Updated April 27th, 2024 at 23:37 IST

गुजरात और राजस्थान में मादक पदार्थ बनाने वाली अवैध इकाइयों का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

राजस्थान और गुजरात में मादक पदार्थ बनाने की तीन अवैध इकाइयों का भंडाफोड़ कर 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।

Illegal drug | Image:X- प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को राजस्थान और गुजरात में मादक पदार्थ बनाने की तीन अवैध इकाइयों का भंडाफोड़ कर 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।

स्वापक नियंत्रण ब्यरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक (संचालन) ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि मादक पदार्थ बनाने वाली इन अवैध इकाइयों में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए दोनों एजेंसियों द्वारा लगभग तीन महीने की गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी के बाद प्रयोगशालाओं का पता लगाया गया।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल और जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधी नगर में स्थित तीन इकाइयों से कुल 149 किलोग्राम 'मेफेड्रोन' या 'म्याऊं म्याऊं' (पाउडर और तरल दोनों रूप में) एवं 50 किलोग्राम 'एफेड्रिन' और 200 लीटर 'एसीटोन' बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एजेंसियों की टीमें गुजरात के अमरेली जिले में भी इसी तरह की इकाइयों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मादक पदार्थ बनाने वाली इन अवैध इकाइयों के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें :'अपना धर्म कभी बदलने नहीं देना, कोई कोशिश करे तो उसकी गर्दन काट देना'

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 23:37 IST

Whatsapp logo