अपडेटेड 5 January 2025 at 22:48 IST
गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने काम की गुणवत्ता को लेकर अपने सहकर्मी की हत्या की
हरियाणा के गुरुग्राम में काम की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 26 वर्षीय सहकर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा के गुरुग्राम में काम की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 26 वर्षीय सहकर्मी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि असम निवासी आरोपी अर्जुन शवताल (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को सूचना मिली कि सेक्टर 53 स्थित हेलो गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और श्वान दस्ते तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार निवासी दलीप कुमार के रूप में हुई है। वह गेस्ट हाउस में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शवताल ने बताया कि उसकी कुमार से रंजिश थी क्योंकि वह काम की गुणवत्ता को लेकर उसे लगातार डांटता रहता था और धमकाता तथा पीटता भी था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि लगातार डांट-फटकार से नाराज होकर उसने रसोई से चाकू उठाया और कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 22:48 IST