। आगे भी पाकिस्तान इस तरह के कदम ना उठा पाए और स्थिति बनती भी है तो कैसे जवाब दिया, भारत इसकी भी पूरी प्लानिंग कर चुका है। सीमा पर भारी तनाव के बीच दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई है। इसमें विपक्ष के नेताओं को पाकिस्तान में आतंकवादियों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है।

दिल्ली में आयोजित ऑल पार्टी मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। विपक्षी दलों की ओर से भी लीडर सर्वदलीय बैठक में आए। कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग में पीएम मोदी का संदेश पढ़ा और उसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।

देश ने एक बड़ी कार्रवाई की है- किरेन रिजिजू

बैठक से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसके लिए सभी दलों को ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। किरेन रिजिजू ने एएनआई से कहा, 'हमारे देश ने एक बड़ी कार्रवाई की है। हमने ऑपरेशन सिंदूर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाईहै, जो हमारे सशस्त्र बलों की ओर से चलाया गया था। हमें सभी दलों को स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए, क्योंकि येसरकार की जिम्मेदारी है और पीएम ने हमें ऐसा करने का निर्देश दिया है। पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ है।'

ऑपरेशन सिंदूर सफल- मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादे पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में कोई भी विभाजित न हो और एकजुट रहे। उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र बलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है और सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है। पीएम मोदी के इरादे दुनिया को पहले ही पता चल चुके हैं। पीएम चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम विभाजित न हों। ये ऐसी स्थिति है जिसमें हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: विदेशी मीडिया के सामने खुली पोल; फैला रहा था झूठ, पाकिस्तान नहीं दे पाया सबूत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 12:03 IST