अपडेटेड 24 September 2021 at 17:59 IST

IGNOU 2021 Registration: इग्नू में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, यहां जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

IGNOU 2021 Registration: इग्नू में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, यहां जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Follow : Google News Icon  
IGNOU 2021 Registration
IGNOU 2021 Registration | Image: self

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने शुक्रवार ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी बढ़ा दी है। अब जो भी इच्छुक उम्मीदवार इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं वो 28 सितंबर  2021 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि  पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 अगस्त थी, जिसे बाद में 15 और 23 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। अब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख  28 सितंबर कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! Indian Railways टिकट के साथ देता है कई सुविधाएं, यहां जानें सभी फायदें

उम्मीदवार जो ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट-ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ODL कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र पोर्टल ignou.samarth.edu.in के माध्यम से लॉगिन कर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन  (IGNOU July 2021 re-registration: How to re-register online)

  1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  www.ignou.ac.in पर जाएं
  2. मुख्य पृष्ठ पर जाएं और ऊपर सूचीबद्ध लिंक पर क्लिक करें
  3. एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी जरूरी जानकारी भर लें 
  4. सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र /एप्लिकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें 
  5. आवेदन पत्र को पूरा करें और आवेदन शुल्क जमा करें
  6. सबमिट पर क्लिक करें
  7. अब भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास संभाल कर रख लें 

इग्नू रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें  (Personal details required for IGNOU Registration 2021)

  • Marital status  (मैरिटल स्टेटस/वैवाहिक स्थिति )
  • Alternate email address  (वैकल्पिक ईमेल )
  • Guardian’s relation  (गार्जियन रिलेशन )
  • Category  (श्रेणी)
  • Mobile number  (मोबाइल नंबर)
  • Scholarship details  (Scholarship details)
  • Religion  (धर्म)

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents Required for registration 

  • स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम)
  • स्कैन किए गए सिग्नेचर  (100 केबी से कम)
  • आयु प्रमाण की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम)
  • शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम)
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की कॉपी  की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) (200 केबी से कम)
  • एससी/एसटी/ओबीसी जाति प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
  • गरीबी रेखा से नीचे  होने पर बीपीएल प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट 

  1. Admission Portal for ODL Programmes: https://ignouadmission.samarth.edu.in
  2. Online Programmes: https://ignouiop.samarth.edu.in
  3. Re-Registration:https: //ignou.samarth.edu.in

इसे भी पढ़ें- लेह-लद्दाख घूमने जाने वालों को IRCTC दे रहा है गजब का ऑफर, यहां जानें पैकेज की सभी जानकारी

Advertisement

Published By : Vineeta Mandal

पब्लिश्ड 24 September 2021 at 17:59 IST