अपडेटेड 10 June 2025 at 15:07 IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इमरान नामक युवक पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण करने और सोशल मीडिया पर धार्मिक उकसावे वाली पोस्ट डालने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इमरान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और स्टेटस पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा– "कुछ लोगों की उम्र जितनी नहीं, उतनी मेरी गर्लफ्रेंड रही हैं। दो साल में मैंने 23 गर्लफ्रेंड बनाई। मेरा टारगेट 50 था। सबकुछ सिर्फ इसलिए शुरू हुआ क्योंकि मेरे दोस्त ने कहा था कि मेरी किसी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो नहीं है।"
वीडियो में इमरान अलग-अलग लड़कियों के साथ दिखाई दे रहा है। कभी होटल में, कभी पार्क में, तो कभी गाड़ी में घूमते हुए। एक लड़की मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए भी नजर आ रही है। इन वीडियो को लेकर आरोप है कि वह लड़कियों को फंसाने के बाद उनके निजी पलों के वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
लड़कियों को प्यार के जाल में ऐसे फंसाता था इमरान
स्थानीय पुलिस के अनुसार, इमरान पेशे से ऑटो चालक है और छात्राओं को स्कूल-कोचिंग छोड़ने के बहाने उनसे दोस्ती करता था। वह अधिकतर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता और धीरे-धीरे उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। नजदीकियां बढ़ने के बाद वह आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस में दी गई जानकारी के अनुसार, इमरान खुद को हिंदू नाम से लड़कियों से मिलवाता था। दोस्ती और प्रेम संबंध बनाने के बाद जब वह लड़कियों का भरोसा जीत लेता, तो उनके साथ निजी पलों के वीडियो बनाता और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता।
सोशल मीडिया पर डाला उकसाने वाला वीडियो
इमरान ने हाल ही में बकरीद के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उसने कहा– "कुर्बानी होगी, खून भी नालियों में बहेगा। जिसे परेशानी हो, वह घर से बाहर न निकले। तुमने होली पर कहा था, अब हम कह रहे हैं। यही तो भाईचारा है।" वीडियो में सड़क पर बहता लाल पानी और एक महिला को मांस काटते दिखाया गया, जिसे जानबूझकर भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट किया गया बताया जा रहा है।
हिंदू संगठनों ने की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया केस
सोशल मीडिया पर इमरान के वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े धर्म जागरण संगठन और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता विष्णु चौहान ने एफआईआर में लिखा कि इमरान धर्म विशेष को नीचा दिखाने वाली और हिंदू बहन-बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली पोस्ट करता है। मथुरा पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि पूरा रैकेट सामने लाया जा सके।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 15:07 IST