Published 13:51 IST, September 7th 2024
पालघर में मामला सुलझाने के लिए थाने बुलाए गए पति-पत्नी ने फिनाइल पिया, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को धन उधारी के मामले में थाने बुलाए गए पति-पत्नी ने फिनाइल पी लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को धन उधारी के मामले में थाने बुलाए गए पति-पत्नी ने फिनाइल पी लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मोहन गोले (54) ने सुभाष उटेकर नामक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे। सुभाषा ने कुछ हिस्सा चुका दिया था, लेकिन शेष राशि देने में कथित तौर पर टालमटोल कर रहा था।
उन्होंने कहा, “गोले ने उटेकर पर पैसे चुकाने के लिए दबाव डालना शुरू किया, जिसके बाद उसने शीर्ष पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इसके जवाब में गोले ने बुधवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हमने सुनवाई के लिए गोले, उसकी पत्नी और उटेकर को बुलाया। बैठक के दौरान, गोले दंपति ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की। दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
नायगांव थाने के निरीक्षक रमेश भामे ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Updated 13:51 IST, September 7th 2024