अपडेटेड 2 April 2025 at 11:38 IST

Waqf: काले कपड़ों में संसद पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, वक्फ संशोधन पर आज आर-पार का दिन; NDA के पास बहुमत तो, विपक्ष का विरोध

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर संसद में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी इसके विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Waqf (Amendment) Bill
वक्फ (संशोधन) विधेयक | Image: ANI / Republic

Waqf Amendment Bill 2024 : वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर संसद में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी इसके विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। लोकसभा में आज इस विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा होगी, जबकि NDA के पास बहुमत होने से इसके पारित होने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन ने विधेयक के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलाई और कांग्रेस और सपा ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे। इस पर पहले चर्चा और फिर वोटिंग होगी। बिल पेश होने के बाद चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया गया है। इससे पहले आइए जानते हैं कि वक्फ बिल पर सरकार को किसका साथ मिलने जा रहा है और कौन इसके विरोध में है?

मुसलमानों को कोई खतरा नहीं- मौलाना शहाबुद्दीन

वहीं दूसरी ओर, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना है कि वक्फ बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाए कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग और सियासी जमातों के लोग सबको डरा रहे हैं और अफवाहें फैला रहे हैं। मौलाना ने कहा मैं मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं ना उनकी ना मस्जिद छिनेगी, ना दरगाहें छिनेंगी, ना खानकाहे और न कब्रिस्तान। कुछ भी छिनने वाला नहीं है। ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है, इस पर कान ना धरें।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा वक्फ संशोधन बिल से जो कमजोर लाचार यतीम और वेवा मुसलमान हैं, उससे होने वाली आमदनी इन तमाम लोगों में खर्च की जाएगी और इससे उनकी तरक्की और विकास होगा। इसकी आमदनी से मस्जिद कॉलेज मदरसे खुलेंगे, उनका रखरखाव होगा और यतीम बच्चे पढ़ाए जाएंगे। 

Advertisement

बिल को लेकर सरकार के साथ कौन कौन ? 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरा NDA एकजुट है। चंद्रबाबू नायडू के बाद नीतीश कुमार की JDU भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार के साथ आ गई है। जीतन राम मांझी की हिन्‍दुस्‍तानी आवाम पार्टी (HAM) एनडीए की सहयोगी पार्टी है। मांझी ने भी इस बिल पर साथ आने के संकेत दे दिए। NDA में शामिल अन्य पार्टियों ने भी समर्थन का ऐलान किया है।

वहीं बात विरोध की करें तो वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष भी एक साथ हैं। कांग्रेस, समाजवाद पार्टी, RJD, TMC, DMK, AIMIM समेत तमाम विपक्षी पार्टियों इस बिल के खिलाफ हैं।

किसके पास कितना स्पोर्ट ?

542 सदस्यों वाली लोकसभा में BJP के 240 सांसद हैं। वहीं NDA के सदस्यों की लोकसभा में संख्या देखें तो वो 293 है। वहीं, विपक्षी INDI ब्लॉक के पास लोकसभा में 233 सांसद हैं। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। कई निर्दलीय सांसद भी हैं, जो किसी गठबंधन के साथ खुलकर नहीं है। वैसे बिल को पास कराने के लिए समर्थन में 272 वोटों की जरूरत होगी। ऐसे में सरकार मानकर चल रही है कि लोकसभा में बिल पारित कराने में कोई समस्या नहीं आने वाली है।

बात राज्यसभा की करें तो उच्च सदन में सदस्यों की कुल संख्या 236 है। BJP के पास कुल 98 सदस्य है। वहीं, NDA के कुल सदस्यों की संख्या पहुंचकर 115 पहुंच जाती है। मनोनीत 6 सदस्यों को जोड़ दिया जाए तो ये नंबर 121 तक पहुंच जाएगा। राज्यसभा में कांग्रेस के 27 सदस्य और INDI गठबंधन में कुल 85 सदस्य हैं। राज्यसभा में बिल को पास कराने के लिए बहुमत का आंकड़ा 119 है। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि राज्यसभा में भी बिल पास हो जाएगा। 

Advertisement

हम चर्चा करना चाहते हैं- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिल पर चर्चा के लिए समय बढ़ाया जाना चाहिए, तो समय बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अगर वे (विपक्ष) कोई बहाना बनाकर चर्चा में भाग नहीं लेना चाहते हैं, तो मैं इसे रोक नहीं सकता। हम चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है और देश सुनना चाहता है कि संशोधन विधेयक पर किस राजनीतिक दल का क्या रुख है। यह बात हजारों साल तक दर्ज रहेगी, यह बात रिकॉर्ड में रहेगी कि किसने संशोधन विधेयक का विरोध किया और किसने समर्थन किया। 2 अप्रैल को प्रश्नकाल के तुरंत बाद मैं संशोधन विधेयक को विचार और पारित करने के लिए पेश करना चाहता हूं, उसके बाद हम 8 घंटे की चर्चा के लिए सहमत हुए हैं। बता दें कि ये बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : वक्फ बिल पेश करने के लिए तैयार सरकार, किसका मिलेगा साथ कौन करेगा विरोध?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 11:38 IST