अपडेटेड 5 May 2024 at 14:22 IST
अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को ASI ने रोकने का किया इशारा तो चढ़ा दी गाड़ी, मौत; दो अरेस्ट
वारेंटी तामील करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचल दिया ,जिससे इस घटना में एक ASI की मौके पर ही मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read

(सत्यविजय सिंह)
शहड़ोल में रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से बाज नही आ रहे है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जंहा वारेंटी तामील करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचल दिया ,जिससे इस घटना में एक ASI की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी मौका देख कर वहां से बच निकले इस इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पिता पुत्र के खिलाफ ममलक दर्ज कर लिया है। वही आरोपी चालक व रेत माफिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस घटना का मुख्य मास्टर माइंड रेत माफिया फरार है ,जिसकी पुलिस तलास कर रही, वही फरार आरोपी के ऊपर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। इसी तरह रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवारी को भी रेत माफियाओं ने कुचल कर हत्या कर दी थी।
ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी अपने साथी ASI गया प्रसाद कन्नौजी व आरक्षक संजय दुबे के साथ देर रात फरार वारेंटी पकड़ने के लिए गए थे ,जंहा संमधिन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल को ASI महेंद्र बागरी ने रोका और पूछ ताछ कर ही रहे थे कि चालक ने तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उनको कुचलते हुए निकल गया ,जिससे ASI महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, इस दौरान ASI गया प्रसाद कन्नौजे तत्काल ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया, इस पूरे मामले में ब्यौहारी पुलिस ने ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह व माफिया पिता सुरेंद्र सिह के खिलाफ धारा 302,379,414,34 ,4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 201,47 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह को गिरफ्तार क लिया है, जबकि रेत माफिया मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिह फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है वही ADG ने फरार आरोपी के खिलाफ 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। इस घटना क्रम का मास्टर माइंड रेत माफिया सुरेंद्र सिह के खिलाफ पूर्व में अवैध रेत चोरी के खिलाफ पूर्व में कई मामले कायम है।
बता दें, रेत उत्खनन की कार्यवाही करने गए अधिकरियो को ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या करने का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि हाल में ही इसी तरह रेत का उत्खनन रोकने गके पटवारी पर रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी ,तो वही दो दिन पहले अवैध रेत की कार्यवाही कर रेटबका ट्रेक्टर जप्त कर ले कर जा रहे अवैध रेत से लदे ट्रेक्टर को खनिज विभाग के अमले के कब्जे से माफियाओ ने रेत की गाड़ी छुड़ाकर भाग गए थे, जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। वहीं इस पुरे इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ASI व आरक्षक ने आंखों देखा हाल बताया तो वही म्रतक ASI के परिजनों ने भी अपनी आपबीती बताई। शहडोल में रेत माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब कार्यवाही करने गए पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकरियों पर हत्या करने से बाज नही आ रहे बल्कि इस तरह की घटनाओं का लगातार पुनरावृति हो रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 12:11 IST