अपडेटेड 4 May 2025 at 14:04 IST

BREAKING: पाकिस्तान पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, इमरान खान, बिलावल भुट्टो का X अकाउंट भारत में बैन

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर गाज गिरी है। दोनों का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Imran Khan and Bilawal Bhutto X account banned in India
Imran Khan and Bilawal Bhutto X account banned in India | Image: X/ANI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर एक्शन जारी है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर गाज गिरी है। दोनों का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले का बाद भारत और पाकिस्तान की बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत की ओर से पाकिस्तान पर चौतरफा हमला जारी है। पाकिस्तान यूट्यूब चैनल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पाकिस्तानी वेबसाइट पर बैन लगाने के बाद भारत ने एक और डिजिटल स्ट्राइक किया है। इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने अब पाकिस्तान के दो और राजनेताओं का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है।

इमरान खान और  बिलावल भुट्टो का 'X' अकाउंट बैन

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान के  'X' अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है।


इन हस्तियों के भी अकाउंट भारत में बैन 

बता दें कि इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान की कई नामी हस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। हनिया आमिर, माहिरा खान सहित कई पाकिस्तानी अभिनेताओं का इंस्टाग्राम, फेसबुक, X और यूट्यूब को भारत में बैन किया गया है। पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘एक्स’ अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Advertisement

भारत के खिलाफ जहर उगलने पर एक्शन

गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद भारत ने पाकिस्तान के करीब 16 यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यह कार्रवाई की गई थीय़  इधर बड़ों नेताओं के खिलाफ डिजिटल एक्शन भी जारी है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया था।  ख्वाजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा था। यहां तक की भारत पर परमाणु हमले तक की धमकी दे डाली थी।


वहीं, 4 मई को भारत ने इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट को भारत में बैन कर दिया। बिलावल भी बीते दिनों भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहे थे। भारत धमकी देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा था, सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंग हुई तो मैं भाग जाऊंगा...भारत से डरा पाक सांसद, बता दिया सच- VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 12:25 IST