अपडेटेड 24 March 2024 at 12:47 IST

IIT गुवाहाटी का छात्र था लापता, एक ईमेल से मिली 'टिप' और केस सॉल्व;ISIS में शामिल होने का था प्लान

छात्र को हिरासत में लेने से 4 दिन पहले ही ‘ISIS इंडिया’ प्रमुख फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर अरेस्ट किया गया।

Follow : Google News Icon  
assam police nabs iit student set to join isis
असम के डीजीपी जीपी सिंह | Image: pti

IIT Guwahati ISIS Connection: आईएसआईएस आतंकवादी समूह में कथित रूप से शामिल होने जा रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गुवाहाटी (आईआईटी-जी) के एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

छात्र को शनिवार शाम गुवाहाटी के पास हाजो इलाके से पकड़ा गया।छात्र को हिरासत में लिए जाने से चार दिन पहले ही ‘आईएसआईएस इंडिया’ के प्रमुख हारिस फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, ‘‘एक ईमेल प्राप्त होने के बाद हमने सामग्री की प्रामाणिकता की पुष्टि की और जांच शुरू की।’’

यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है।

Advertisement

पाठक ने बताया कि आईआईटी-गुवाहाटी के प्राधिकारियों से तुरंत संपर्क किया गया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि उक्त छात्र दोपहर से ‘‘लापता’’ है और उसका मोबाइल फोन भी बंद था।

उन्होंने बताया कि वह चौथे वर्ष का छात्र है और दिल्ली के ओखला का रहने वाला है।एएसपी ने बताया कि उसकी तलाश शुरू की गई और स्थानीय लोगों की मदद से शनिवार शाम को गुवाहाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से उसे पकड़ लिया गया।

Advertisement

पाठक ने कहा, ‘‘प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया है। हम ईमेल के मकसद की पुष्टि कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि उसके छात्रावास के कमरे में ‘‘कथित तौर पर आईएसआईएस के झंडे जैसा’’ एक काला झंडा मिला और इसे प्रतिबंधित संगठनों से निपटने वाली विशेष एजेंसियों को सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है।

पाठक ने कहा, ‘‘हम जब्त किए गए सामान की जांच कर रहे हैं। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम ईमेल भेजने के इरादे की जांच कर रहे हैं। छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी और कुछ नहीं बता सकते।’’

ये भी पढ़ें- Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह कांपी धरती, 6.9 तीव्रता का आया भूकंप
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 24 March 2024 at 12:47 IST